us stocks me kaise invest kre hindi

US Stock मे कैसे Invest करे? US Stock Market Hindi में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार!! दोस्तों इस आर्टिकल के जरिये जानेगे कि US Stocks क्या होते हैं, US Stocks में हम India में रह कर कैसे Invest कर सकते हैं और US Stocks में Investment करने के लिए कौन सा Application Best रहेगा जिससे आप US Stocks में बहुत ही आसानी से Trading कर पाए

और अगर आपको कुछ भी Doubt होता है तो आप हमे Comment Section के जरिये पूछ सकते हैं

जेसे हम India के share Market मे invest करते है वैसे बहुत सारे लोग सोचते है की हम International या जो हम Facebook, Netflix, Apple, Google का use करते है तो कैसे हम इसमे invest करे?

इस पोस्ट मे हम US stock market के बारे मे जानेगे की कोनसे index होते है, कोन से Stock Exchanges है ओर वो केसे कम करते है, ओर India से केसे अलग है वो जानेगे साथ मे केसे ओर कितना invest करना चाहिए ओर साथ मे US share मे invest करने के फायदे क्या है?

US Share Market Timing

TimingsNYSENASDAQ
Pre-market trading hours4.00 AM to 9.30 AM (ET)4.00 AM to 9.30 AM (ET)
Normal trading hours9.30 AM to 4 PM (ET)9.30 AM to 4 PM (ET)
After-hours trading4.00 PM to 8 PM (ET)4.00 PM to 8 PM (ET)
S Share Market Timing

US Stock market Time as per India.

US का share market भी 9:30 से 4:00 ही है लेकिन हमारे इंडिया के हिसाब से 9:30 से 4:00 यानी की शाम के 7 बजे से रात के 1:30 बजे। तो india के हिसाब से us share market time 7:00 PM – 1.30 AM है।

Stock Exchanges

India मे 2 Stock Exchange है जिसमे Share खरीदे ओर बेचे जाते है ओर कंपनी लिस्ट होती है वो है

  1. BSE
  2. NSE

US मे भी 2 Stock Exchange है। जहा पर trading होती है।

  1. NYSE
  2. Nasdaq

Index (Indices)

जेसे हमारे india मे Sensex और nifty है उसको index कहा जाता है और इन दोनों index से मार्केट पता लगाया जा सकता है की down है या up है। BSE का index Sensex है और NSE का index Nifty है।

US (अमेरिका) मे The Dow Jones Industrial Average (DJIA), NASDAQ, S&P-500, Russell-2000 (small cap कंपनी को बताती है) ये सारे index है।

Circuit Filter

India मे 10% या 15% पर मार्केट क्रेश होता है होल्ड रखते है यानि मार्केट बंध नही होता लेकिन 20% से मार्केट Cresh होता है तो पूरे दिन के लिए वहा market बंद हो जाता है।

  • US मे ये limit 7%-13% और 20% है।

Fractional Share Option

Fractional Share यानि की 1 share का कोई हिस्सा! क्या हम किसी एक share का 10वा भाग या 5वा भाग ले सकते है? नही ना क्यूकी India मे Minimum 1 share लेना पड़ता है। तो India मे ये Advantage नही है।

लेकिन US मे आप Fractional Share खरीद सकते है जेसे अगर कोई share 50000 का मिलता होगा तो आप 10वा हिस्सा 5000 का share खरीद सकते है।

जेसे हमारे India मे MRF का share बहुत महगा है 45000 के आसपास का एक शेयर है तो आपको 1 share 45000 का खरीदना पड़ेगेगा लेकिन US मे यही share किसी कंपनी का 10वा हिस्सा 4500 मे ले सकते है।

Updated Posts :

Difference Between NYSE & NASDAQ IN US Stock Exchange Hindi

NYSE  Nasdaq
Us का सबसे पुराना ओर पहला Stock Exchange है जो 1792 मे स्थापित किया गया है।दुनिया का सबसे पहला ओर सबसे बड़ा Electronic Stock Market है जिसकी वजह से हम आज ऑनलाइन share खरीद ओर बेच सकते है कहा से भी ओर किसी भी national/ international कंपनी का share ले सकते है 1971 मे स्थापित किया गया है।
$25 Trillion का market cap है$20 Trillion का market cap है
2800 listed कंपनी3300 listed कंपनी
Blue Chip and Industrial इस प्रकार की कंपनी listed हैTechnology
Berkshire Hathaway, Alibaba Group Holding LTD, JPMorgan Chase& Co, Exxonmobil corporation, Wal-mart Store, wells Fargo& Co., visa Inc, Procter & Gamble Co., A&T Inc।, Pfizer Inc …. and so on ऐसी कंपनी blue-chip वाली listed है।Amazon, Apple, Microsoft, Google(Alphabet), Tesla, Facebook, Nvidia, Paypal, Netflix, Intel, Adobe, zoom and so on
इसमे जो कंपनी लिस्ट है वो ही Nasdaq मे नही है। ओर सारी industrial blue chip कंपनी है.    इसमे जो कंपनी लिस्ट है वो ही NYSE मे नही है। ओर सारी IT, Technology वाली कंपनी है.    
India मे बहुत सारी कंपनी NSE और BSE दोनों मे  लिस्ट होती है। US मे एक कंपनी एक exchange मे ही लिस्ट होती है। ओर IT कंपनी ओर industrial ऐसे अलग अलग टाइप की कंपनी अलग अलग stock exchange मे होती है जेसे NYSE मे industrial
Difference Between NYSE & NASDAQ IN US SHARE MARKET HINDI

Us Stock Index

  • THE DOWN

The Dow Jones Industrial Average, DJIA, Dow-30, The Down ये सारे नाम से जाना जाता है। The Down Top 30  Industrial कंपनी का Index है। ओर Down-30 NYSE और Nasdaq दोनों stock exchange की Top 30 कंपनी का Performance जेसे Index है।

हमारे India मे NSE और BSE दो exchange है ओर दो index है Sensex और nifty। और NSE का Index Nifty है तो NSE की लिस्ट कंपनी का ही index बताता है same BSE मे Sensex का है।

लेकिन US मे ऐसा नही है। Down 30 दोनों Exchange की टॉप कंपनी का Index बताता है।

Dow-30 price weighted Index है मतलब की जिसकी price ज्यादा है उसको ज्यादा ओर जिसकी कम है उसको कम weight देते है यानि महत्व ज्यादा या कम।

  • The NASDAQ (cover 2500+ companies)

THE NASDAQ मे जो भी NASDAQ मे लिस्ट है वो कंपनी का Index है। Nasdaq stock exchange का index भी Nasdaq है। ओर वो Nasdaq मे जो टॉप 2500 कंपनी उसका index है

लेकिन वो US के outside के भी जो NASDAQ मे लिस्ट है उसको भी सामील करता हे टॉप 2500 मे। India मे जो index है वो India की कंपनी को ही Represent करता है।

Nasdaq Market capitalization weighted Index है यानि जिसकी मार्केट कप ज्यादा है वो टॉप और जो कम वो कम वैल्यू देते है।

  • S&P 500

S&P 500 को Standard and Poor’s 500 बोलते है। S&P500 500 सबसे बड़ी  US Public traders companies का index है। ये सिर्फ US की कंपनी का record रखता है। ओर ये भी Market capitalization weighted Index है यानि जिसकी मार्केट केप ज्यादा है वो टॉप और जो कम वो कम वैल्यू देते है।

US Stock मे Invest करने के फायदे (Advantages In Investing In US Share Market/Stocks)

  • Diversification

हमेशा अपना सारा investment एक जगह नही करना चाहिए इसलिए US share में इन्वेस्ट करने से आप थोड़ा country रिस्क कम कर रहे हो जिससे अगर India मे कुछ बड़ा हुआ जिससे पूरा मार्केट मे effect हो इसलिए दूसरी कंट्री से लॉस कम हो।

  • Us Stock Market Have Out Performed Indian Stock Market

us stock market india के चार्ट से आउट मतलब ज्यादा performnese देता है ज्यादा होता है अगर इंडिया का मार्केट 10 से बड़ेगा तो us का 20 से india का 20 से तो us का 30 से।यानि india से अच्छी growth ओर retune देता है तो सारा पैसा तो नही लेकिन कुछ हिस्सा us share मे भी invest करना चाहिए।

3. Expose to Hightech companies

India के मुक़ाबले Us मे tech कंपनी ज्यादा अच्छी है growth मे performence मे और retune मे भी, तो हमारे portfolie मे हमे हर tyep की company होनी चाहिए तो तेच के लिए आप US share ले सकते है जेसे google, apple और amazon।

4.Advantage of Depreciating rupee

हमारा indian रूपय doller के सामने कम होता जा रहा है जेसे की पहले 1 doller के हमे 70 चुकाने पड़ते थे ओर अब 77 चुकाने पड़ते है ज्यादा चुकाने पड़ते है तो हमारा रूपय Depreciat हो रहा है

तो अब अगर आप इन्वेस्ट करेगे तो आपको 77 देने पड़े ओर अगर 1 साल बाद भी निकलते है तो रेतूने के साथ जो dollar की value बड़ी होगी उसका फाइदा होगा। जेसे अभी आपने Rs. 77 मे लिया शेर यानि 1 dollar तो 9% Return मिलेगा अगर कंपनी के share price बढ़े हो तो ओर 1$=81 हो गया तो वो 4 का Profit होगा।

5. Fractional Share

Fractional Share यानि की 1 share का कोई हिस्सा! क्या हम किसी एक share का 10वा भाग या 5वा भाग ले सकते है? नही ना क्यूकी India मे Minimum 1 share लेना पड़ता है। तो India मे ये Advantage नही है।

लेकिन US मे आप Fractional Share खरीद सकते है जेसे अगर कोई share 50000 का मिलता होगा तो आप 10वा हिस्सा 5000 का share खरीद सकते है।

जेसे हमारे India मे MRF का share बहुत महगा है 45000 के आसपास का एक शेयर है तो आपको 1 share 45000 का खरीदना पड़ेगेगा लेकिन US मे यही share किसी कंपनी का 10वा हिस्सा 4500 मे ले सकते है।

US Stocks में कैसे Invest करे?

अब जानते है की कैसे आप लोग अमेरिका के Share Market में निवेश कर सकते हैं तो US Stock में निवेश करने के लिए कुछ Apps & Websites है जहाँ से आप US Stocks में इन्वेस्ट कर सकते हैं

  • Groww – Groww App के जरिये आप इंडियन और US दोनों Market में निवेश कर सकते हैं और यहाँ पर अगर आप नीचे दिए गए लिंक से Groww App के जरिये US Stocks में पैसे लगाते हैं तो आपको 10$ का Gift भी मिलेगा

लेकिन यहाँ आप Groww की Website के जरिये US Stocks में Invest कर सकते हैं App में ये Function अभी Enable नहीं हुआ हैं..

  • INDMoney ये भी काफी बढ़िया एक App है जिसके जरिये आप US Stocks में पैसे Invest कर सकते हैं साथ ही इंडिया के शेयर बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड सब में invest कर सकते है।
GrowwDownload Groww GET (10$)
INDMoneyDownload INDMoney GET US Stock Free
Apps For Invest In US Stocks In India

तो ये था Basic US share market का ओर अगर आपको US Share मे Invest करना है तो ये जानकारी होनी चाहिए जिससे आप अच्छे स्टॉक आसानी से select कर पाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *