क्या आपके पास है यह शेयर जिसने 1 साल में 115 परसेंट का रिटर्न दिया हुआ है?
Share Market News: हैपिएस्ट माइंड्स का शेयर सितंबर 2020 में इंडियन शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था और इसका इश्यू प्राइस ₹166 के लम-सम था और तब से लेकर अब तक इस Share ने बहुत ही तेजी दिखाई है हम कह सकते हैं इससे अन्य अभी तक 220% का रिटर्न दिया हुआ है
हैपिएस्ट माइंड एक आईटी कंपनी है जो अशोक सूटा की अगुवाई में है
आईटी सेक्टर के इस Share ने धूम मचा रखी है शेयर बाजार में, हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी शेयर मार्केट में इस वर्ष भी धूम मचा रहा है
इस कंपनी ने इस वित्त वर्ष में निवेशकों के पैसों को तो डबल की आई है कंपनी के शेयर की कीमत है पिछले साल 31 मार्च को ₹540 थी जो इस साल 17 मार्च को 1159 रुपए तक पहुंच गई थी इस बीच इसकी कीमत में 115 फ़ीसदी की तेजी आई है जिससे निवेशकों के पैसे को इसने डबल किया है
31 दिसंबर 2021 को थर्ड क्वार्टर में हैपिएस्ट माइंड का नेट प्रॉफिट 16.5% की तेजी के साथ 48.92 करोड़ रुपए पहुंच गया था और इस कंपनी ने 1 साल पहले 42.15 करोड़ का प्रॉफिट कमाया हुआ था और साथ ही अक्टूबर दिसंबर 2021 में कंपनी का जो रिवेन्यू है वह 47.2% से बढ़कर 283.94 करोड रुपए रहा है जो कि 1 साल पहले 192.84 करोड रुपए था
- Concord Enviro Systems Limited IPO: क्या यह निवेश के लिए सही है?
- Transrail Lighting Limited IPO: क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?
कब हुआ था यह शेयर लिस्ट
हैपिएस्ट माइंड का शेयर सितंबर 2020 में इंडियन शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था इसका Issue प्राइस ₹166 था और आज के समय यानी 21 मार्च 2022 को इसका करंट प्राइस 1153 रुपए है 2:30 तक
तो आप यहां पर अंदाजा लगा सकते हो सितंबर 2020 से लेकर आज तक इस कंपनी से लगभग 220 % का रिटर्न दिया है