सेंसेक्स – निफ्टी में बिकवाली, स्मॉलकैप-मिडकैप शेयरों में भी दबाव, लेकिन IT और फार्मा स्टॉक्स में खरीदारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Closing Bell : सोमवार को बाजार में बिकवाली देखने को मिली. सरकारी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव दिखा. हालांकि, IT और फार्मा स्टॉक्स में खरीदारी दिखी.

हफ्ते के पहले कारोबारी सेशन में घरेलू शेयर बााजर में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. PSE और PSU स्टॉक्स में आज बड़ा दबाव दिखा. सेक्टोरल स्तर पर देखें तो रियल्टी, एनर्जी और मेटल शेयरों में भी बिकवाली दिखी. बैंकिंग और FMCG शेयरों में भी दबाव देखने को मिला. हालांकि, IT और फार्मा शेयरो में खरीदारी दिखी.

सरकारी कंपनियों में मुनाफावसूली के बाद मिडकैप इंडेक्स में भी करीब 2% की गिरावट दिखी. सोमवार को सरकारी कंपनियों के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में करीब ₹3.5 लाख करोड़ की गिरावट दिखी. निफ्टी PSU इंडेक्स 4% गिरकर बंद हुआ. तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद SJVN, NHPC, IRFC, GMDC और Mishra Dhatu सोमवार को 20% की गिरावट के साथ बंद हुए.

आज किस स्तर पर बंद हुआ बाजार

सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 523 अंक गिरकर 71072 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 166 अंक गिरकर 21616 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक आज 752 अंक गिरकर 44882 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1213 अंक गिरकर 47676 के स्तर पर बंद हुआ.

आज किन शेयरों में दिखा एक्शन

ब्रोकरेज रिपोर्ट में Hero MotoCorp के शेयर में गिरावट दिखी और यह निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल रहा. निफ्टी के टॉप 5 स्टॉक में 4 स्टॉक्स सरकारी कंपनियां शामिल रही. ये स्टॉक्स Coal India, BPCL, ONGC और NTPC रहे.

US FDA से बाचुपल्ली यूनिट को लेकर रिपोर्ट के बाद Dr Reddy’s Labs 3% की तेजी के साथ बंद हुआ. तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद Apollo Hospitals में खरीदारी दिखी और ये स्टॉक 3% चढ़कर बंद हुआ.

मैनेजमेंट की पॉजिटिव कमेंट्री के दम पर Divi’s Labs करीब 2% की तेजी के साथ बंद हुआ. कमजोर आउटलु के बाद Bharat Forge 15% गिरकर बंद हुआ. अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद MCX 9% गिरकर बंद हुआ. ग्रोथ मोमेंट जारी रहने के अनुमान के बीच Zydus Life 6% की बढ़त के साथ बंद हुआ. MRF में शुक्रवार की गिरावट के बाद रिकवरी दिखी. तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आज ये स्टॉक 5% की बढ़त के साथ बंद हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *