वैल्यूएशन क्या है और कैसे निकालते हैं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज का विषय हैं Valuation kya hota hai और इसकी क्या आवश्यकता होती हैं. अगर आप अब तक वैल्यूएशन के विषय में नही जानते तो आपको बता दें कि वैल्यूएशन एक तरह का मूल्यांकन हैं. अगर आप इसे बहुत ही सरल तरह सेे जानना चाहतें हैं तो आपको इस। लेख को पूरा पढ़ना होगा तभी आप वैल्यूएशन के महत्व को अच्छे से समझ पाएंगे.

वैल्यूएशन की परिभाषा


वैल्यूएशन को हिन्दी में मूल्यांकन कहते हैं किसी भी जगह इन्वेस्टमेंट्स करने से पहले उसकी वैल्यूएशन का पता होना चाहिए.


इसे हम और सरल भाषा में समझे तो अगर आपने कोई वस्तु या मान लीजिए आपने एक फोन लेना हैं जिसकी कीमत 6000 रूपये हैं. और उसकी वारंटी 1 साल हैं. अब आप इसका मूल्याकंन करें. क्या यह फोन इतनी राशि के काबिल हैं या नही.

Valuation क्यो जरूरी हैं

व्यापार को संतुलित बनाएं रखने हेतु वैल्यूऐशन बहुत ही आवश्यक हैं. अगर आप इस बात का ही मूल्यांकन नही कर सकते की आपके द्वारा ली गयी. वस्तु उस मूल्य के काबिल है. या नही तो आप आने वाले समय में आर्थिक जोखिम का सामना कर सकते हैं.

अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको मूल्यांकन जरूर आना चाहिए.


उदाहरण


आपने एक जूते का शोरूम खोला हैं और 500 रूपये के एक जूते की कीमत को 600 रूपये रखा हैं. यह वैल्यू न तो आवश्यकता से अधिक हैं न ही कम.


दूसरी ओर आपने एक 700 रूपये वाले जूते की कीमत को 1200 रूपये कर दिया हैं जो कि मूल्यांकन करने से पता चला कि इस जूते की कीमत आवश्यकता और गुणवत्ता से मैल नही खाती थी. जिस कारण इस जूते को एका दुका लोगों ने ही खरीदा.

बिजनेस वैल्यूएशन क्या है


बिजनेस में वैल्यूएशन से हम समझ सकतें हैं कि व्यवसाय का मूल्यांकन करना. एक व्यवसाय का मूल्यांकन उसके सेल्स, लाभ, मार्जिन, और बुक वैल्यू इत्यादि से निकाला जाता हैं.

कॉर्पोरेट वैल्यूएशन


बिजनेस के अलावा आप कभी न कभी और कही न कही कॉर्पोरेट वैल्यूएशन के बारे में अवश्य सुने होगे. कॉर्पोरेट वैल्यूएशन से हम समझ सकते है किसी कंपनी, व्यापार या ब्रांड की सही मूल्य पता करना. कॉर्पोरेट वैल्यूएशन उनकी मार्केट स्थिति के आधार पर निकाला जाता हैं

Company Valuation


किसी कपंनी के मूल्य का मूल्यांकन करना ही कंपनी वैल्यूएशन कहलाता हैं जैसे कि रेवेन्यू, सैल्स , प्रॉफिट, EBITDA, debt, EPS, PE Ratio आदि

Inventory Valuation


किसी कंपनी के सेल्स के बाद बचे हूए प्रोडक्ट का सही सही मूल्यांकन करना ही इन्वेन्टरी मूल्यांकन या वैल्यूएशन कहलाता हैं इन्वेटरी का मूल्य और उसकी संख्या आदि के द्वारा ही इन्वेंटरी का मूल्यांकन किया जाता हैं.

कंपनी का वैल्यूएशन क्या है


देखा जाएं तो किसी कंपनी का मूल्यांकन में उसकी लागत, लाभ, हानि, बिक्री और अन्य चीजें जिम्मेदार हैं. अगर आप किसी कंपनी का मूल्यांकन करना चाहते हैं तो आपको इन चीजों के विषय में जानकारी अवश्य ही होनी चाहिए.

कंपनी का वैल्यूएशन कैसे निकाले

  • अगर आप किसी कंपनी का वैल्यूएशन निकालना चाहते हैं तो आप उसके पिछले 5 वर्षो के रेवेन्यू को अवश्य देखें
  • अब आप उसके ग्रॉस मार्जिन, नेट मार्जिन और प्रॉफिट को भी अवश्य देखें
  • आपको यह भी अवश्य चेक करना हैं. कि उस कंपनी का कोई कंपटीशन एडवांटेज है या नहीं
  • अब आप उस कंपनी की बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट और कैश फ्लो स्टेटमेंट जरूर ही देख लें.
  • आपको उस कंपनी के फ्यूचर प्लान या उसकी भविष्य की योजनाओं का भी विश्लेषण करना हैं.
  • अब आप इन सभी मूल्यों की गणना करें.
  • कंपनी की बुक वैल्यू क्या है यह भी अवश्य पता करें.
  • अब आप इस कंपनी के सैक्टर से जुडी़ अन्य कंपनियो से इसकी तुलना अवश्य करें.
  • अब आपके मूल्यांकन के हिसाब से यह कंपनी की वै्ल्यू सही हैं तो ही आप इस कंपनी में निवेश करें.

शेयर का वैल्यूएशन कैसे करें?


अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो शेयर वैल्यूएशन कैसे करें यह सवाल लाजमी है। किसी कंपनी के शेयर का वैल्यूएशन करने के लिए आपको उस कंपनी की फंडामेंटल एनालिसिस करना होता है। या फिर शेयर का वैल्यूएशन निकालने के लिए PE रेश्यो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

शेयर का वैल्यूएशन कैसे निकाले

  • अगर आप किसी कंपनी के शेयर का वैल्यूएशन निकालना चाहते हैं
  • तो सबसे पहले आपको उस कंपनी का PE रेश्यो पता होना चाहिए.
  • उसके बाद आपको उसका इंडस्ट्री या Sector PE निकालना हैं.
  • अगर उस कंपनी का pe सेक्टर, पीई से ज्यादा हैं
  • तो उसका शेयर महंगा हैं
  • परन्तु उस कंपनी का pe सेक्टर, PE से कम है तो शेयर का मूल्य कम हैं
  • किसी कंपनी के केवल PE Ratio पर ही निर्भर नही रहना चाहिए.
  • बल्कि उसके फाइनेंसियल स्टेटमेंट को भी देखें.

उस कंपनी की फाइनेंसियल स्टेटमेंट देखने से ही पता चल जाएगा कि उस कंपनी की सही फाइनेंशियल वैल्यू क्या है


इसके बाद आप उस कंपनी के फंडामेंटल रिसर्च को भी अवश्य करें

FAQ’s

वैल्यूएशन का क्या मतलब होता है?

वैल्यूएशन से हम समझ सकते हैं कि किसी बिजनेस या कंपनी की आर्थिक स्थिति को पता करना. मूल्यांकन द्वारा ही आप उस कंपनी या बिजनेस की सही वैल्यू का अनुमान लगा सकते हैं.

वैल्यूएशन कैसे जोडा़ जाता हैं?

किसी भी कंपनी का शेयर का मूल्यांकन निकालने के लिए प्राइस टू अर्निंग फार्मूला का उपयोग करके आप उस कंपनी का वैल्यूएशन जान सकते हैं. इसके लिए आपको उस कंपनी के एक शेयर का मूल्य पता होना आवश्यक हैं. उसे आप EPS से डिवाइड करें.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *