उत्तराखंड की नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना

उत्तराखंड की नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना: जल्दी उठाये लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तराखंड सरकार के द्वारा संचालित नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना को वर्ष 2017 से शुरू किया गया था. यह योजना गरीब वर्ग की बालिकाओं के लिए हैं.

इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछडी़ बालिकाओं को लाभान्वित करनें के उद्देश्य से किया गया था. इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को 50,000 रूपये की धनराशि देनें तक का प्रावधान हैं.

इस योजना के तहत ही बालिका के जन्म पर सरकार द्वारा बालिका के लालन-पालन हेतु 11,000 रूपये धनराशि दी जाती हैं. जब बालिका बडी़ होकर 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करती हैं

तो उसके बैंक अकाउंट में आगे की पढा़ई जारी रखने के लिए 51,000 रूपये तक की राशि को भेज दिया जाता हैं.

In This Post

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड का लक्ष्य क्या हैं?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाना हैं बालिकाओं को शिक्षित करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही. इस योजना की शुरूआत हुई थी

सरकार द्वारा 12 वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु बालिकाओं को 51,000 रूपये तक की राशि उपलब्ध करवाये जाने का प्रावधान हैं.

योजना का नामनंदा गौरा देवी कन्या धन योजना
योजना शुरू की गयीउत्तराखंड सररकार द्वारा
उद्देश्यउच्च शिक्षा हेतु आर्थिक मदद
लाभार्थीबालिकाएं
ऑफिसियल वेबसाइटescholarship.uk.gov.in

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड के लिए आवेदन

इस योजना के लिए आवेदन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट escholarship.uk.gov.in पर जाकर किया जा सकता हैं.

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड के फायदें

  1. इस योजना से बालिका वर्ग को बहुत लाभ मिला हैं.
  2. इस योजना से उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध करवायी जाती हैं.
  3. गरीबी रेखा से नीचे वाली सभी बालिकाएं अब अपनी पढा़ई जारी रख सकती हैं.
  4. इस योजना के तहत 50,000 तक की धनराशि उपलब्ध करवायी जाती हैं.
  5. नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए बालिका के पास क्या योग्यता चाहिए हैं?

इस योजना का लाभ केवल उत्तराखंड की मूल निवासी बालिकाओं को ही मिलेगा

  • अविवाहित होनी चाहिए.
  • आय प्रमाण पत्र.
  • एस सी , एस टी वर्ग का जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हैं.
  • 12 वीं की अंकतालिका.
  • रंगीन नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटों.
  • बालिका की आयु 25 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए.
  • आधार कार्ड.
  • राशन कार्ड आदि.

उत्तराखण्ड की नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का आवेदन पत्र कहां से भरें?

इस योजना का आवेदन पत्र इसकी ऑफिशयल वेबसाइट escholarship.uk.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद आप इसे अच्छे से भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज को इसके साथ ही संलग्न कर सम्बन्धित विद्यालय में जमा कर सकते हैं.

FAQs: उत्तराखंड की नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना

प्रश्न : नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ किस वर्ग की बालिकाओं को दिया जाएगा?

उत्तर : उत्तराखण्ड की जिन बालिकाओ का जन्म एएनएम सेन्टर, चाईल्ड केयर सेन्टर या किसी सरकारी चिकित्सालय में हुआ हों. वे बालिका इस योजना के द्वारा आर्थिक सहायता लें सकती हैं.

प्रश्न: उत्तराखंड सरकार द्वारा नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ कैसे दिया जाएगा?

उत्तर : उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ सभी योग्य आवेदकों को 7 किश्तों की धनराशि में दिया जाएगा.

प्रश्न: उत्तराखंड कन्या धन योजना का सम्पर्क सूत्र क्या हैं?

उत्तर: अगर आप भी उत्तराखण्ड कन्या धन योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप 1800-180-4236 हैल्पलाइन नबंर पर संपर्क कर सकते है।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड के बारें में विस्तारपूर्वक बताया हैं अगर आपका इस लेख से जुडा़ कोई भी प्रश्न हैं तो आप हमें कमेंट द्वारा बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *