इन्वेस्टमेंट क्या है ? | What Is Investment In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


भविष्य की योजनाओं की पूर्ति हेतु अपनी जमापूंजी को एक लम्बे समय के लिए किसी स्कीय , योजना या शेयर मार्केट आदि में निवेश करना ही इनवेस्टमेंट कहलाता हैं

अगर आप भी इन्वेस्टमेंट के बारे में जानना चाहतें हैं तो आज का यह लेख आप जरूर पढें क्योकि आज हमनें इनवेस्टमेंट के बारे में विस्तारपूर्वरक बताया हैं जैसे कि इन्वेस्टमेंट किसे कहते हैं?

इन्वेस्टमेंट करने से क्या होता है? इन्वेस्टमेंट कौन कर सकता हैं? आदि विषयो पर इस लेख में चर्चा हुई हैं आइए अब जानते हैं इन्वेस्टमेंट को

इन्वेस्टमेंट क्या होता है? | What Is Investment In Hindi

इन्वेस्टमेंट शब्द को हिन्दी में निवेश कहा जाता है जब कोई भी व्यक्ति अपनी भविष्य को बेहतरीन बनाने के लिए किसी ऐसी स्कीम में निवेश करता हैं जिससे उसे आने वाले समय में अधिक से अधिक मुनाफा हो.

इसे हम और सरल तरह से समझे तो इन्वेस्टमेंट अपने जमापूंजी पर अतिरिक्त लाभ लेने के लिए किया जाता हैं.

इन्वेस्टमेंट का महत्व | Importance of Investment

  • आज के भौतिक युग में निवेश कर पैसा कमाना एक अच्छा विकल्प हैं.
  • निवेश के जरिये आप अपना पैसा लम्बे समय तक सुरक्षित कर सकते हैं.
  • निवेश के जरिये आप अपने बच्चों का भविष्य भी सुनहरा कर सकते हैं.
  • निवेश के जरिये धन पर धन की प्राप्ति होती हैं.

इनवेस्टमेंट करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें


इनवेस्टमेंट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए

  • आपको बता दें कि आप इनवेस्टमेंट Short-Term Profit और Long Term Profit कमाने के लिए कर सकते हैं.
  • किसी भी जगह इनवेस्टमेंट करने से पहले उससे कितना लाभ और कितने समय में होगा सबके बारे में अवश्य जान लेना चाहिए.
  • अगर आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप Long-Term Investment को चुनें. क्योकि यह कम जोखिम भरा होता हैं.
  • इन्वेस्टमेंट्स किसी भरोसेमंद जगह पर ही करें. लालच में आकर कही गलत जगह न करें.

इनवेस्टमेंट के प्रकार – type of investment

  • म्यूच्यूअल फंड( Mutual Fund )
  • शेयर मार्केट ( Share Market )
  • SIP (Systematic Investment Plan )
  • पोर्टफोलियो ( Portfolio )
  • रियल स्टेट (Real state )
  1. म्यूच्यूअल फंड – बहुत सी कंपनी में आज के इस समय में म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टमेंट के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं म्यूच्यूअल फंड को फंड मैनेजर मैनेज करता हैं अगर कोई निवेशक म्यूच्यूअल फंड में निवेश करता हैं तो उसे कम से कम 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलने के चांसेस हैं
  2. शेयर मार्केट देखा जाए तो शेयर मार्केट में निवेश करना आज के समय में एक बेहतरीन विकल्प हैं जिसके जरिये आप बहुत जल्द अमीर भी हो सकते हैं शेयर मार्केट में निवेश के लिए आपको मार्केट की जानकारी अवश्य होनी चाहिए.
  3. SIP – एस आई पी को हम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के नाम से जानते है. इसके जरिये आप किसी स्कीम में एकमुश्त राशि का भुगतान न कर महीने की किश्तों में इन्वेस्टमेंट्स कर सकते हैं.
  1. पोर्टफोलियो – शेयर के समूह को पोर्टफोलियो कहा जाता हैं. इसमे निवेश कर कोई भी निवेशक मोटा पैसा कमा सकता हैं.
  2. रियल स्टेट –अगर आप अपनी जमीन पर या घर पर पैसा कमाना चाहते हैं तो रियल स्टेट में निवेश करना आपके लिए फायदें का सौदा रह सकता हैं आप कोई भी जमीन कम कीमतों पर खरीद कर आने वाले समय में अधिक मूल्य पर बैचकर लाभ कमा सकते हैं

Investment कैसे काम करता है?

इनवेस्टमेंट एक ऐसा विकल्प हैं जिसके जरिये कोई भी निवेशक आने वाले समय के लिए अपने धन को सुरक्षित करता हैं

इन्वेस्टमेंट्स द्वारा आप दौगुना या इससे भी अधिक लाभ लें सकतें परन्तु यह इस बात पर भी निर्भर करता हैं कि आपने इन्वेस्टमेंट किस जगह या किस पॉलिसी में किया हैं.

आइए इसे हम एक उदाहरण से समझे –

उदाहरण: माना राम ने वर्ष 2020 में जमीन पर इनवेस्टमेंट किया 20 लाख रूपये अब वर्ष 2023 में उस जमीन की कीमत बढ़कर 50 लाख रूपये हो गयी हैं. यानि कि राम को आज के समय में उस जमीन पर 30 लाख रूपये अतिरिक्त धन की प्राप्ति हुई हैं.

निवेश के उद्देश्य क्या हैं ?

Investment करने के कई उद्देश्य हो सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं :-

Investment करने का मुख्य उद्देश्य अपने जमा धन अधिक से अधिक वृद्धि करना कयी बार Investment के जरियें आप अपनी फिजूल खर्ची पर लगाम लगा सकते हैं और आगे उस धन पर अधिक लाभ लेकर कोई बिजनेस भी शुरु कर सकते हैं.

अगर कोई व्यक्ति अपना धन को किसी जगह Investment कर रहा हैं तो वह अपने धन को एक लंबे समय तक के लिए सुरक्षित करने के साथ ही उस पर और धन पा रहा हैं.

  • Investment के द्वारा हम अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं.
  • Investment के द्वारा आप टैक्स की दर को कम कर अपना धन बढा़ सकते हैं.

इन्वेस्टमेंट्स और बचत में अंतर (Difference Between Investment And Saving)

अगर आप एक लम्बे समय के लिए किसी पॉलिसी या स्कीम में अपना धन जमा करते हैं तो इसे इनवेस्टमेंट कहा जाएगा.

इन्वेस्टमेंट से हमारा तात्पर्य यह हैं कि किसी स्टॉक, शेयर मार्केट या अन्य ऐसी जगह पर अपना धन निवेश करना. जहां से भविष्य में आपको लाभ हों.

Money अपने घर या सेविंग अकाउंट में धन जमा करते हैं तो इसे बचत कहा जाता हैं.


FAQs: इन्वेस्टमेंट क्या है ?

इन्वेस्टमेंट्स क्या होता है?

इन्वेस्टमेंट से हमारा तात्पर्य यह हैं कि किसी स्टॉक, शेयर मार्केट या अन्य ऐसी जगह पर अपना धन निवेश करना. जहां से भविष्य में आपको लाभ हों.

इन्वेस्टमेंट्स के लाभ क्या है?

एक बेहतर भविष्य के लिऐ निवेश करना बहुत ही आवश्यक हैं.

सबसे बढ़िया इन्वेस्टमेंट्स कौन सा है?

सोने और चांदी में इन्वेस्टमेंट्स करना हमेशा ही फायदे का सौदा रहा हैं.

इनवेस्टमेंट का सबसे बढ़िया साधन क्या है?

इन्वेस्टमेंट्स का सबसे बेहतरीन साधन फिक्स्ड व्हीलचेयर को माना जाता है

दुनिया के सबसे बडे़ इन्वेस्टर्स कौन है?

दुनिया के सबसे बेहतरीन इन्वेस्टर्स में से एक वारेन बफेट है. इन्होने अपनी संपत्ति का बहुत बडा़ हिस्सा दान कर दिया हैं.





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *