सीनियर सिटिज़न को मिला बड़ा फ़ायदा नए बजेट के साथ साथ नयी खुशी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हाल ही मे बजेट 2023 आया और बहुत लोगो को फ़ायदा हुआ है साथ मे सीनियर सिटिज़न की स्कीम की लिमिट भी काफी बड़ा दी गयी है। और ये स्कीम के तहत व्याज भी बड़ा दिया गया है। तो सीनियर सिटिज़न के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।

सीनियर सिटिज़न सविंग स्कीम:

senior citizen saving scheme 60 वर्ष की उम्र वाले लोगो के लिए है वो 60 साल की उम्र मे ये खाता खुला सकते है और कुछ किस्सो मे 55 साल की उम्र वाले भी खुलवा सकते है।

15 लाख से अब 30 लाख जमा करा सकते है SCSS मे:

पहले आप 15 लाख रूपाय ही ज्यादा से ज्यादा जमा करा सकते थे senior citizen saving scheme (scss) मे लेकिन Budget 2023 मे ये लिमिट 30 लाख कर दी गयी है अब आप 30 लाख जमा करा सकते है।

व्याज मे भी हुए बढ़ोतरी:-

  • पहले 7.46% व्याज मिलता था SCSS मे लेकिन जनवरी मे ये व्याज बढ़ा कर 8% कर दिया गया है।
  • जब आप खाता खुलवाते है तो आपको त्रि महि व्याज का पैसे मिलता है और 5 साल बाद पूरा पैसे मिल जाता है।
  • यहा आपको maturity के बाद 3 साल तक और खाता की लिमिट बड़ा सकते है।

senior citizen saving scheme मे आपको Section 80 C के तहत भी Deduction ले सकते है और नए budget के अनुसार आप 30 लाख रुपए का एनआईवी एष कर सकते है तो retirement के लिए यहा आप save कर सकते है अपने पैसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *