Zero Investment Business Idea In Hindi | Zero investment में Business कैसे Start करे?
आज कल बहुत सारे Businesses है लेकिन बिज़नेस करने के लिए पैसे (Money) Invest करने पड़ते है तो आज हम बताएंगे की कैसे आप Zero Investment में Business कर सकते है?
कैसे Zero Investment में Business Start करे?
आज हम जो idea बताएंगे उसमे आपको ना ही दुकान की जरूरत है ना ही किसी जगह की जरूरत होगी, ना ही आपको समान बनाना है, बस थोड़ी सी Information Collect करके काम करना है।
पहले आपको वो जानना है की आप जहा रहते है वहा की कौन-सी चीज Famous है, जो आपके यहां बनती है और पूरे देश में जाती है।
जैसे की कानपुर के जूते-चप्पल बहुत Famous है, तो आपको कोई ऐसी चीज पहले सोचनी होगी जो आपको बेचना है वो कोई भी चीज हो सकती है।
अब आपने सोच लिया की कौनसी चीज आपको बेचनी है बाद में आपके पास के सारे Factory में जा के उन चीज के बारे में सब कुछ देख के आए की Production केसा है, Quality कैसी है, Price कितना है को सब 5-6 उद्योग देख के आए।
फिर आपको जिसकी चीज़ अच्छी लगे उससे आपको बात करके भाव करना है को आपको महीने में 200 जोड़ी चाहिए और उसके हिसाब से भाव करा दो।
फिर वो जो Product है उसके प्राइस आपको Online Check कर देने है।
फिर online search करे एरिया और उस चीज़ का नाम और मैन्यूफैक्चर
जैसे ‘कानपुर जूते मैन्यूफैक्चर’
मेनुफेक्चरर लोग सिर्फ लिखते है लेकिन वो सारे टेंडर ही होते है तो कानपुर में जी भी ट्रेडर होगे जो जूते चप्पल बेचते है उसके name और contact आएगे।
तो आपको सारी लिस्ट बनाई है फिर सबको कॉल करना है और बनाता है की हम जूते बनाते है ऐसे ऐसे बनाते है और आप सेंपल भेज सकते है।
फिर आपको दिन के 25 लोग की लिस्ट बनाके सारे लोग को कॉन्टेक्ट करना है और आप अपनी product के बारे मे बताए। उसमे से 10 लोग को आपकी प्रॉडक्ट अच्छी लगेगी और वो सेंपल मागेगे और 5 लोग के दिमाग में तो आपकी प्रॉडक्ट अच्छी लगेगी और आपको महीने के ऑर्डर देगे 50-60 जोड़े का तो ऑर्डर देगें।
आप अपने Product के बारे में बता सकते है, और Sample Product के भी आपको पैसे लेने और आपको बताना है टेंडर को जिसको आपने कॉल किया है की Sample में बहुत सारे जूते चले जाता है और आपको भारी नुकसान होता तो उसके भी पैसे लेंगे थोड़े कम।
- Okinawa Electric Scooter की Dealership कैसे ले? | Electric Scooter Dealership
- Tata Power Electric Vehicles Charging Station की Franchise कैसे ले?
- Business Idea: एक बार मात्र लगाएं डीजल का पौधा और सालों तक करे कमाई
- Top 10 Online Business Idea in Hindi / ऑनलाइन शुरू करे ये बिज़नेस, घर बैठे होगी अच्छी कमाई
- अपना Business कैसे Start करे? | How To Start Own Business In Hindi?
अगर आप वो सेंपल वापिस देगें तो आपको पैसे वापिस मिलेंगे और ऑर्डर देगे तो ये फ्री है।
तो आपके ऐसे बहुत सारे ऑर्डर लेने है रोज के। और 200 मे अगरे आप ले रहे है तो 300 मे बेच सकते है और उसकी price 400 तो होगी ही market मे तो आप पर जोड़े 100 कमा रहे है और आप bulk मे दुकानदार को बेचेगे तो आपको ज्यादा profit होगा।
Advance मे पैसे लेके आप माल भेज सकते है या उधार पर भी बेच सकते है। वो आपके उपर है।
फिर आपको transport वालों से contact करना है और जहा जहा माल भेज ना है भेज देना है और आपका काम हो गया। तो आपको यहा कोई investment की जरूरत नही है ना ही आपको माल बनाना है, नहीं कोई दुकान खोलनी है ना ही कोई खर्चा होगा।
तो ऐसे आप किसी भी चीज़ का Business कर सकते है।
I Hope आपको Zero investment में Business कैसे Start करे Post पसंद आई होगी।