KPI Green की सब्सिडियरी को मिला सोलर पावर प्रोजेक्ट, शेयर में दिखी तेजी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पावर सेग्मेंट की कंपनी KPI green energy के स्टॉक में आज बढ़त देखने को मिल रही है. दरअसल कंपनी की सब्सिडियरी को सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है. खबर आने के बाद स्टॉक में खरीद देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार के दौरान स्टॉक 2% बढ़ा है. स्टॉक अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक है और सिर्फ एक साल में यहां निवेशकों का पैसा 3 गुना से ज्यादा हो गया है.

क्या दी है कंपनी ने जानकारी

कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी KPIG Energia को सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए 5.6 मेगावॉट का नया ऑर्डर हासिल हुआ है. ये ऑर्डर कंपनी को Shree Varudi  Paper Mill के द्वारा दिया गया है और शर्तों के अनुसार अलग अलग stage में काम को बढ़ाते हुए प्रोजेक्ट को financial year 2024-25 तक पूरा किया जाना है.

स्टॉक में निवेशकों की बंपर कमाई

स्टॉक अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा बना हुआ है. स्टॉक में बढ़त तो बनी हुई है कंपनी भी अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड बांट रही है. बीते एक महीने में स्टॉक 12% बढ़ा है. वहीं 3 महीने में ही स्टॉक ने 72% का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल में स्टॉक 230% से ज्यादा बढ़ चुका है. फिलहाल स्टॉक 1432 के price पर है. एक साल पहले स्टॉक 430 के स्तर पर था. बीते एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 3 बार डिविडेंड दिये हैं. ये डिविडेंड ऊंचे नहीं हैं लेकिन फिर भी लंबी अवधि के निवेशकों को एक अतिरिक्त कमाई करा रहे हैं.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *