Biocon शेयर में दिख रही है अब तेजी.. लगातार दे रहा है Returns

By Roshan Gupta

Updated On:

biocon-share-latest-news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फार्मा इंडस्ट्री लगातार गिर रही है और ऐसे में बायोकॉन का Share भी काफी समय से गिर रहा था लेकिन मार्केट की तेजी की बात अबइस इंडस्ट्री में भी तेजी आ गई है और बायोकॉन का Share भी लगातार अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है 

कोरोना के बाद से बायोकॉन का शेयर लगभग गिरता आ रहा है कहीं उसकी कोई डील कैंसिल हो जाती है और तो कहीं कुछ और हो जाता हैऔर निवेशक इस चीज के लिए बहुत ज्यादा चिंतित थे लेकिनमार्केट में हाल में हुई तेजी के कारणशेयर में अब तेजी आनी शुरू हो गई है 

अगर हम बीते एक महीने की बात करें तो यह शेयर लगभग 10 परसेंट का रिटर्न दे चुका है औरहफ्ते भर में 7% का रिटर्न यह अपने निवेशकों को बनाकर दे चुका है

एक महीने पहले ही अलग-अलग ₹230 के आसपास ट्रेड करता हुआ नजर आ रहा था वहीं आज 18 दिसंबर को यह 255 रुपए के आसपासचल रहा है

Leave a Comment