Nifty-50 Companies list with weights-2023। Nifty 50 क्या हैं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप भी Share market मे Investment करते है? अगर हा तो आपको Basic तो सारा कुछ पता होगा और Nifty के बारे मे जरूर सुना होगा। और बहुत लोगो का ये भी कहना होना है की Nifty की कंपनी मे invest करना चाहिए जिससे Risk भी कम हो और Return भी अच्छा आए तो आज हम Nifty के बारे मे ही बात करने वाले है।

आज मे आपको Nifty 50 के कंपनी के बारे मे बताने वाली हु की Nifty 50 मे कोनसी कंपनीया आती है और कितना Weights है। और साथ ही कुछ ऐसे Index Fund (nifty 50 Index Fund) भी बताने वाली हु जिससे आप Invest कर सकते है।

Nifty क्या है? (what is Nifty in hindi)

Nifty Stock exchange का Index है। अब अगर आप पहली बार ये सुन रहे है तो आपको Stock exchange, Index कुछ समज नही आएगा तो मे बता देती हु की ये सब क्या है?

Stock exchange:- Stock Exchange यानि की वो जगह जहा कंपनी अपने आपको List करती है IPO/FPO के जरिये। और उस कंपनी के share की Trading होती है वो Stock Exchange है।

India के दो Stock Exchange है

  1. BSE
  2. NSE

BSE यानि Bombay Stock Exchange और NSE यानि national Stock Exchange।

अगर किसी कंपनी को Fund की जरूरत होती है तो public से लेने के लिए IPO/FPO लाती है उसको Fund लेने के लिए NSE या BSE मे list होना होता है फिर लोग उस कंपनी मे Apply करके share लेते है।

तो Stock Exchange एक ऐसा platform है जहा लेने वाले और खरीदने वाले को मिलता है। जहा Stock की trading होती है।

Share market में Index क्या है? (What is Index?)

India के जो Stock exchange है उसके अपने अपने Index है Sensex और Nifty। BSE का Index Sensex है और NSE का Index Nifty है।

Index यानि की वो जो कंपनी लिस्ट है उसकी जो Top कंपनी है उसका performance बताता है। की Market कैसा perform कर रहा है। हम Index देख के Market का अंदाजा लगा सकते है की market अच्छा चल रहा है या खराब यानि की Down है up या जिसको Share market मे Bearish और Bullish market कहजता है। आगे हमने बहुत सारे Article लिखे है आप वह से सब कुछ जन सकते है उसमे Use full trading word वाला जरूर देखना बहुत ही काम का है।

अब बात करते है Nifty की। Nifty को Nifty 50 भी कहा जाता है और Nifty NSE मे जो list कंपनी है उसमे से top 50 कंपनी को track करता है और ये सारे अलग अलग Sector की कंपनी है जो Market size के हिसाब से नंबर मिलता है की पहली कोनसी है दूसरी कोनसी ऐसे 50 तक अलग अलग number देए जाते है। और Overall performance बताता है की Economy कैसी चल रही है। जिससे हम बाकी share market की कंपनी का भी अंदाजा लगा सकते है।

अब जानते है की 2022 की Nifty 50 मे कोनसी कोनसी कंपनी है और कोनसे कोनसे नंबर पे।

list of Nifty 50 company by Weights 2023

No NameIndustryWeight
1.Reliance Industries Ltd.Energy – Oil & Gas10.56%
2.HDFC Bank Ltd.Banking8.87%
3.Infosys Ltd.Information Technology8.62%
5.ICICI Bank Ltd.Banking6.72%
4.Housing Development Finance Corporation Ltd.Financial Services6.55%
6.Tata Consultancy Services Ltd.Information Technology4.96%
7.Kotak Mahindra Bank Ltd.Banking3.91%
10.Larsen & Toubro Ltd.Construction2.89%
8.Hindustan Unilever Ltd.Consumer Goods2.81%
11.ITC Ltd.Consumer Goods2.63%
13.Bajaj Finance Ltd.Financial Services2.52%
12.State Bank of IndiaBanking2.40%
14.Bharti Airtel Ltd.Telecommunication2.33%
9.AXIS Bank Ltd.Banking2.29%
14.Asian Paints Ltd.Consumer Goods1.92%
16.HCL Technologies Ltd.Information Technology1.68%
23.Bajaj Finserv Ltd.Financial Services1.41%
24.Titan Company Ltd.Consumer Goods1.35%
25.Tech Mahindra Ltd.Information Technology1.30%
17.Maruti Suzuki India Ltd.Automobile1.28%
19.Wipro Ltd.Information Technology1.28%
20.UltraTech Cement Ltd.Cement1.17%
18.Tata Steel Ltd.Metals1.14%
30.Tata Motors Ltd.Automobile1.12%
22.Sun Pharmaceutical Industries Ltd.Pharmaceuticals1.10%
21.Mahindra & Mahindra Ltd.Automobile1.09%
31.Power Grid Corporation of India Ltd.Energy – Power0.96%
28.Nestle India Ltd.Consumer Goods0.93%
32.Grasim Industries Ltd.Cement0.86%
33.HDFC Life Insurance Co. Ltd.Insurance0.86%
34.Divi’s Laboratories Ltd.Pharmaceuticals0.84%
36.Hindalco Industries Ltd.Metals0.82%
26.JSW Steel Ltd.Metals0.82%
35.NTPC Ltd.Energy – Power0.82%
27.Dr. Reddy’s Laboratories Ltd.Pharmaceuticals0.77%
29.IndusInd Bank Ltd.Banking0.72%
44.Oil & Natural Gas Corporation Ltd.Energy – Oil & Gas0.70%
41.SBI Life Insurance Co.Insurance0.69%
38.Adani Port and Special Economic ZoneInfrastructure0.68%
39.Cipla Ltd.Pharmaceuticals0.67%
40.Tata Consumer products Ltd.Consumer Goods0.63%
37.Bajaj Auto Ltd.Automobile0.57%
45.Britannia Industries Ltd.Consumer Goods0.57%
42.UPL Ltd.Chemicals0.51%
43.Bharat Petroleum Corp. Ltd.Energy – Oil & Gas0.48%
48.Shree Cement Ltd.Cement0.47%
47.Eicher Motors Ltd.Automobile0.45%
49.Coal India Ltd.Mining0.43%
46.Hero MotoCorp Ltd.Automobile0.43%
50.Indian Oil Corporation Ltd.Energy – Oil & Gas0.41%

ये है Nifty 50 कंपनी की लिस्ट जो नंबर के हिसाब से यानि की पहले नंबर पे कोनसी कंपनी है ददूसरे नंबर पे कोनसी।

Nifty और Sexsex overall बढ़ता ही आया है यानि की अगर आप long term के लिए Share market मे Invest करेगे अच्छे stock मे आपको बहुत ही ज्यादा फाइदा होगा। Nifty 50 कंपनी की लिस्ट change होती रहती है जैसे जैसे कंपनी perform करती है।

अगर आल Nifty 50 मे Invest करते है तो अगर सारा कुछ सही रहा कोई महामारी या कोई Disaster नही आया तो 12-13% से ज्यादा का Yearly Return तो मिल ही जाता है।

हा share market मे कुछ share ऐसे होते है जो जल्दी से उपर हो जाते है 2-3 गुना बड़ जाते है जिसको Multi bagger share बोला जाता है लेकिन ये बहुत रिसकी है और share market का आप अंदाजा नही लगा सकते की कब क्या हो जाए। कभी एकदम से सारे Down भी चले जाते है अगर कोई news आई है तो।

Share market मे अगर किसी कंपनी कि अच्छी news आती है तो वो share बहुत ज्यादा up होगा और बुरी News आई तो इतना ज्यादा Down जाएगा की बहुत सारा Loss हो जाए।

अगर आप Long term के लिए Invest करते है तो आपको फाइदा ही होगा बस आपको ज्यादा Emotional नही होना है और market टूट रहा है तो share loss मे बेचने नही है क्यूकी फिर से market up होगा ही।

Index Fund क्या है? (What is Index fund?)

अगर आपको Share market जितना Return चाहिए लेकिन Directly Share मे invest नही करना तो आप Mutual fund से Invest कर सकते है। लेकिन Mutual Fund मे खर्चा ज्यादा होता है और overall Index से कम Return मिलता है तो आप Index fund मे Invest कर सकते है।

Index Fund एक तरीके का Mutual fund जेसा है लेकिन Index fund मे किसी एक index को follow करके ज्यादा सोचे समजे या Analysis किए बिना Top की कंपनी मे Invest किया जाता है उसके Weights के according।

India मे Index fund बहुत सारे है जैसे की Nifty 50- Sensex- bank Nifty, Nifty Next 50 ऐसे बहुत सारे Type के fund है जो अलग अलग Asset management company (AMC) निकलती है आप उसमे Invest कर सकते है।

Asset Management कंपनी यानि की हमारा पैसा अलग अलग जगह Invest करती है जैसे की ICICI mutual fund, Axis fund, HDFC, motilal oswal, parag parikh ऐसे बहुत सारी कंपनी है। जो बीच का कम करके हमारा पैसा और अपनी expertise से Investment करती है हमारा पैसा लेके कुछ nominal changes लेती है बस।

Index fund मे ज्यादा कुछ करना नही होता बस Index की कंपनी मे Invest करना होता है तो charges कम लगता है।

Nifty-50 Index Fund

Nifty-50 Index Fund मे Nifty की सारी 50 कंपनी के Weights के हिसाब से Investment किया जाता है। long term के लिए Nifty Index fund ज्यादा फायदाकारक है आपको अच्छ return मिलेगा। अगर आपको ज्यादा कुछ share market मे समज नही आता हो share market मे Invest करने का ये अच्छा fund है।

Index Fund मे कितने रूपय से start कर सकते है। (How much money do you need to invest in an index fund?)

बहुत सरे fund ऐसे है की आप 100 रूपय भी invest कर सकते है। जिसमे आपको unit मिलेगे। अगर आप Bearish market के वक़्त पे Invest करेगे तो  ज्यादा यूनिट मिलेगे Bull market मे कम मिलेगे। लेकिन SIP करते है तो Average हो जाता है।

Index Fund मे कैसे Invest कर सकते है? (How to Invest in Nifty Index Fund?)

Index fund मे आप जिस Application का use करते है वह से Direct invest कर सकते है। जैसे की Upstox, Angel one, Groww ये सारे Discount Broker है आप Free मे यहा पे Account open करा सकते है। आपको नीचे लिंक मिल जाएगे आप वह से Open करा सकते है।

कैसे चुने अच्छा Index Fund? How to find Best Index Fund

आपको अगर mutual fund मे invest करना है या Index fund मे कुछ basic सी चीजे है जो ध्यान रखनी है की Exit load 0-2% ही होना चाहिए और Expense ratio भी 0-2% के बीच ही होना चाहिए जितना कम Expense ratio और Exit load होगा उतना ज्यादा अच्छा रहेगा।

अगर आप कोई Fund मे पैसे निकलते है तो Expense ratio और Exit load की वजह से पैसा कम आता है।

Best Nifty 50 Index Fund

  • UTI Nifty Index Fund
  • ICICI Prudential Nifty Fund

ये दो Index Fund हमारे हिसाब से सही है आप अपना कोई देख सकते है लेकिन ध्यान रहे की कम से कम exit load और expenses ratio हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *