6 कंपनियों ने किया डिविडेंड का एलान, आपके पास हैं ये स्टॉक्स तो रिकॉर्ड डेट समेत A-Z बात जानें

By Anjali Bhojwani

Updated On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dividend Stocks : 6 कंपनियों ने बोर्ड बैठक में शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. इन कंपनियों ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर लिया है.

सबसे पहली कंपनी Natco Pharma है, जिसने ₹2 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर ₹1.25 प्रति शेयर (62.50%) के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. बोर्ड बैठक में इसके लिए 26 फरवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. कंपनी 4 मार्च तक डिविडेंड का पेमेंट कर देगी.

South West Painnacle ने ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर ₹0.25 प्रति शेयर (2.5%) के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. बोर्ड ने इस अंतरिम डिविडेंड के लिए 28 फरवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया है.

Sun TV Network ने ₹5 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर ₹2.5 प्रति शेयर (50%) के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी ने इसके पहले 11 अगस्त 2023 को ₹6.25 और 10 नवंबर 2023 को ₹5 का अंतरिम डिविडेंड दिया था.

Vibrant Global Capital ने ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर ₹1.25 प्रति शेयर (12.50%) के अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. बोर्ड ने 26 फरवरी 2024 को इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है.

Fineotex ने दिसंबर तिमाही नतीजों के साथ ही ₹1.20 प्रति शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. डिविडेंड पर कंपनी कुल ₹13.29 करोड़ खर्च करेगी. अंतरिम डिविडेंड के लिए बोर्ड 26 फरवरी 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया है.

Panchsheel Organics ने बोर्ड बैठक में ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर ₹0.80 प्रति शेयर (8) के अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है. कंपनी ने इसके लिए 8 मार्च 2024 को रिकॉर्ड डेट तय किया है.

Leave a Comment