How to Diversify Investment Portfolio in Hindi?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 आज के समय में बहुत अलग-अलग विकल्पों से Financial market में निवेश कर सकते हैं। एक तरह से सिर्फ म्यूचुअल फंड तक सीमित होने के बजाय, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम, स्टॉक, बॉन्ड और पसंदीदा शेयर में निवेश करने का विकल्प आपके पास है।

तो आपको हमेशा अलग अलग instrument मे निवेश करना चाहिए जिससे आपको रिस्क भी कम हो और रिटर्न भी ज्यादा मिले।

Investment Portfolio को Diversify कैसे करे?

कोई भी इंसान अगर starting मे investment start करते है तो हमे बहुत ज्यादा confusion रहता है की कहा पैसे लगाए जाए और कितने लगाय जाए और कब निकले जाए… तो आप नीचे के ऑप्शन देख सकते है जिससे आपका portfolio Diversify भी हो जाएगा और आपका सारा पैसा डूब भी नही जाएगा

Money Investment Ideas In Hindi – इन तरीको से करे Money Invest

1. US Stock में निवेश करें  

हाल के दिनों में कई लोग भारतीयों के बीच US Market में निवेश करना काफी लोकप्रिय हो गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये निवेश आपको भारतीय शेयरों से आगे बढ़ने के लिए अपनी होल्डिंग्स में विविधता लाने की अनुमति देते हैं और आपके पोर्टफोलियो के सामने आने वाले समग्र जोखिमों को कम करने में मदद करते हैं।

US Stock मे कैसे Invest करे? US Stock Market Hindi में


2. एक विविध पोर्टफोलियो बनाएं  

अगर आपको लगता है कि आपके पास निवेश निर्णय लेने के लिए skill नहीं है और आप शेयरों की पसंदगी अच्छी तरह से नहीं कर सकते हैं, तो आप एक ऐसे App का उपयोग कर सकते हैं जो आपके लिए share पसंद करने में मदद करता है।

जैसे की small case application है जिससे आपको ज्यादा चिंता करनी की बात नही है और आपके अच्छे share आएगे और निकालने का सही टाइम भी बताएगे।

Small Case क्या है, कैसे करे Investment? | Small Case In Hindi?

3. स्टॉक्स के थीमैटिक बास्केट का लाभ उठाएं

यदि आप हमेशा थीमैटिक बास्केट में निवेश करने की आशा रखते हैं, तो Small case के साथ कर सकते है। यह आधुनिक निवेश उत्पाद निवेशकों को सस्ती कीमत पर अपना कम जोखिम वाला अलग अलग पोर्टफोलियो बनाने में सक्षम बनाता है जिससे वे अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

4. अलग अलग sector के share मे निवेश करे:

किसी भी देश मे बहुत सारी company होती है और अलग अलग sector की होती है जैसे की FMCG, Pharma, IT, Auto, Finance वगेरह तो आपको सारे पैसे एक sector मे नही लगाने है आप अलग अलग sector के थोड़े थोड़े share रख सकते है जिससे अगर कोई एक sector down हो तो दूसरे मे से रिटर्न आता रहे।

nifty 50 companies list

5. अलग अलग instrument मे पैसे लगाए::

हमारे इंडिया मे बहुत सारे तरीके है पाईउसे invest करने के तो आप bond मे share मे mutual fund, पी2पी landing मे, बहुत सारी जगह निवेश कर सकते है जिससे आपको रिस्क कम हो और आपकी income start रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *