tata-power-Electric-Vehicles-charging-station-business-idea-hindi

Tata Power Electric Vehicles Charging Station की Franchise कैसे ले?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तो!! Electric Vehicles का ट्रेंड चल रहा है बहुत सारे Electric Vehicles मार्केट मे चल रही है

तो इस आर्टिकल में हमने बताया की कैसे आप Electric Vehicles की Dealership (Agency) ले सकते है? यानि हम कैसे Electric Vehicles Charging Station खोल सकते है?

Electric Vehicles आने वाले समय सारे लोग Use करेगे तो ये एक Future के लिए अच्छा Business Idea है साथ ही Electric Vehicles की Dealership या, Electric Vehicles बनाना, चार्जिंग स्टेशन खोलना, Franchise लेना या Electric Vehicles के Parts बेचना।

हमने Electric Scooter की Dealership के बारे मे बताया था की कैसे आप Electric Scooter की Dealership कैसे ले? और कोनसी कंपनी की लेनी चाहिए।

आज हम उससे Related Tata Power की Charging Station की Franchise कैसे ले, कितनी Investment और space चाहिए सारी जानकारी हिन्दी मे जानेगे

Tata Power कंपनी के बारे मे? (About Tata Power Company In Hindi)

Tata Group की बहुत सारी कंपनी है जिसमे almost सारे type की कंपनी है- जैसे Tata Motors, टाटा consultancy, Tata consumers, Tata Power, Tata MTRDVR जिस मै से एक कंपनी है Tata Power.

Tata Power, Power का Production करती है और distribute भी करती है।

  • 10577 MW Power Production के साथ India की सबसे बड़ी Power कंपनी है।

Tata Power वर्ष 1910 मे Tata Hydro Electric से शुरू हुई थी और आज India मे बहुत सारे power प्लांट चला रही है।

टाटा पावर ने अभी तक 6000 चार्जिंग स्टेशन बना दिये है और अब उनको ये बड़ा के 1 लाख करना है। जिससे आसानी से लोग electric वाहन का use कर सके।

इंडिया मे सारी जगह 50% से भी ज्यादा Station Tata के है।आप कही पर भी ये station लगा सकते है।

Electric vehical से reletad कोई भी business करना है जेसे Electric Vehical की delaership लेनी है, अपना charging station खोलना हो, अपने eletcric vehicle बनाने है, battry plant बनाना हो या electric vehical के parts लेने है सारे काम के लिए ये number पे conatct करे।

Prem Bhojwani (India)mobile:- +91- 7383029618

E-mail I’d :- [email protected]

कोन-कोन इस फ्रैंचाइज़ को ले सकते है? (Who Can Get Franchise Of Tata Power In Hindi)

Tata Power की फ्रैंचाइज़ लेने के लिए बहुत ही बेसिक जरूरत है जो की है

  • आप India के Resident (निवासी) होने चाहिए
  • आप 10TH पास होने चाहिए
  • 21-60 की Age होनी चाहिए।

Document for Tata Power Charging Station Franchise

  • Aadhar card
  • Pan card
  • Photos
  • Bank Account Detail
  • Address Proof
  • Proof of Land(Property) चाहिए जिसमे अपनी Land है तो उसके खरीद के document, lease पे है तो उसके document
  • Charging Station खोलने की NOC (No Objection Certificate) local authority से।

Land Requirement

Tata power ने इसके लिए कोई Land की basic Requirement नही राखी है आपको जीतने Charger लगाने है उस हिसाब से आप रख सकते है।

जिसके लिए आपको देखना होगा की कितने Charger use होगे कितने पर कितना profit होगा। सारा अंदाजा लगा सकते है की कितने users आएगे, खर्चा कितना होगा सारा कुछ।

  • Entry and exit point:- एक जरूरत बताए है जो जरूरी है की entry और exit फ्री होना चाहिए जिससे किसी को कोई दिक्कत न आय।
  • Office:- आपको एक वहा पर office भी रखना होगा जिससे आप वहा से सब काम कर सको और स्टाफ को बैठा सको
  • staff:- 2 स्टाफ चाहिए जो एक skill वाला हो जिसको ये सब आता हो और दूसरा ऐसे ही जो गाड़ी की manage करके ज्यादा traffic न होने दे।

Electric Scooter की dealership कैसे ले?

Electric Scooter बेचना एक अच्छा आइडिया है जिससे आप अभी से future के लिए अपना मार्केट बना सके आने वाले समय मे electric का बहुत ही ज्यादा use होगा। इसलिए बहुत सारी कंपनी ने बेचना स्टार्ट कर दिया है और बहुत सारी कंपनी Dealership भी दे रही है। अगर आपको भी EV की Dealership चाहिए तो नीचे सारे कंपनी की लिस्ट और लिंक है तो आप वहा से apply कर सकते है।

Electric Scooter की Dealership कैसे ले? | Electric Scooter Business Idea In Hindi

Tata Power की Franchise लेने के लिए कितना Investment लगेगा

  • Investment मे आपके Space के हिसाब से होगा, अगर ज्यादा charging लगाएगे तो ज्यादा लगेगा
  • ज्यादा यानि 2-3 fast charging लगाएगे तो आपको electric transformer भी लगाना होगा
  • Security Deposit मे आपको 2.5 लाख देने होगे
  • 2-3 fast charging लगाने पर आपको लगभग 25-30 लाख का खर्चा होगा।
  • office का खर्चा, स्टाफ का खर्चा, बाकी भी खर्चे होगे।
  • सरकार Fast charging station के setup लिए 50% सबसिडी दे रही है, यानि सरकार भी इसमे प्रोत्साहन दे रही है।

ये Idea एकदम अच्छा और ज्यादा कमाई वाला है आने वाले समय मे तो ये business भी बंद न होने वाला Future Relented है।

Tata EV Charging Station से कितना Profit होगा? (How Much Profit Will Be Made From Tata EV Charging Station?)

Profit की बात करे तो ये आप कितने चार्ज पर eletricity ले रहे है उसके उपर है यानि की आपके एरिया मे पर यूनिट कितने का charge लगता है।

Electric charging station से आपको पर यूनिट लगभग 3RS का प्रॉफ़िट मिलेगा।

Tata nexon गाड़ी की बात करे तो उसकी battery 30 KWH (kilowatt hour) की है और 1 KWH चार्ज करने मे 1 unit लगता है।

fast charging मे ये गाड़ी को 40-45 मिनट लगता है। जिससे आप करीबन RS 30 कमा सकते है।

अगर आपके पास 3 चार्जर है और दिन का 1000 unit use कर रहे है तो आपको एक दिन ने 3000 कमा सकते है। और महीने के 90000 कमा सकते है अगर आप 1000 यूनिट का use कर रहे हो तो।

साथ मे आप साइड मे Re-paring, washing अलग अलग जो service है वो दे कर उससे भी कमा सकते है।

Tata Power की EV Charging Franchise के लिए कैसे Apply करे? (How to Apply for ta Power’s EV Charging Franchise In Hindi?)

Tata power की EV charging franchise के लिए आपको tata power की website पर जाना होगा जिसके लिए Tata power EV charging station website पे जाए।

Tata Power Official Website Click Here
Apply For EV Charging Franchise Apply Now
Contact Number1800 209 5161
Tata Power EV Charging Franchise Details

यहा पर आपको बहुत सारे type देख ने को मिलेगे यानि की आपको कहा लगवाना है उसके लिए Fleet organization, office & workspace, hotels और malls, home & housing society ये सारी जगह म से आपको कहा लगाना है उस पर क्लिक करके वह से apply कर सकते है।

और वह आपको form भरना होगा जिसके 24 घंटे के अंदर आपको call आएगा फिर आप बात कर सकते है की कहा लगाना है क्या क्या requirement है आपकी वो सब या तो उसके toll free number पे call करके बात कर सकते है। जो site मे mention होता है।

आपको post पसंद आई होगी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और New New business idea और investment idea जान सकते है।

1. कोन-कोन Tata Power की ev charging फ्रैंचाइज़ को ले सकते है? (Who Can Get Franchise Of Tata Power In Hindi)

Tata Power की फ्रैंचाइज़ लेने के लिए बहुत ही बेसिक जरूरत है जो की है वो सारे लोग जो India के Resident (निवासी) हो, 10TH पास ह,21-60 की Age होनी चाहिए। वो सारे लोग कर सकते है।

2. Document for Tata Power Charging Station Franchise?

  • Aadhar card, Pan card, Photos, Bank Account Detail, Address Proof, Proof of Land(Property) चाहिए जिसमे अपनी Land है तो उसके खरीद के document, lease पे है तो उसके document charging Station खोलने की NOC (No Objection Certificate) local authority से।
  • 3. Land Requirement कितनी है charging station खोलने के लिए?

    Tata power ने इसके लिए कोई Land की basic Requirement नही राखी है आपको जीतने Charger लगाने है उस हिसाब से आप रख सकते है।

    4. Electric Scooter की dealership कैसे ले?

    TVS Iqube
    Bajaj Chetak
    Hero Electric Photon
    Ather 450X
    Pure EV Epluto7G
    Benling aura
    Okinawa i-praise
    ये सारी कंपनी dealership देती है EV की तो आप वहा क्लिक करके apply कर सकते है।

    5. Tata EV Charging Station से कितना Profit होगा? (How Much Profit Will Be Made From Tata EV Charging Station?)

    Electric charging station से आपको पर यूनिट लगभग 3RS का प्रॉफ़िट मिलेगा।
    30 KWH (kilowatt hour) की है और 1 KWH चार्ज करने मे 1 unit लगता है।
    अगर आपके पास 3 चार्जर है और दिन का 1000 unit use कर रहे है तो आपको एक दिन ने 3000 कमा सकते है। और महीने के 90000 कमा सकते है। फिर भी आप Electricity के किटन charges दे रहे है उसके हिसाब से है।

    6. Tata Power की EV Charging Franchise के लिए कैसे Apply करे? (How to Apply for ta Power’s EV Charging Franchise In Hindi?)

    Tata power की EV charging franchise के लिए आपको tata power की website पर जाना होगा जिसके लिए Tata power EV charging station website पे जाए।

    7 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *