Gopal Snacks IPO Price, Important Dates, Lot Size, Full Review In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gopal Snacks IPO Detail: नमकीन और स्नैक्स : वाली कंपनी गोपाल स्नैक्स लिमिटेड का आईपीओ आ चुका है यह आईपीओ 6 मार्च 2024 का खुलने जा रहा है इस आईपीओ के जरिए कंपनी 650 करोड रुपए जुटाने वाली है। यह Gopal Snacks IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। यानी कि सारा का सारा पैसा इन्वेस्टर्स के पास जाएगा। इसमें कंपनी 1.62 करोड़ शेयर की बिक्री करने वाली है जिसके जरिए वह शेयर बाजार से 650 करोड रुपए उठाएगी।

Gopal Snacks IPO Detail

Gopal Snacks IPO एक नॉर्मल आईपीओ रहने वाला है जिसका प्राइस बैंड 381 रुपए से लेकर 401 रुपए प्रति शेयर रहने वाला है। इस आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक न्यूनतम एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसकी कीमत 14,837 रुपए होगी जिसमें 37 शेयर रहने वाले हैं। इस शेयर का फेस वैल्यू ₹1 प्रति शेयर रहने वाला है और यह आईपीओ 6 मार्च 2024 से खुलेगा और 11 मार्च 2024 तक बंद हो जाएगा और साथ ही साथ इस आईपीओ में ₹38 प्रति शेयर कर्मचारियों को छूट दी गई है।

IPO Date6 मार्च 2024 से 11 मार्च 2024 तक
Listing Dateगुरुवार, 14 मार्च 2024
Face Value₹1 प्रति शेयर
Price Band₹381 से ₹401 प्रति शेयर
Lot Size37 शेयर
Total Issue Size16,209,476 शेयर
(कुल मिलाकर ₹650.00 करोड़ तक)
Offer for Sale₹1 के 16,209,476 शेयर
(कुल मिलाकर ₹650.00 करोड़ तक)
Gopal Snacks IPO

Gopal Snacks IPO Timeline

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह आईपीओ बुधवार 6 मार्च 2024 में खुलेगा और सोमवार के दिन 11 मार्च 2024 में 5:00 बजे तक आईपीओ बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद 12 मार्च 2024 में जिनको शेयर अलॉट होने होंगे उनका चयन किया जाएगा और 13 मार्च बुधवार के दिन जिनका भी नाम चयनित हो गया है उनके डिमैट अकाउंट में शेयर को ट्रांसफर करने का प्रोसेस चालू कर दिया जाएगा। 13 मार्च 2024 में ही रिफंड का प्रोसेस भी चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद 14 मार्च 2024 में यह शेयर शेयर बाजार में लिस्ट कर दिया जाएगा इस शेयर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों में लिस्ट किया जाएगा।

IPO Open Dateबुधवार, 6 मार्च 2024
IPO Close Dateसोमवार, 11 मार्च 2024
Basis of Allotment Dateमंगलवार, 12 मार्च 2024
Initiation of Refunds Dateबुधवार, 13 मार्च 2024
Credit of Shares to Demat Dateबुधवार, 13 मार्च 2024
Listing Date Dateगुरुवार, 14 मार्च 2024
Cut-off time for UPI mandate confirmation Date11 मार्च 2024 को शाम 5 बजे

गोपाल स्नैक्स आईपीओ रिजर्वेशन (Gopal Snacks IPO Reservation)

हर आईपीओ की तरह गोपाल स्नैक्स आईपीओ  में भी रिजर्वेशन का प्रोसेस रखा जाएगा जिसमें QIBs के लिए 50% तक का रिजर्वेशन रहेगा और रिटेल निवेशकों के लिए 35% का रिजर्वेशन रहेगा इसके बाद 15% का रिजर्वेशन HNIs कैटेगरी के निवेशकों के लिए होने वाला है।

Investor CategoryShares Offered
QIB Shares Offeredनेट इश्यू का 50% से अधिक नहीं
Retail (Shares Offered)नेट इश्यू का 35% से कम नहीं
Other (Shares Offered)नेट इश्यू का 15% से कम नहीं

गोपाल स्नैक्स आईपीओ लॉट साइज (Gopal Snacks IPO Lot Size)

Gopal Snacks Limited IPO में अलॉटमेंट का प्रोसेस कुछ इस तरह से होने वाला है, रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम एक लॉट होगा जिसमें 37 शेयर होंगे और जिसकी कीमत 14,837 रुपए होगी और अधिकतम रिटेल निवेशक 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसमें 481 शेयर होंगे और जिसकी कीमत 1,92,881 रुपए होगी। इसके अलावा HNI कैटिगरी को दो भागों में बांटा गया है

पहले HNIs जिसमें न्यूनतम 14 लॉट खरीद सकते हैं जिसमें शेयर की संख्या 518 होगी जिसकी कीमत 2,07,718 रुपए होगी और इस कैटेगरी के HNIs अधिकतम 67 लॉट खरीद सकते हैं जिसमें शेयर की संख्या 2479 होगी और कीमत 9,94,079 रुपए होने वाली है। उसके बाद दूसरी कैटेगरी के HNIb न्यूनतम 68 लॉट खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें 2516 शेयर होंगे जिसकी कीमत 10,08,916 रुपए होने वाली है इनके लिए अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।

ApplicableLots SizeNo. Of SharesAmount in Rupees
Retail Category (Min)137₹14,837
Retail Category (Max)13481₹192,881
S-HNI  Category (Min)14518₹207,718
S-HNI Category (Max)672,479₹994,079
B-HNI Category (Min) 682,516₹1,008,916

About Gopal Snacks Limited

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड एक फास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनी है, जो 1999 में स्थापित हुई थी। यह भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय और पश्चिमी नाश्ता और अन्य उत्पादों में व्यापार करती है। नवंबर 2023 तक, कंपनी के पास 276 अलग-अलग उत्पाद (SKU) हैं। ये 84 श्रेणियों से आते हैं और हर तरह के स्वाद और पसंद को पूरा करते हैं।

कंपनी क्या बेचती है?

खाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्नैक्स:

भारतीय स्नैक्स जैसे – नामकीन और गठिया

पश्चिमी स्नैक्स जैसे – वेफर्स, एक्सट्रूडेड स्नैक्स और स्नैक पेलेट्स

रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें: पापड़, मसाले, बेसन, नूडल्स, रस्क, सोहन पापड़ी

कहाँ बेचती है? – सितंबर 2023 तक, कंपनी अपने उत्पाद 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 523 से अधिक स्थानों पर बेच चुकी है।

कैसे बेचती है? – सितंबर 30, 2023 तक, कंपनी के 741 कर्मचारी बिक्री और मार्केटिंग का काम करते हैं। इनके साथ मिलकर कंपनी के 3 डिपो और 617 वितरक काम करते हैं। इसके अलवा सितंबर 2023 तक, कंपनी के पास अपने उत्पादों को पहुंचाने के लिए 263 गाड़ियां हैं।

कितने कारखाने?

  • कंपनी के कुल 6 कारखाने हैं, जिनमें से 3 मुख्य कारखाने हैं और 3 सहायक कारखाने हैं।
  • मुख्य कारखाने नागपुर (महाराष्ट्र), राजकोट (गुजरात) और मोडासा (गुजरात) में हैं।
  • सहायक कारखाने राजकोट (गुजरात) में 2 और मोडासा (गुजरात) में 1 है।

उत्पादन क्षमता:

सितंबर 30, 2023 तक, इन 6 कारखानों की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता 404,728.76 मीट्रिक टन है। इनमें से 3 मुख्य कारखानों (जिनमें राजकोट का पापड़ बनाने वाला कारखाना भी शामिल है) की क्षमता 303,668.76 मीट्रिक टन है। वहीं 3 सहायक कारखानों की क्षमता (पापड़ को छोड़कर) 101,060.00 मीट्रिक टन है।

Key Performance Indicator

KPIValues
ROE16.05%
ROCE20.83%
Debt/Equity0.08
RoNW16.05%
P/BV14.43
PAT Margin (%)8.22

Gopal Snacks Limited Financial Information

गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के आईपीओ के बारे में डिटेल में जाने के बाद अब हम इनके फाइनेंशियल को भी देख लेते हैं।

Period Ended30 Sep 202331 Mar 202331 Mar 202231 Mar 2021
Assets434.54461.28399.72341.89
Revenue677.971,398.541,356.481,129.84
Profit After Tax55.57112.3741.5421.12
Net Worth346.10290.88177.66135.74
Reserves and Surplus333.17277.60176.56135.03
Total Borrowing26.05106.37164.12138.99
Amount in ₹ Crore
Gopal Snacks Limited Financial Information

Gopal Snacks IPO GMP

जैसा कि हम आपको हमेशा बताते हैं कि जीएमपी मतलब ग्रे मार्केट प्रीमियम यह वह प्राइस होता है जब आईपीओ आने से पहले उस पर गोली लगाई जाती है जिसे ज्यादा लोग जितनी ऊपर बोली लगते हैं किसी भी कंपनी के शेयर में उस कंपनी का जीएमपी लगातार बढ़ता रहता है

उदाहरण के लिए मान लेते हैं जैसे अभी आईपीओ का प्राइस 401 रुपए है लेकिन काफी लोग ऐसे होंगे जो आईपीओ से पहले इसमें बोरी लगाना चाहेंगे तो वह इसके ऊपर गोली लगाएंगे तो अभी तक 2 मार्च 2024 में लोगों ने आईपीओ प्राइस के ऊपर 120 रुपए अधिक बोली लगाई है तो इस 120 रुपए को हम इस आईपीओ का जीएमपी कहेंगे। अब ऐसे में या उम्मीद की जा सकती है कि इस आईपीओ का शेयर बाजार में लिस्टिंग 521 (401+120=521) रुपए होगी या हो सकती है।

बहरहाल गोपाल स्नैक्स लिमिटेड आईपीओ का जीएमपी 2 मार्च 2024 में 120 रुपए चल रहा है जो कि आईपीओ प्राइस से 29.93% ऊपर है उम्मीद की जा सकती है इस जीएमपी के आधार पर इस आईपीओ की लिस्टिंग 521 रुपए हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *