निवेश करते समय लोग अक्सर ऐसी गलतिया करते है, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 Common Mistakes People Make While Investing: कोरोना महामारी के बाद से शेयर बाजार में नए निवेशकों की संख्या में काफी तेजी देखी गयी है जो की INDIA के लिए एक पॉजिटिव साइन है .लोगो में शेयर बाजार को ले कर दिलचस्पी बढ़ रही है. 

जैसा कि हम जानते है कि शेयर बाजार में निवेश वित्तीय जोखिम के अधीन होता है।  यहां आपके पैसे बनते भी है और डूबते भी है। यह एक अच्छी बात है कि लोगो का रुझान निवेश की और बढ़ रहा है लेकिन चिंता की बात भी है कि लोग यहां मुनाफा कम और नुक्सान अधिक कर लेते है। और फिर मात्र कुछ ही महीनों या साल के भीतर मार्किट से बाहर हो जाते है। 

इस पोस्ट में हम उन गलतियों से पर्दा उठाएंगे जो लगभग सभी निवेशक करते है और जिसके कारण उन्हें नुक्सान होता है। यदि इस गलती को समय रहते सुधार लिया जाए तो हम कभी नुकसान में नहीं रहेंगे और अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है 

7 Common Mistakes People Make While Investing:

बिना सीखे निवेश करना (Start Investing Without Learning)

यह गलती लगभग सभी लोग करते है कि हम शेयर बाजार के बारे में बिना कुछ सीखे बिना कुछ समझे अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई शेयर बाजार में निवेश कर देते है। जिसका परिणाम यही होता है की हम नुकसान में चले जाते है और अधिक समय तक शेयर बाजार में नहीं टिक पाते। 


यदि आप शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते है तो आपको शेयर बाजार में निवेश के बारे में सीखना होगा।  आपको यह समझना होगा कि शेयर बाजार कैसे काम करता है ? शेयर बाजार में निवेश कैसे किया जाता है? उसके बाद ही आपको डीमेट अकाउंट खुलवाना चाहिए और निवेश कि शुरुआत करना चाहिए।

निवेश के लिए टिप्स लेना (Follow Tips)

जब हम बिना सीखे शेयर बाजार में निवेश करते है तो हम टिप्स लेना शुरू कर देते है। हम अपने निवेश पर खुद फैसला ना ले कर हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, TV पर एक्सपर्ट आदि से सलाह लेते है कि हमें किस स्टॉक में निवेश करना चाहिए। 

हो सकता है इस प्रकार आप कुछ समय तक मुनाफा भी कमा लें लेकिन इस प्रकार अधिक समय तक आप शेयर बाजार में survive नहीं कर सकते।  

यदि शेयर बाजार में सफल होना है तो हमें शेयर बाजार में निवेश के बारे में सीखना होगा। अच्छे शेयर्स का चयन कैसे करें ? ये सभी बातें सीखनी होगी .

Share Market मे Investment करना कैसे Start करे? | Beginner Guide For The Stock Market


शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए जरूरी नहीं कि आप किसी से कोचिंग ही लें।  यह काम आप फ्री में ब्लॉग पढ़ कर , किताबें पढ़ कर या यूट्यूब पर वीडियो देख कर भी सीख सकते है और निवेश शुरू कर सकते है।

शेयर बाजार में आते ही ट्रेडिंग शुरू कर देना (Start Trading Instead Of Investing)

शेयर बाजार जोखिम भरा होता है और उससे भी ज्यादा जोखिम होता है बिना किसी एक्सपर्ट के ट्रेडिंग करना। शेयर बाजार में एंट्री लेने से पहले हमें खुद से यह सवाल करना चाहिए कि हमें ट्रेडिंग करना है या इन्वेस्टिंग। शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना बहुत ज्यादा risky होता है। एक ही दिन में आप अपने सारे पैसे गवा सकते है। और अकसर नए लोग लालच में आ कर यही गलती करते है कि वे शेयर बाजार में आते ही ट्रेडिंग करने लगते है।  

उनमें धैर्य कि कमी होती है।  वे जल्द से जल्द शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते है और इसी सोच के साथ वे ट्रेडिंग करने लगते है कि वे हर रोज मुनाफा  कमाएंगे और अमीर बन जाएंगे। 

लेकिन यह strategy बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है खासकर तब जब आप बिना नॉलेज के ट्रेडिंग शुरू कर देते है। 

इसलिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग से पहले उसकी ट्रेनिंग ले , छोटे छोटे निवेश करें उसके बाद ट्रेडिंग के बारे में विचार करें।

धैर्य की कमी (Lack of Patience)

शेयर बाजार में शार्ट टर्म में कभी पैसा नहीं बनता। यदि आप में धैर्य कि कमी है तो आप शेयर बाजार में सफल नहीं हो सकते। 

नए लोग जब शेयर बाजार में आते है तो उनका एक ही मकसद होता है जल्द से जल्द पैसा कमाना। क्योकिं अब तक उन्होंने शेयर बाजार के बारे में बीएस यही बातें सुनी हुई होती है कि शेयर बाजार में पैसा खूब बनता है।  और यदि उन्हें अपने निवेश पर कुछ दिनों या कुछ महीनो में परिणाम नहीं दिखता तो वे ट्रेडिंग करना शुरू कर देते है या फिर बाजार से बाहर हो जाते है।

Share Market मे शेयर कब बेचना चाहिए?

राकेश झुनझुनवाला भारत के सबसे सफल निवेशकों में से एक है।  उन्हें भारत का वारेन बुफेट भी कहा जाता है। एक बार इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यदि शेयर बाजार में पैसा बनाना चाहते हो तो अपने निवेश को उसके परिपक्व होने तक छोड़ना होगा। 

शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बनें (2023 में) शेयर मार्केट मे सफल निवेशक कैसे बने?

 इसलिए शेयर बाजार में जब भी निवेश करो धैर्य के साथ करो और यह सोच कर करो कि आपको इस स्टॉक को कम से कम 5 -10 सालो तक रखना है।

पैनी स्टॉक में निवेश (Invest In Penny Stock)

नए निवेशक एक गलती अकसर करते है जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए वो ये कि वे ऐसे शेयर में अपना दाव लगाते है जिनकी कीमत 2, 5, 10,  होता है। इन्हे पैनी स्टॉक (Penny Stock) कहा जाता है। 

यह उन कंपनियों के शेयर्स होते है जो बहुत छोटे होते है, और अधिकतर नुकसान और कर्ज में होते है। इंटरनेट पर ऐसी कंपनियों के बारे में ज्यादा जानकारी भी उपलब्ध नहीं होती। और शेयर बाजार में थोड़ी सी गिरावट आते ही ये शेयर बहुत तेजी से नीचे कि और मूव करते है।  नए निवेशकों को लगता है कि ये शेयर्स सस्ते होते है और उन्हें कम पैसे में अधिक शेयर्स मिल जाएंगे।  जो कि वास्तव में ऐसा नहीं होता। 

शेयर मार्केट में पोर्टफोलियो कैसे बनाएं | Stock Market Portfolio kaise banaye?


शेयर बाजार में शेयर्स की कीमत यह तय नहीं करती कि शेयर सस्ते है या महंगे, और ना ही शेयर कि संख्या आपका प्रॉफिट डिसाइड करती है। शेयर्स की क्वालिटी आपका प्रॉफिट और शेयर की वास्तविक कीमत डिसाइड करती है। इसलिए जब भी शेयर निवेश करें अच्छे शेयर्स (Best Stocks) में निवेश करें।  और कोशिश करना चाहिए कि लार्ज कैप कंपनियों में ही निवेश करें।

एक ही शेयर में अपने सारे पैसे निवेश करना (Put All Money In Single Stock)

स्टॉक मार्किट में एक कहावत बहुत प्रचलित है। “Never Put All Eggs in One Basket “ जिसका हिंदी में अर्थ है की सभी अंडे कभी भी एक टोकरी में न रखें। वर्ना टोकरी को किसी प्रकार का नुकसान होने पर सभी अंडे टूट सकते है बेकार हो सकते है और आपको नुकसान हो सकता है। 

शेयर मार्केट में गिरावट आने पर पैसा कहां जाता हैं ओर शेयर मार्केट में गिरावट आने पर किसे मुनाफा होता हैं

इस वाक्य को शेयर बाजार पर लागू करें तो इसका अर्थ यह निकल कर आता है की कभी भी हमें निवेश के सभी पैसो को किसी एक शेयर्स में नहीं लगाना चाहिए। क्योकि यदि भविष्य में उस कंपनी के किसी बुरे नतीजों के कारण उस शेयर्स में गिरावट आती है या वह कंपनी डूबती है तो आपके सारे पैसे एक ही झटके में डूब सकते है। 

इसलिए हमें अपने पैसो को diversify कर के चलना चाहिए।  एक से अधिक शेयर्स में अपने पैसो को निवेश करना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रखें की अपने पोर्टफोलियो को Over Diversify भी नहीं करना चाहिए।

देरी से निवेश शुरू करना (Starts Investing at a Later Stage in Life)

निवेश करते समय सबसे पहली गलती जो हम लोग करते है वो ये है कि हम निवेश बहुत देरी से शुरू करते है।  दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वारेन बुफेट कहते है कि मैंने अपनी आयु के 11 साल से ही निवेश करना शुरू कर दिया था। और आज वे दुनिया के 10 सबसे अमीर (Top 10 Richest Person) व्यक्तियों में से एक है। 

Share Market मे अच्छे Stock कैसे चुने? How to choose Best Stocks?

इस बात को हमें समझना होगा कि जितनी जल्दी हम निवेश शुरू करेंगे हमें बाजार में बने रहने के लिए उतना अधिक समय मिलेगा। बाजार से हमें Compounding Return मिलता है। अपने निवेश को जितना अधिक समय तक hold करके रखेंगे उतना अधिक पैसा बनेगा। इसलिए हमें चाहिए कि जितनी जल्दी हो सके निवेश शुरू कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *