बाजार खुलने से पहले करें पूरी तैयारी, ट्रेड सेटअप से लेकर हर जरूरी अपडेट जानिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शेयर बाजार के लिए जनवरी सीरीज निराश करने वाला रहा. इस सीरीज में निफ्टी में 420 अंकों की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी फिलहाल 21,500 के पार बने रहने के लिए संघर्ष करने नजर आया है, जोकि पहले अहम सपोर्ट था. लेकिन, इंडेक्स के लिए अभी भी 21,250-21,250 के जोन में बड़ा सपोर्ट मिल रहा है. जनवरी सीरीज में 21,137 निचला स्तर रहा है.

गुरुवार की कमजोरी के बाद निफ्टी अब पिछले 4 में से 3 हफ्ते में गिरावट के साथ बंद हुए. हाल में 22,124 के ऊपरी स्तर से इसमें 800 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. बाजार के लिए अब सबसे बड़ा फोकस बजट है, जोकि गुरुवार को पेश होना है. इस साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह अंतरिम बजट है. बाजार के लिए आज क्या बड़े ट्रिगर हैं और किन शेयरों में आज एक्शन देखने को मिलेगा, इसकी पूरी डिटेल आगे जानते हैं.

विदेशी बाजारों से संकेतलगातार 6 दिनों की तेजी के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स इस दिन 0.1% और नैस्डैक 0.4% की गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, शुक्रवार को डाओ जोंस करीब 0.2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. America Express के बेहतर नतीजों के बाद इस इंडेक्स में तेजी दिखी. अमेरिकी बाजार में अब सभी तीनों प्रमुख इंडेक्स महामारी के दौर में निचले स्तर से 100% से ज्यादा की तेजी दिखा चुके हैं. शुक्रवार को कमजोरी के बाद भी तीनों इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर बढ़त के साथ बंद हुए. हाल में जारी आर्थिक आंकडों के पॉजिटिव रहने और कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे अनुमान से बेहतर रहने के बाद पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार में तेजी दिखी.

यूरोप के बाजार भी शुक्रवार को 2 साल के ऊपरी स्तर पर बंद हुए. यूरोपीय सेंट्रल बैंक के फैसले, हाल में जारी पॉजिटिव आर्थिक आंकड़े और चौथी तिमाही में बेहतर नतीजों के दम पर यहां के बाजार में तेजी दिखी. लग्जरी फैशन कंपनी LVMH के दमदार नतीजों के बाद शेयर में 13% की तेजी दिखी. ECB ने गुरुवार की बैठक में दरों में कोई बदलाव नहीं किया, जिसके बाद यूरो जोन में डिपॉजिट रेट 4% पर बरकरार है.

हफ्ते के पहले दिन ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी दिख रही है. जापाना का निक्केई इंडेक्स करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज करते नजर आया. दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी लगभग इतनी ही तेजी नजर आ रही है. हैंग सैंग और शंघाई कम्पोजिट से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.

कच्चे तेल में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के लिए पिछला हफ्ता बीते 4 महीने में बेहतरीन रहा. पॉजिटिव आर्थिक आंकड़ों से इस साल कच्चे तेल की मांग मजबूत रहने का भरोसा है. शुकरवार को WTI क्रूड ऑयल 78 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. जबकि, ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 83 डॉलर प्रति बैरल के पार है. पिछले हफ्ते इन दोनों बेंचमार्क में क्रमश: 6.35% और 8% की तेजी रही.

FIIs-DIIs के आंकड़े

शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार 7वें दिन भी बिकवाली दिखी. FIIs ने शुक्रवार को कैश मार्केट में कुल ₹2,144.06 करोड़ के शेयर बेचे हैं. जबकि, DIIs ने इस दिन ₹3,474.89 करोड़ के शेयर खरीदे हैं.

आज किन कंपनियों के नतीजे?

निफ्टी की आज 4 कंपनियों – Bajaj Finance, BPCL, ITC और NTPC के दिसंबर तिमाही नतीजे जारी होंगे. वायदा बाजार से आज BEL, GAIL, Vodafone Idea, Marico, Piramal Enterprises और Petronet LNG के भी नतीजे जारी होंगे. इसके अलावा कैश मार्केट से Aditya Birla Sun Life, Adani Green, Apollo Pipes, Godfrey Philips, Latent View Analytics, Mahindra Logistics, Nippon Life, Nitin Spinners, Restaurant Brands Asia, Snowman Logistics, Tata Investment, UTI AMC, Venus Pipes और Voltamp Transformers के नतीजे जारी होंगे.

आज किन शेयरों पर होगी नजर

Yes Bank : तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 4 गुना से ज्यादा हो गया है. हालांकि, बाजार के अनुमान के मुकाबले यह कम ही रहा है. नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) में पिछले साल के मुकाबले सीमित बढ़त ही देखने को मिली है. बैंक के नेट इंट्रेस्ट मार्जिन में हल्की बढ़त देखने को मिली है और एनपीए पिछली तिमाही के स्तरों पर ही स्थिर बने हुए हैं.

HDFC Bank : LIC को बैंक में 9.99% हिस्सा खरीदने के लिए RBI से मंजूरी मिल गई है. LIC के पास फिलहाल इस बैंक में 5.19% हिस्सा है, जिसकी कुल वैल्यू करीब ₹50,000 करोड़ है.

Laurus Labs : KKRA के साथ कंपनी ने जॉइंट वेंचर बनाया है. इस JV में स्लोवेनिया की KRKA के पास 51% हिस्सा और Laurus Labs के पास 49% हिस्सा होगा. JV की रजिस्टर्ड कैपिटल ₹450 करोड़ होगी. नई कंपनी भारत समेत दूसरे न्यू मार्केट्स के लिए फिनिश्ड प्रोडक्ट्स का उत्पादन करेंगी. मार्च 2024 इस JV का प्रोसेस और डॉक्युमेंटेशन का काम पूरा हो जाएगा.

Coal India : गुजरात इंडस्ट्रियल पावर कॉरपोरेशन के लिए 300 MW के लिए सफल बिडर बनी री है. गुजरात ऊर्जा विकास निगम कंपनी के साथ 25 साल के लिए पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) करेगी. PPA साइन होने के 14 महीने में यह प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है.

Jubilant Pharmova : सब्सिडियरी Sofie Biosciences में अपनी पूरी 25.8% हिस्सा 139.43 मिलियन डॉलर में बेचेगी. इसमें से 113.6 मिलियन डॉलर मर्जर क्लोजर होने के बाद मिलेंगे. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कैपेक्स, लेवरेज घटाने और दूसरे कॉरपोरेट काम के लिए करेगी.

Capri Global : बोर्ड ने 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. इसके अलावा 1:2 रेश्यो में शेयर विभाजन को भी मंजूरी दी है.

Piramal Enterprises : कंपनी ने Shriram Investment Holdings में अपने 20% इक्विटी के पूरे डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट को Shriram Ownership Trust को ₹1,440 करोड़ में बेचने के लिए एक शेयर पर्चेंज एग्रीमेंट किया है. लेनदेन 31 मार्च, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है.

Zen Technologies : कारोबारी साल 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही ₹15.2 करोड़ से बढ़कर ₹30.6 करोड़ हो गया है. मुनाफे में यह बढ़ोतरी 101% से अधिक की है. कंपनी ने तिमाही के दौरान ₹99.5 करोड़ की आय दर्ज की है, जबकि पिछली सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय ₹66.5 करोड़ थी. कंपनी की आय में यह बढ़ोतरी तिमाही दर तिमाही 50% की है.

DLF : कंपनी ने 75 लाख वर्ग फुट की डेवलपमेंट क्षमता के साथ गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन में ₹825 करोड़ में 29 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. कंपनी सीधे या अपने सहयोगियों के माध्यम से कानून की उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद, 75 लाख वर्ग फुट तक की अनुमानित डेवलपमेंट क्षमता वाले 29 एकड़ के लैंड पार्सल में ओवरऑल राइट्स और इंटरेस्ट हासिल करने का इरादा रखती है.

Adani Power : कंपनी ने कारोबारी साल 2024 की दिसंबर 2023 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस दौरान कंपनी के मुनाफे में कई गुना बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का मुनाफा बढ़कर ₹2738 करोड़ पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹8.8 करोड़ पर था. तीसरी तिमाही में आय बढ़कर ₹12,991.4 करोड़ रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹7764.4 करोड़ थी. आय में यह बढ़ोतरी 67% है.

Tata Technologies : तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर मुनाफा ₹160 करोड़ से बढ़कर ₹170 करोड़ पर पहुंच गया है. कंपनी की आमदनी बढ़ी है. ये ₹1269 करोड़ से बढ़कर ₹1289 करोड़ हो गई है. तिमाही दर तिमाही आधार पर EBIT ₹188.2 करोड़ से बढ़कर ₹209.5 करोड़ रुपये गई है.

Cyeint : तिमाही-दर-तिमाही के आधार पर मुनाफा ₹178.3 करोड़ से गिरकर ₹147.2 करोड़ पर आ गया है. आय ₹1,778.5 करोड़ से बढ़कर ₹ 1,821.4 करोड़ हो गई है. EBIT मार्जिन 14.6% से घटकर 14.3% पर आ गए है.

Chola Investment : साल-दर-साल आधार पर मुनाफा ₹684.3 करोड़ से बढ़कर ₹876.2 करोड़ हो गया है. कंपनी की ब्याज से आमदनी बढ़ी है. ये ₹1,779.8 करोड़ से बढ़कर ₹2,520.7 करोड़ हो गई है.

Shakti Pumps : साल-दर-साल आधार मुनाफा ₹11.2 करोड़ से बढ़कर ₹45.2 करोड़ हो गया है. कंपनी की आमदनी बढ़ी है. ये ₹314.2 करोड़ से बढ़कर ₹495.6 करोड़ हो गई है.

Vedanta : कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर ₹2013 करोड़ पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹2464 करोड़ पर था. मुनाफे में यह गिरावट 18% की है. हालांकि आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी की आय तीसरी तिमाही में साल दर साल ₹34,102 करोड़ से बढ़कर ₹35,541 करोड़ पर पहुंच गया है.

APL Apollo : दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट देखने को मिली है. मुनाफा 2.2% गिरकर ₹165.5 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹169.2 करोड़ पर था. आय साल दर साल 3.4% गिरकर ₹4,177.8 करोड़ हो गई है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹4,327 करोड़ थी.

Macrotech Developers : दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. मुनाफा 24.4% बढ़कर ₹503.3 करोड़ पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹404.6 करोड़ पर था. आय की बात करें तो इसमें भी साल दर साल 65.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Cipla : समीना हामिद ने अपने एग्जीक्यूटिव वीसी के पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था. CNBCTV-18 की रिपोर्ट के मुताबिक Cipla ने बताया कि के समीना, नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर बनी रहेंगी और रोटेशन के आधार पर रिटायर होंगी. समीना हामिद का वीसी पद से हटना बड़ी प्रमोटर योजना का हिस्सा है. प्रमोटर चाहते हैं कि सिप्ला को अब पेशेवर लोग संभालें. समीना हामिद का पद छोड़ना किसी हिस्सेदारी बिक्री योजना का हिस्सा नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *