Value Investing क्या होता है? कैसे करे Value Investing?
Hey Friends!! आज कल share बहुत ही ज्यादा price पे sell होता है और आप भी अच्छे कंपनी के share ज्यादा price मे खरीद लेते है फिर मार्केट डाउन होता है तो वो price कम हो जाता है और आपको loss होता है इसलिए आज हम जानेगे की Value investing क्या है? Value Investing कैसे करे?
अगर आप Trader है तो आप price मे जो उच नीच होती है उससे पैसे कमाने है। लेकिन एक Investor के लिए long term के लिए share रखना होता है। इसलिए एक investor को कब share लेने चाहिए कोनसे share पे लेने चाहिए वो बहुत important हो जाता हा।
In This Post
Value Investing क्या होता है? | What Is Value Investing In Hindi?
value investing यानि किसी अच्छे कंपनी के Share Discount पे लेना।
Value investing, share की सही कीमत पता करके उस कीमत पे share लेना।
Share की जो market मे कीमत होती है वो market पे depend होती है जैसे Bull market है तो share ज्यादा price पे Trade करता है और जब Bear market है तो बहुत कम price होता है।
जब Market down होता है लोग डरे रहते है तो सारे लोग पैसे निकलते है इसलिए price लगातार कम होता है। और जब market up होता है लोगो को लगता है की इस company ने अच्छा performance दिया है profit ज्यादा है या कोई अच्छी news आई है तो price बढ्ने की आशा से लोग ज्यादा buy करते है तो share की price बढ़ती है।
Value investing मे share को उसकी Discount पे लिया जाता है। यानि कोई कंपनी के share जो undervalued हो ऐसे share को खरीदना वो होता है value investing.
Value Investing कैसे करे? | How To Do Value Investing In Hindi?
Value investing करने के लिए आपको share की fair value पता लगानी होगी। जोकि आप intrinsic value निकाल के पता लगा सकते है।
value investing करने के लिए आपको उस कंपनी की Book value भी पता रहनी चाहिए। और Book value से नीचे जो share मिलते है वो under value है। वो आप ले सकते है।
जब market crash होता है down होता है तब बहुत सारे share discount पे मिल जाते है।
Latest Updates On Investment Sikho
- Emerald Tyre Manufacturers: क्या ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए?
- आज अडानी के शेयर में इतनी ज्यादा गिरावट क्यों आ रही है जानिए कारण?
- Arkade Developers IPO Allotment Status Link Live
- Western Carriers (India) IPO Allotment Status Link Live
- Northern Arc Capital IPO Allotment Status Link Live
value investing के लिए किसी अच्छी कंपनी के share discount मे लेने होते है। क्यूकी वो कभी कम मे नही मिलता इसलिए आपको analysis करना होगा fundamental strong कंपनी के share आपको discount मे मिले तो ले लेना चाहिए। बाकी bed कंपनी के share तो वैसे ही सस्ते मिल जाते है।
Share का market price तो आपको Google पे ही मिल जाता है लेकिन intrinsic value आपको खुद से analysis करके निकाल न पड़ता है।
हर इंसान का नजरिया अलग अलग होता है इसलिए वो analysis भी अलग अलग करता है। किस इंसान के लिए किसी एक कंपनी के share price 1000 fair होता है किसी के लिए 700 और किसी के लिए 1500 तो हर इंसान का नजरिया अलग अलग होता है।
तो intrinsic value किसी कंपनी की एक ही नही होती है। वो अलग अलग होती है। Intrinsic value कैसे निकले वो हम Next Post मे देखेगे Details मे
Value Investing क्या होता है? (Value Investing in hindi)
Value investing मे share को उसकी Discount पे लिया जाता है। यानि कोई कंपनी के share जो undervalued हो ऐसे share को खरीदना वो होता है value investing.
Value Investing कैसे करे? | How To Do Value Investing In Hindi?
value investing करने के लिए आपको उस कंपनी की Book value भी पता रहनी चाहिए। और Book value से नीचे जो share मिलते है वो under value है। वो आप ले सकते है।
जब market crash होता है down होता है तब बहुत सारे share discount पे मिल जाते है।