REIT- सिर्फ 400 रुपए मे बने प्रॉपर्टी के मालिक का हिस्सा l Real Estate Investment Trust In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिर्फ 400 रुपए मे आप एक संपति का हिस्सा ले सकते हो ये बड़ी चोका देनी वाली बात है। लेकिन आज के समय मे आप 400-500 रुपए मे मालिक बन सकते हो। यानि की अगर आपको Real Estate मे निवेश करना है लेकिन उनमे बहुत सारा निवेश लग जाता है और साथ मे बेच के वक्त मे भी बहुत सारी दिक्कत आती है जैसे की जल्दी से बेच भी नही सकते है और बड़ा Investment हमारा अटका रहता है।

लेकिन आज मे जिसके बारे मे बताने वाली हु उससे आप सिर्फ 500 रुपए मे Real estate के हिस्सेदार बन सकते है और उसमे Liquidity भी बहुत ज्यादा है जिससे आज कभी भी बेच सकते है। और FD से दो गुना return मिलता है साथ मे Dividend भी मिलता है।

REIT क्या है? (What is REIT in Hindi?)

REIT का Full Form Real Estate Investment Trust है। REIT एक निवेश की कंपनी है जो Real Estate मे निवेश करती है और कुछ कंपनी share market मे लिस्ट है वो REIT अलग अलग commercial Estate मे निकेश करती है जैसे की Mall, Hospital, Hotel, Parking, office वगेरह मे निवेश करती है।

REIT Full FormReal Estate Investment Trust

Real Estate का रिटर्न काफी अच्छा है आज कल के महगाइ के जमाने मे FD का return भी महगाइ को बिट नही कर पाता है। और share market से लोगो को थोड़ा दर भी लगता है इसलिए वो share market मे निवेश नही कर रहे है। और Real Estate से रिटर्न अच्छा आता है कम रिस्क है लेकिन उसमे बहुत बड़ा निवेश चाहिए और लंबे समय तक रखना होता है।

इसलिए REIT कंपनी Real Estate मे निवेश करती है और आप भी इनका हिस्सा बन सकते है।

REIT मे कैसे निवेश करे?

REIT भी दूसरी कंपनी की तरह share market मे लिस्ट होती है जैसे दूसरी कंपनी होती है जो अलग अलग माल, या सेवा पूरी करता है ऐसे ही ये Investment-Finance वाली श्रेणी मे आती है।

REIT मे निवेश करने के लिए आपके पास Demant account होना चाहिए जैसे हम share और mutual fund लेते है ऐसे हम REIT मे भी निवेश कर सकते है।

Latest Updates:

REIT मे कोनसी कोनसी कंपनी है? (Name Of REIT)

भारत मे तीन REIT है

List Of REIT In India
Brookfield India Real Estate Trust
Embassy Office Parks REIT
Mindspace Business Parks REIT

REIT की कमाई कैसे होती है?

REIT अपनी रेंट की जो इंकम आती है वो Dividend के रूप मे वापिस करती है और 90% Dividend मे देती है साथ मे भाव बड़ने पर REIT के भाव भी बढ़ते है। तो ऐसे आपको कम रिस्क मे 12% जितना रिटर्न मिल जाता है।

अगर आप share market मे निवेश करते होगे तो आपको अपने Portfolio को Diversify करने के लिए REIT मे निवेश जरूर करना चाहिए। अगर नही भी करते है तो 300-400 से आप स्टार्ट कर सकते है।

पहले भी रिट मे investment किया जाता था लेकिन सेबी ने 200 यूनिट का कम से कम लॉट बनाया था यानि की 200 यूनिट तो कम से कम खरीदने पड़े जो 50 हज़ार के करीबन मे स्टार्ट होता था लेकिन अब ये लिमिट घटाकर 01 कर दी है जिससे कम से कम पैसे मे आप REIT मे invest कर सकते है।

तो ऊमीद है आपको ये जानकारी आगे जाके मदद करेगी। REIT एक अच्छा तरीका है कम पैसे मे Real Estate मे निवेश करने का और उन जेसा रिटर्न पाने का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *