Yes Bank Share: एक महीने से जारी गिरावट थमी- अच्छी खबर के बाद शेयर में तेजी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yes Bank Ltd Share: फरवरी में शेयर 31 रुपये के भाव पर था. इसके बाद मार्च के आखिरी तक शेयर गिरकर 21 रुपये के भाव पर आ गया.

बैंक का कहना है कि अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले जनवरी मार्च तिमाही में लोन ग्रोथ 5 फीसदी रही है. वहीं, साल दर साल के लिहाज से यानि साल 2023 की जनवरी मार्च तिमाही के मुकाबले मौजूदा साल 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में लोन ग्रोथ 14 फीसदी बढ़ी है.

इसी तरह बैंक ने बताया कि तिमाही दर तिमाही आधार पर यानि साल 2023 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही के मुकाबले साल 2024 की जनवरी मार्च तिमाही में Deposits ग्रोथ 10.1 फीसदी रही है. वहीं, साल दर साल के लिहाज से यानि साल 2023 की जनवरी मार्च तिमाही के मुकाबले मौजूदा साल 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में लोन ग्रोथ 22.5 फीसदी बढ़ी है.

Bank के Stock कैसे Analysis करे? किस Bank के Share लेने चाहिए 2024 मे?

CASA Ratio

वहीं, तिमाही दर तिमाही आधार पर CASA Ratio 29.7% से बढ़कर 30.9% पर पहुंच गए है. किसी बैंक के पास कुल डिपॉजिट में करेंट एकाउंट और सेविंग एकाउंट की कितनी हिस्सेदारी है, इसका पता उसके कासा रेशियो से चलता है. बैंकों को कासा पर दूसरे डिपॉजिट के मुकाबले कम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है.बैंकों को कासा पर सावधि और रेकरिंग जैसे दूसरे डिपॉजिट के मुकाबले कम ब्याज देना पड़ता है. बैंकों को करेंट एकाउंट पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है, जबकि सेविंग एकाउंट पर उसे 4 फीसदी ब्याज देना पड़ता है. इसलिए लागत घटाने के लिए बैंक अपने डिपॉजिट में कासा की हिस्सेदारी बढ़ाने पर ज्यादा जोर देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *