आपके नाम पर चल रहा है लोन, और आपका पता नहीं? Buy Now Pay Later यूज़ करते हैं तो जरूर जान लें ये बात

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Loan Trap: क्या आपको मालूम है कि अगर आप किसी ऐप या ई-कॉमर्स साइट पर पोस्टपेड या Pay Later जैसी सर्विस को चुनते हैं तो आपके नाम पर पर्सनल लोन शुरू हो जाता है?

Loan Trap: कहीं ऐसा तो नहीं है कि आपके सिर पर पर्सनल लोन चढ़ा हुआ है, और आपको पता ही नहीं है? ऐसा हो भी सकता है. क्या आपको मालूम है कि अगर आप किसी ऐप या ई-कॉमर्स साइट पर पोस्टपेड या Pay Later जैसी सर्विस को चुनते हैं तो आपके नाम पर पर्सनल लोन शुरू हो जाता है जिसका सीधा असर आपकी सिबिल स्कोर पर पड़ता है. और अगर आप अपना बिल चुकता करना भूल गए तो आपके लिए लोन लेना महंगा पड़ सकता है.

Buy Now, Pay Later सर्विस यूज़ करने वालों को पता होनी चाहिए ये बात

Ola money, Amazon pay Later, Flipkart Pay Later जैसी सुविधाएं हमें मिलने लगी हैं. अकसर हम सुविधा को आगे रखते हुये Buy Now Pay Later Services चुनते हैं कि महीने के आख़िर में एक साथ इकट्ठा बिल चुकता करेंगे या फिर जेब में कम पैसा होने के बावजूद ख़रीद लेते हैं यह सोचकर कि बिल भरने में अभी समय है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि जब आप ऐसी Buy Now Pay Later सर्विस को चुनते हैं तो आपके नाम पर किसी बैंक या NBFC का पर्सनल लोन शुरू हो जाता है जिसका सीधा असर पड़ता है आपके CIBIL Score पर पड़ता है?

Buy Now Pay later की सुविधा कस्टम को देने के लिये अकसर प्लेटफॉर्म्स का किसी बैंक या NBFC के साथ सीधा टाई-अप होता है. RBI ने साफ़ किया है कि इन प्लेटफॉर्म्स को पर्सनल लोन का फुल डिस्क्लोज़र देना होगा. कई प्लेटफॉर्म Terms and Conditions में इसका पूरा खुलासा करते है तो कई नहीं. ऐसा भी होता है कि ग्राहक जल्दबाजी में सारा Terms and Conditions बिना पढ़े ही Agree कर देता है.

ऐसे में क्या करें?

अगर आप ये BPNL सर्विस ले ही रहे हैं तो अपना ब्याज टाइम पर जरूर चुका दें. इस सर्विस को लेने से पहले टर्म्स एंड कंडीशन जरूर पढ़ लें. ये भी कैलकुलेट कर लें कि आपको कितना ब्याज भरना होगा और आप कितने वक्त में ये चुका सकेंगे. ये भी पता लगाना समझदारी वाला काम होगा कि पेमेंट आपके लिए अफोर्डेबल है या नहीं और आप अगर टाइम से ये नहीं चुकाते हैं तो आपके ऊपर कितना जुर्माना लगेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *