प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | PM Mudra Loan Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Mudra Yojana:- हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2015 मे प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की गई थी PM Mudra Loan Yojana से देश के नागरिकों को 10 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद लोन के रूप में दी जा रही है।

कोई व्यक्ति अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है या अपने किसी व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता है तो वह मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन करके 10 लाख तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकता है। इस Post मे हम आपको बताएंगे कि इस योजना की Apply करने की प्रक्रिया क्या है, इसके जरूरी दस्तावेज क्या है और कोन कोन इस योजना का लाभ ले सकता है।

Pradhan Mantri Mudra Yojana 2023

Mudra Yojana 2023 के तहत जो लोग लोन लेना चाहते है उनको लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग का भी कोई चार्ज भी नहीं (No processing charges) देना होगा | इस योजना के तहत लोन चुकाने की अवधि 5 साल तक बढ़ा दी गयी है। देश के लोगो को इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है।

Details Of PM Mudra Loan Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 
लाभार्थीदेश के लोग
उद्देश्यलोन प्रदान करना
Websitehttps://www.mudra.org.in/
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 

PM Mudra Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश के बहुत से ऐसे लोग है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन पैसो की कमी के कारण शुरू नहीं कर पाते ऐसे लोगो के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 के अंतर्गत लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते है | और इस योजना के तहत लोगो को बड़े ही आसान तरीके से लोन उपलब्ध कराना | Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2023 के ज़रिये देश के लोगो के सपनो को साकार करना और उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त  बनाना |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रकार

इस योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते है |

  • शिशु लोन: इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन लाभार्थियों को दिया जाता है
  • किशोर लोन: इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लाभार्थियोंदिया जाता है
  • तरुण लोन: इस प्रकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन लाभार्थियोंदिया जाता है

मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक

  • Allahabad Bank
  • Bank of India
  • Corporation Bank
  • ICICI Bank
  • j&k bank
  • Punjab And Sind Bank
  • Syndicate Bank
  • Union Bank of India
  • Andhra Bank
  • Bank of Maharashtra
  • Dena Bank
  • IDBI Bank
  • Karnataka Bank
  • Punjab National Bank
  • Tamil Nadu Mercateile Bank
  • Axis Bank
  • Canara Bank
  • Federal Bank
  • Indian Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Saraswat Bank
  • UCO Bank
  • Bank Of Baroda
  • Central Bank of India
  • HDFC bank
  • Indian Overseas Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • State Bank Of India
  • Union Bank Of India

PM Mudra Loan Yojana कोन कोन apply कर सकता है?

  • Individuals
  • Self-employed Professionals
  • Business Owners, and Women Entrepreneurs
  • Startups and Micro, Small, and Medium Enterprises (MSMEs)
  • Small Vendors/Shopkeepers
  • Retailers
  • Traders
  • Small Manufacturers, and Artisans
  • Sole Proprietorship
  • Partnership Firms
  • Limited Liability Partnerships (LLPs), and other business entities

मुद्रा लोन के लिए पात्रता – (Mudra Loan Eligibility)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने की योग्यता निम्न है:

  • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • खेती को छोड़कर कोई भी बिजनेस करना चाहते हो या पहले से चला रहे बिजनेस का विस्तार करना चाहते हो।
  • बिजनेस शुरु करने के लिए और बिजनेस का विस्तार करने के लिए 10 लाख तक की लोन की जरूरत हो।
  • कॉरपोरेट संस्था नहीं हो।
  • सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योग (MSME) सेक्टर के सभी उद्योग मुद्रा योजना के लिए पात्र होते हैं।
    कारोबार के जरूरत के लिए पैसे लिए जाने हों।
  • छोटा कारोबार शुरू करने वाले लोग और जो अपना छोटा व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहते है वह भी इस Pradhanmantri Mudra Loan Scheme 2023 के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • लोन लेने  वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए\

PM Mudra Loan Yojana Loan interest rate 2023

BankInterest rateTenure
State Bank of India (SBI)Linked to MCLR1-5 years
IDBI BankLinked to Bank’s Base Rate and Rating1-5 years
UCO Bank8.85% p.a. onwardsAt the discretion of the bank
Bank of Baroda9.65% p.a.At the discretion of the bank
Indian Overseas BankAs per bank guidelinesAt the discretion of the bank
Union Bank of India7.30% p.a. onwardsAt the discretion of the bank
HDFC BankAs per bank guidelinesAt the discretion of the bank
Canara BankAs per bank guidelinesUp to 7 years
Central BankAs per bank guidelinesAt the discretion of the bank
Allahabad BankAs per bank guidelines1-5 years
Bank of Maharashtra9.25% p.a.At the discretion of the bank
Bank of IndiaLinked to MCLR1-7 years
Vijaya Bank9.65% p.a. (Merged with Bank of Baroda)At the discretion of the bank
Oriental Bank of CommerceAs per bank guidelinesAt the discretion of the bank
Tamilnad Mercantile Bank8.95% p.a. onwards1-7 years
Mudra loan interest

पीएम मुद्रा लोन योजना के लाभ

  • देश का कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिको अपना व्यवसाय आरम्भ करने के लिए बिना गारंटी के लोन दिया जायेगा। इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है। मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
  • लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड मिलता है, जिसकी मदद से कारोबारी जरूरत पर आने वाला खर्च किया जा सकता है।

Documents for Mudra Loan Yojana

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन का स्थायी पता
  • बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण
  • पिछले तीन सालो की Balance Sheet
  • Income Tax Returns और Self tax Returns
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुद्रा लोन एप्लीकेशन/आवेदन फॉर्म कैसे भरा जाता है? Pradhan Mantri MUDRA Yojana Application

मुद्रा लोन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी किसी भी बैंक में जाना होगा। मुद्रा योजना से मुद्रा लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु निम्न स्टेप फ़ॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने नजदीकी उस बैंक के बारे में पता करें जो मुद्रा लोन योजना अंतर्गत लिस्टेड हो।
    बैंक सलेक्ट करने के बाद आपको अपना बिजनेस प्लान बनाना होगा।
  • बिजनेस प्लान में आपको बताना होगा कि आप बिजनेस लोन के रुप में मिलने वाले पैसे का उपयोग कैसे करेंगे।
  • जब बिजनेस प्लान तैयार हो जायेगा तो फिर आपको मुद्रा लोन योजना का फॉर्म लेकर उसे बेहतर तरीके से भरना होगा।
  • फॉर्म में यह देख लें कि जमा करते वक्त किन – किन कागजातों की जरूरत पड़ेगी। सभी सम्बंधित कागजातों को तैयार रखें।
  • मुद्रा लोन के लिए मुद्रा फॉर्म भरने के बाद उसके साथ मांगे गये जरूरी कागजी दस्तावेज जैसे – पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, बैलेंस शीट्स, कास्ट सर्टिफिकेट (अगर लागू हुआ तो) इनकम टैक्स रिटर्न, सेल्स टैक्स इत्यादि की एक कॉपी अटैच करना होगा।
  • जब फॉर्म पूरी तरह भर जाये और सभी कागजात अटैच हो जाएं तो अब उसको एक बार फिर चेक करने की जरूरत है। एक फिर से फॉर्म की जांच करें।
  • जब आप आश्वस्त हो जाएं कि फॉर्म में अब कुछ करेक्शन करने की जरूरत नही है तो उसे बैंक में जमा कर दीजिये। अब बैंक फॉर्म का वेरिफिकेशन करके आपको अगले कदम के लिए सूचना देगा।

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई – Mudra Loan Online Application

आपको जानकारी के लिए बता दें कि मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन मुद्रा लोन एप्लिकेशन भी भरा जाता है। मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्न फॉलो करें:

  • मुद्रा लोन अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें।
  • udyamimitra.in से आप अप्लाई कर सकते है।
  • मुद्रो लोन के लिए फॉर्म ओपेन हो जाएगा।
  • फॉर्म को बेहतर तरिके से भरें।
  • फॉर्म फरने के बाद सभी जरुरी कागजात अपलोड करें।
  • कागजात अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।

मुद्रा आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद बैंक आपको सूचित करेगा कि आपके बिजनेस लोन की प्रक्रिया कब तक पूरी की जायेगी।

मुद्रा कार्ड के बारे में जानिए- What is Mudra Card?

Mudra Card एक एटीएम की तरह कार्ड होता है। जिस प्रकार एटीएम कार्ड से एटीएम में जाकर पैसे निकाला जाता है उसी प्रकार से मुद्रा कार्ड से भी पैसा निकाला सकता है। लेकिन यहां आपको जानकारी देना जरुरी है कि एटीएम कार्ड आपके बैंक खाते से पैसा निकालता है लेकिन मुद्रा कार्ड आपको लोन देता है। दरअसल मुद्रा कार्ड का इस्तेमाल बिजनेस की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है।

नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए मुद्रा लोन के लिए क्या करना पड़ता है?

सबसे पहले बिजनेस प्लान बनाना होता है। बिजनेस प्लान को बैंक में प्रस्तुत करके मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना होता है।

मुद्रा लोन लेने से पहले कैसे तैयारी करना चाहिए?

मुद्रा लोन लेने से पहले निम्नलिखित तैयारी करना अनिवार्य होता है:

  • बिजनेस प्लान बनाना
  • मुद्रा लोन के लिए बैंक का चयन करना
  • मुद्रा लोन की पात्रता को पूरा करना
  • सभी जरुरी कागजो को इकक्ठा करना
  • मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना
  • मुद्रा लोन के रुप में मिलने वाले पैसे का उपयोग करने की तैयारी पूरी करना।

महिलाओं को क्या मुद्रा लोन मिल सकता है?

हां बिल्कुल महिला कारोबारियों को मुद्रा लोन मिलता है। infect मुद्रा की वेबसाइट के अनुसार मुद्रा लोन के लाभार्थी में हर तीसरी लाभार्थी महिला ही है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का इस बात पर जोर है कि महिलाओं को अधिक से अधिक मुद्रा लोन प्रदान किया जाये।

समीक्षा:

इस लोन मे भी आपके CBIL score देखे जाएगे अगर बैंक को शी नही लगेगा तो वो आपको लोन के लिए इन्कार कर सकते है। मुद्रा लोन को आधार लोन भी कहा जाता है यानि की आधार कार्ड से लोन लेना।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *