5 साल के लिए इस तरह बनाए अपने Mutual Fund का पोर्टफोलियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी अपना पैसा निवेश करने का सोच रहे हैं या फिर mutual fund में निवेश करने की शुरुआत करना चाहते हैं या कहीं आप अपना एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं या फिर पोर्टफोलियो की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है या फिर कहें एक काम की बात है

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हम पोर्टफोलियो को verification और asset allocation हेल्थी होना चाहिए हर कैटेगरी में फंड, ना सिर्फ आपको अच्छा रिटर्न दे बल्कि या वैलिडिटी में भी नुकसान को मिनिमाइज कम का काम करें.

फाइनेंस पर कहना है कि कम से कम 3 से 5 साल के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश जरूर करें अगर आप इस समय के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं ना करें जितनी ज्यादा लंबी अवधि के लिए निवेश करेंगे उतने ज्यादा आपको शानदार मिलेंगे.

कम से कम 5 साल के लिए करे SIP

5 साल के आधार पर किस प्रकार म्यूचल फंड का पोर्टफोलियो तैयार होना चाहिए उन्होंने अपना एक सुझाव बताया है इस मॉडल पोर्टफोलियो में 4 तरह के अलग-अलग कैटेगरी के कुल 9 फंड तैयार किए गए हैं इनमें SIP करने की सलाह है आप कम से कम 5 सालों के लिए निवेश करें और हर 6 महीने में अपना पोर्टफोलियो का रिव्यु जरूर करें.

कैसा बनेगा मॉडल पोर्टफोलियो

ब्रोकरेज ने मॉडल पोर्टफोलियो के लिए एसआईपी का 40 परसेंट लार्ज कैप में और 30 परसेंट मिडकैप में और इसके साथ ही स्मॉलकैप में 30% और इसके बाद फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश करने की सलाह दी है अगर भाषा में बात करें तो आप हर महीने ₹10000 करना चाहते हैं तो ₹4000 लार्ज कैप फंड में और 3000 मिडकैप फंड में ₹3000 फ्लेक्सी फंड में आप इस प्रकार से निवेश शुरू कर सकते हैं तो चलिए आप कैटेगरी के बारे में भी जान लेते हैं.

Large Cap Fund

  • Kotak Bluechip Fund
  • ICICI Prudential Bluechip Fund

mid cap fund

  • Kotak Emerging Equity Fund
  • SBI managed midcap fund
  • Mirae Asset Midcap Fund
  • Small Cap Fund
  • ICIC Prudential Small Cap Fund
  • Nippon India Small Cap Fund

flexi cap fund

  • HDFC Flexi Cap Fund
  • Canara Robeco Flexi Cap Fund

Note: म्यूचुअल फंड में निवेश करना जोखिमों के अधीन है अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से बात कर ले या फिर निवेश करने से पहले खुद का एनालिसिस जरूर करें उसके बाद ही म्यूचल फंड में निवेश करना शुरू करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *