इन shares मे Invest करने से मिलेगा ज्यादा Dividend। Passive Income Idea

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर कोई चाहता है की उनको ज्यादा से ज्यादा पैसा आता रहे जिसमे उनको ज्यादा काम न पड़े। आज कल Passive income का ज्यादा ही ट्रेंड चल रहा है। और उसके साथ पैसे Passive Income और ज्यादा return देने वाले Investment मे Share market ज्यादा Popular है।

लेकिन share market से हमे दो तरीके से फायदा होता है एक तो उसके Price का बढ़ना और Dividend या Bonus share मिलता है तो फाइदा होता है। तो share market मे दोनों type की कंपनी है जो Dividend देती है और कुछ Hot अच्छे Stock होते है जिसकी price बढ़ती ही रहती है।

जब हम share बेचते है Profit पर तो मुनाफा होता है लेकिन अगर हम share बेच देते है तो आगे जब उसका price ज्यादा बढ़ेगा तो हमे अफसोस होगा। इसलिए अगर share बेचे बिना आपको फाइदा होगा तो वो होगा Dividend से।

तो आज मे जो share बताने वाली हु वी High Dividend Yield वाले है जो ज्यादा Dividend देते है। और साथ मे अगर आपको 1 साल मे 10000 का Dividend चाहिए तो कितना पैसा Invest करना चाहिए और कहा करना चाहिए वो भी बता ने वाली हु।

Dividend क्या है? (what Is Dividend in hindi)

Dividend यानि की कंपनी जो Profit कमाती है उसका कुछ हिस्सा उनके share holder को देती है। कुछ कंपनी ये profit कंपनी मे ही invest करती है और business को बड़ा करती है जिसकी वजह से भी Share बढ़ता है। और कुछ कंपनी share होल्डर मे कुछ हिस्सा दे देती है।

Highest Dividend paying stocks in india in hindi।

बहुत सारी कंपनीया Dividend देती है लेकिन कुछ कंपनी ज्यादा देती है और कुछ कम, कुछ कंपनी साल मे एक बार देती है कुछ 2-3 बार देती है। लेकिन जितना ज्यादा आपका Share मे हिस्सा होगा उतना ज्यादा Dividend मिलेगा। जैसे की अगर आपको 10000 का yearly Dividend चाहिए तो 100000 share IOC के लेने होगे क्यूकी इसका डिविडेंड yield 10% के करीबन है।

5% से ज्यादा Dividend देने वाली कंपनी के shares:-

ज्यादा Dividend देनी वाली Top कंपनी मे अगर जिसका name आए तो वो वो नीचे की कुछ कंपनी है। जिसका Dividend yield भी बताया है।

Comapny nameDividend Yiled
IOC9.39%
Coal India8.57%
SJVN8%
HPCL7.77%
Hind Zinc6.27%
HUDCO6.01%
Power Grid Cop5.23%
Castrol5.21%
GAIL India5.95%
Highest Dividend paying stock

5% कम के Dividend Yield के अच्छे Stock Recommendation

  • Bajaj Auto और Bajaj Consumer

Bajaj Auto का Dividend Yield 3.84% है लेकिन Dividend Payout ratio 83.4% यानि की 83.4 % का profit का हिस्सा Dividend मे दे देती है। Bajaj तो अच्छी ब्रांड है आप सुना ने कभी न कभी ये नाम तो सुना ही होगा। बजाज की दूसरी ब्रांड भी है जो 5.63% का Dividend देती है जो Bajaj Consumer है।

  • ITC

ITC का Dividend Yield 4.39% है और 50% Dividend payout Ratio है। ITC जेरो debt कंपनी है।

  • Hero Motocorp

Hero Motocorp का नाम तो हर इंसान ने सुना है और Hero Motocorp का Dividend Yield 3.72% है और Dividend pay out 71.9% है।

  • TCS

TCS tata Group की कंपनी है Tata Consultancy Service TCS का Full form है। TCS एक बहतर Stock है वो तो आप जानते ही होगे। 1.04% का Dividend Yield है। और 43.4 Dividend Payout है।

  • Infosys

Infosys का नामे तो आपने सुना ही होगा।Infosys IT consulting & Software की leading कंपनी है। Infosys का Dividend Yield 1.46% है और Dividend Payout 59.3% है।

  • VST Industries

VST Industries Cigaretters, Tabacco product बनती है। 3.72% Dividend Yield है और 57% के करीबन Dividend Payout Ratio है।

तो ये थे कुछ Shares अब मे बताती हु की कैसे अच्छे Dividend वाले Stock को चुने क्यूकी जरूरी नही है की अच्छा Divided देने वाली कंपनी के share ले ही ले चाहे वो अच्छी कंपनी हो या न हो। तो Basic चिजे तो आपको देखनी ही है जैसे की हम analysis करते है वो और Dividend के point of view से ये चिजे देखनी चाहिए।

कैसे चुने अच्छे Dividend वाले stocks? (How to pickbest Dividend Stocks in hindi?)

  • 4% से ज्यादा का डिविडेंड Yield

अगर आपको Divided payout वाले Stock लेने है तो 3% से कम Divided वाले जो brand बिना के है वो नही लेने चाहिए लेकिन कुछ अच्छे Stock Dividend नही देती लेकिन वो Fundamentally Strong होते है और अच्छे Share होते है जैसे की Wipro, TCS, HUL.

  • 40% से ज्यादा का Divided Payout

Dividend Payout Ratio 40% से ज्यादा होना चाहिए। Dividend payout यानि की कंपनी अपने earning के कितने प्रतिशत Dividend देती है। जितना ज्यादा Dividend Payout अच्छा होगा उतना ज्यादा Dividend per share आएगा।

ये तो कुछ Tips थे बाकी सारी company Dividend नही देती फिर भी वो बहुत अच्छी कंपनी है और सालो से लोगो को पसंद आ रही है। लेकिन सारी Dividend कंपनी अच्छा Perform करे जरूरी नही है।

राकेश जुंजुनवाला के Dividend Stocks

अभी हाल ही मे financial Year ख़त्म हुआ और राकेश जुंजुनवाला का Dividend Income statement आया। राकेश जुंजुनवाला को 122 करोड़ की Dividend Income हुवी।

Sail, CRISIL, Titan, Nalco, NCC से Dividend Income हुई है। आप भी इन share को देख सकते है और Anaysis करके खरीद सकते अहि।

Sail37.35 करोड़
CRISIL18.4 करोड़
Titan18.1 करोड़
nalco
15 करोड़
NCC6.26 करोड़
राकेश जुंजुनवाला Dividend shares

तो ये थे कुछ shares जो आप अपने हिसाब से देख के ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *