Business Idea: एक बार मात्र लगाएं डीजल का पौधा और सालों तक करे कमाई 

Business Idea: एक बार मात्र लगाएं डीजल का पौधा और सालों तक करे कमाई 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप खेती करते हैं तो आप सभी के लिए हम एक बिजनेस आइडिया लेकर आ चुके हैं जिसके बारे में आज के इस आर्टिकल में आपको हम बताएंगे हम आपको एक मोटी कमाई वाला बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे लंबे समय में पैसा कमा सकते हैं

इस बिजनेस आइडिया से आपको पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों  की बढ़ोतरी से आपको छुटकारा मिलेगा और इसके साथ ही आपको कैसा भी मिलता रहेगा अब के समय में किसान भी इसी प्रकार का बिजनेस कर रहा है और मोटा मुनाफा कमा रहा है

आज के इस आईडिया में हम बात करने वाले हैं डीजल के पौधे के बारे में जिसके जरिए बहुत सारे किसान मालामाल हो रहे हैं वैसे तो इस पौधे को जेट्रोफा या रतनजोत कहा जाता है लेकिन आमतौर पर हम लोग इस को आम भाषा में डीजल का पौधा कह देते हैं इन पौधों से हमें बायोडीजल प्राप्त होता है

अगर आपके पास बंजर भूमि है तो आप इसकी खेती साल में कभी भी कर सकते हैं और इसकी खेती करके आप कम मेहनत के लेकिन थोड़ा इंतजार करके लाखों रुपए कमा सकते हैं

इसके बीज भी आपको बाजार में उपलब्ध हो जाते हैं इसके पौधों को ज्यादा देख वाली और ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती है महज आपको अधिकतम 6 महीने की देखभाल करनी पड़ेगी और उसके बाद यह पौधा 5 साल में अपना रंग दिखाने लगेगा

डीजल का पौधा क्या होता है?

 जैसा कि हमने बताया कि हम लोग आमतौर की भाषा में डीजल का पौधा बोल देते हैं इसको असल में हम जेट्रोफा या रतन जोड़ का पौधा बोलते हैं

यह एक झाड़ी नुमा पौधा होता है जो अर्ध शुष्क क्षेत्रों में उगता है और इन पौधों से निकलने वाले बीजों में से 25-30 परसेंट तक तेल निकाला जा सकता है और इस के तेल से वाहन आदि चलाए जा सकते हैं इसलिए हम इसको डीजल का पौधा कहते हैं

इसकी ज्यादातर खेती उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश झारखंड जैसे अर्ध शुष्क क्षेत्रों में की जाती है यह पौधे सीधे  खेतों में नहीं लगाए जाते हैं सबसे पहले इसके लिए आपको नर्सरी लगानी होगी उसके जरिए आपको यह पौधा होगा ना होगा

इन पौधों से कैसे मिलता है डीजल?

 जैसा कि हमने बताया कि इन पौधों से हमें बीज मिलते हैं और उन बीजों को अच्छी तरह सफाई करके मशीन में डाला जाता है जिससे उसका तेल निकलता है जैसे राई से हम लोग तेल निकालते हैं उसी प्रकार इन पौधों के बीजों से भी तेल निकालते हैं और इसका तेल फिर हम अपने उपयोग में ला सकते हैं

डीजल के पौधे से मोटी कमाई कैसे करें?

आपको पता है कि डीजल की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि यह एक प्राकृतिक साधन है इस वजह से भविष्य में इसकी कीमत बढ़ेगी बढ़ेगी ऐसे में अगर आप डीजल पौधे व्यापार शुरू कर देते हैं तो आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं

भारत सरकार भी इसकी खेती में किसानों की मदद करती है जिसके लिए आप अपने सरकारी कार्यालय में जाकर पता कर सकते हैं सरकार ₹12 प्रति क्विंटल की दर से इस पौधे के बीच खरीदती है और बाजार में आप मन चाहे दाम पर इसको भेज सकते हैं जो भी बाजार भाव चल रहा है

आशा करता हूं आप सभी को हमारा या बिजनेस आइडिया समझ में आया होगा अगर आपको हमारा पसंद है तो आप हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर हम रोजाना कुछ ना कुछ आईडिया देते रहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *