Share Market मे शेयर कब बेचना चाहिए?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम सब share market मे investment तो करते है लेकिन हमे ये पता नही होता है की share कब खरीदे और कब बेचे। क्यूकी कई बार ऐसा होता है की कोई share बहुत अच्छा return आपको दे रहा हो लेकिन आप सोच रहे हो की और share बढ़ेगा तो बाद मे बेचेगे।

तो इस चक्कर मे हम बहुत कुछ खो देते है इसलिए आज हम जानेगे की share कब बेचने चाहिए।

शेयर कब बेचना चाहिए |Share kab bechna chahiye?

एक बार जब आपने अच्छे शेयर खरीद लिए तो उन्हें कब बेचें? जिससे हमें ज्यादा ज्यादा प्रॉफिट मिल सके.

इसका आसान से जवाब है कि― “it depends” मतलब यह कई चीजों पर निर्भर करता है कि आपको अपने खरीदे हुए शेयर को कब बेचना चाहिए? जैसे―

मैं तो कहती हूं अगर आपको पैसों की जरूरत है तो ही शेयर को बेचें वरना होल्ड करके रखें

(होल्ड करने से आपको डिविडेंड का फायदा मिलता रहेगा, जो एक तरह से आपकी passive income होगी)

और यही अमीर लोगों का फार्मूला है, आपको क्या लगता है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स या दुनिया के सबसे अमीर आदमी जो कि अमेजॉन कंपनी के मालिक जैफ बेजॉस हैं तो उनके पास सबसे ज्यादा पैसा क्यों है?

क्योंकि उनके पास अपनी कंपनी के ज्यादातर शेयर हैं…. कहने को तो उनके पास करोड़ों अरबों डॉलर के शेयर हैं लेकिन क्या वो उन शेयर को बेच सकते हैं?

जवाब है ‘नहीं

क्योंकि अगर कंपनी का मालिक है अपने खुद के शेयर बेच देगा तो आम जनता जिन्होंने उस कंपनी के शेयर खरीदे हुए हैं उन्हें लगेगा कि जब कंपनी के मालिक को खुद ही अपनी कंपनी पर भरोसा नहीं है इसलिए वह शेयर बेच रहा है तुम्हें क्यों अपने पास रखो मुझे भी बेच देना चाहिए,

इससे वह पूरी कंपनी बर्बाद हो सकती है,

लेकिन अब बात आती है कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी जैफ बेजॉस के पास इतने करोड़ों अरबों रुपए के शेयर हैं तो क्या वह जिंदगी में कभी भी नहीं बेचेंगे?

इसका भी जवाब है ‘नहीं

इन सभी बातों को एक शब्द में समझाना हो तो वह है― “डिविडेंड

जी हां कंपनी का मालिक कंपनी के शेयर से नहीं बल्कि उसके डिविडेंड से पैसे कमाता है जो कि इतना होता है कि जितना हम सपने में भी नहीं सोच सकते।

अब यह तो बात हो गई डिविडेंड के बारे में…. लेकिन अगर आपने किसी कंपनी का शेयर लंबे समय के लिए खरीदा है और उससे आपको अच्छा खासा डिविडेंड भी मिल रहा है

लेकिन फिर भी आप चाहते हैं कि आपके द्वारा खरीदा हुआ शेयर काफी अच्छा खासा रिटर्न दे चुका है और हो सकता है कि वह अपने आल टाइम हाई प्राइस पर भी आ चुका हो, तो ऐसे में आप उस शेयर का कुछ हिस्सा बेच सकते हैं

उदाहरण के लिए;

  • मान लो आपने किसी कंपनी के 1000 शेयर खरीद रखे हैं तो आप अच्छा खासा प्रॉफिट होने के बाद इनमें से 400 से 500 शेयर बेच सकते हैं और बाकी बचे हुए भविष्य के लिए होल्ड कर सकते हैं।

यह किसी भी शेयर को बेचने का सबसे अच्छा तरीका है।

Quick Tips:

  • जब आपको किसी स्टॉक का टर्मिनल वैल्यू खत्म होता हुआ नजर आता है तब शेयर को बेचें. हालांकि बढ़िया कंपनी की लाइफ में When To Sell वाले इवेंट काफी कम देखने को मिलते हैं.
  • अगर शेयर आपके खरीदे गए प्राइस से डबल हो गया है तो आप अपने 50% शेयर बेचकर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं इस प्रकार आपका इन्वेस्टेड अमाउंट वापस आ जाएगा और बाकी बचा हुआ 50% भी grow होता रहेगा।
  • शेयर को होल्ड पर तब रखना चाहिए जब कंपनी के quarterly result के नंबर आने वाले हों तब तक आपको इंतजार करना चाहिए और शेयर होल्ड पर रखना चाहिए। अगर रिजल्ट अच्छे आते हैं तो कुछ शेयर में और अभी निवेश कर सकते हैं या फिर अपने खरीदे गए शेयरों को ही होल्ड रख सकते हैं और अगर रिजल्ट खराब आते हैं तो अपने अभी खरीदे गए शेयर बेच सकते हैं।
  • अगर शेयर की कीमत लगातार बढ़ रही है तो आपको उसका कारण पता होना चाहिए कि कहीं वेबजह किसी Temporary news की वजह से तो प्राइस नहीं बढ़ रहा है, अगर ऐसा है तो शेयर को बेचकर तुरंत प्रॉफिट बुक कर लीजिए लेकिन अगर कंपनी के फाइनेंसियल रिजल्ट अच्छे आए हैं और कंपनी ने ग्रोथ दिखाई है जिसकी वजह से शेयर का प्राइस लगातार ऊपर जा रहा है तो फिर आपको उसे होल्ड करना चाहिए।
  • आप share के लिए Target set कर सकते है की इतना return मिलेगा तो मे share बेच दुगी। और ज्यादा रिस्क भी नही रहता फिर और ज्यादा लालच भी नही रहता।

आशा करती हूं आपको शेयर कब खरीदना चाहिए और कब बेचना चाहिए इससे संबंधित सारी कन्फ्यूजन दूर हो गई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *