Top Electric Vehicle Stocks In India
आज कल Electric vehicle का market आने लगा है और आगे जाके ये market और भी ज्यादा बढ़ेगा तो हमे future के Trend मे invest करना चाहिए तो EV (electric Vehicles) जो future है उसके बारे मे जानेगे
आज हम जानेगे की कैसे आप electric vehicle sector के share ले सकते है? और कोनसे कोनसे electric vehicle के sector के stock India के share market मे list है जो हम खरीद सकते है?
अगर हमको share market मे इन्वेस्ट करना है तो उस कंपनी मे पैसे इन्वेस्ट करने चाहिए जो आगे जाके ज्यादा grow करे और बंद न हो तो हमे future जिस चीज़ का है उस चीज़ के share मे invest मे इन्वेस्ट करना चाहिए।
तो आने वाले टाइम सारी गाड़ीया Electric vehicle की होगी तो आपको उसके related जो भी चीजे है उसमे इन्वेस्ट करना चाहिए
Electric vehicle सिर्फ देखने मे और सुनने मे बहुत छोटा लगता है लेकिन इसमे भी बहुत सारे parts आते है जेसे EV एक बहुत बड़ा business है वो हमने आगे भी बताया था की आप EV के parts, charging station, battery plant, software development ऐसे बहुत सारे segment यानि विभाग होते है।
तो आज हम सारे sector की बात करेगे की कोनसी कोनसी कंपनी क्या क्या बनाती है और हम कैसे उसके share ले सकते है?
In This Post
- 1 Electric Vehicle के Sector मे कोनसी कोनसी Companies शामिल होती है?
- 2 Auto parts & EV software के Stocks कौन से है?
- 3 EV Business मे Battery manufactures के कौनसे stock खरीदे?
- 4 Top Electric vehicle share in India | Best Stock to Buy in 2022 Of Electric Vehicle
- 5 EV charging station की कोनसी कंपनी के share market मे list है? (EV Charging Station Stock in india)
Electric Vehicle के Sector मे कोनसी कोनसी Companies शामिल होती है?
- Auto parts और EV software
- Battery manufactures
- Auto manufacturer
- EV charging station
तो ये सारे type की category आती है EV business मे तो आज हम इन सब की category की कंपनी की बात करेगे की जो इन सब मे अच्छा खासा अपना हिस्सा बना के top मे है?
तो आज का जो टॉपिक होगा को होगा Top Electric vehicle stock in India?
साथ ही जानेंगे केसे आप ये रिस्की इन्वेस्टमेंट को कम रिस्की और प्रॉफिटेबल बना सकते है।
Auto parts & EV software के Stocks कौन से है?
Auto parts में ऐसी कंपनी आती है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल के अलग अलग पार्ट बनाती है। जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाए जाते है तो अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बड़ेगी तो उसके पार्ट्स के भी बढ़ेगी जिससे ये सेक्टर भी grow होगा
Auto parts के manufacturing करती हो ऐसी बहुत सारी कंपनी है लेकिन टॉप में जो कंपनी ही काफी सालों से चलती आ रही है वो है montherson sumi system limited
ये एक अच्छी कंपनी है बहुत सारे लोग यह से ही अपने पार्ट लेते है तो आप analysis करके ये स्टॉक खरीद सकते है।
EV software यानी electric Vehicle में जो सॉफ्टवेयर use होते है वो। EV software में एक टॉप कंपनी Tata Elxsi limited हैं जो टाटा ग्रुप के लिए तो सोफवेयर बनाती ही है लेकिन आने वाले समय में ये दूसरी को भी Software बनाके देगी तो आप research करके ये कंपनी मे इन्वेस्ट कर सकते है।
Auto Parts और EV software के लिए ये दो कंपनी मे आप इन्वेस्ट कर सकते है।
- motherson sumi system limited
- Tata Elxsi Limited
EV Business मे Battery manufactures के कौनसे stock खरीदे?
EV business मे सबसे important जो होता है वो है battery, तो अगर EV बिज़नस बढ़ेगा तो battery की डिमांड बढ़ेगी इसलिए हमे अपने portfolio मे battery के भी stock सामील करना चाहिए।
Battery manufacturing मे TOP की कंपनी है वो है TATA chemicals limited, Amara Raja और तीसरी Exide ये कंपनी के stock ले सकते है। जो अच्छा खासा अपना market बनाके बेठी है।
Amara Raja battery और Exide अब Electric vehicle के जो lithium–air battery use होती है उसका production start कर रही है। उसके लिए उन लोगोने जगह ले के plant भी लगा न start भी कर दिया है। और जल्द ही production भी start कर दी है।
ये दोनों कंपनी अपने filed मे leaders है और अब EV के लिए भी production करेगी तो पहलेसे ही client है तो ये अपने filed मे पहलेसे आगे है तो इसमे risk भी कम होगा।
Tata chemicals भी Battery manufacturing करती है लेकिन वो इन दोनों से अलग तरीके से काम करती है। Tata chemicals Battery बनाने मे खुद से row marital बनती है और उससे battery बनती है। और उससे जो भी watage निकलता है उसको recycle भी खुद करते उसका use करती है।
Tata chemicals Tata motors को battery देती है साथ वो उसके जरिये international भी use होता है। tata group के share वैसे भी हमारे लॉन्ग टर्म के लिए रख सके ऐसे proven कंपनी है।
तो Battery manufacturing मे ये तीन कंपनी के share अपने portfolio मे रख सकते है।
- Amara Raja
- Exide
- TATA chemicals limited
Electric vehicle को EV और Auto manufacturer भी कहा जाता है। तो आज के मैं हमारे share जो Direct electric vehicle को introduce करते है उसकी बात करे तो बहुत सारी electric vehicle बनाके बेचती है लेकिन कुछ नयी है और कुछ पुरानी है जो auto mobile filed मे ही है लेकिन वो अब electric भी करती है।
Electric Vehicle मे सिर्फ Electric car, two wheeler ही नही आती साथ मे रिक्षा, bus, commercial vehicle ये सब भी आता है।
Electric vehicle मे दो type की कंपनी है। पहली जो पहले से ही इस filed मे है जो पेट्रोल और डीज़ल वाली vehicle बनती थी और वो अब electric vehicle मे भी focus कर रही ही। जो नीचे दिये गए है।
- Tata motors
- Mahindra and Mahindra
- Maruti Suzuki
- Hero motors
Tata motors और Mahindra दोनों passenger vehicles मे आगे है। जो अपने sector मे आगे है जो अलग अलग Type के vehicle जेसे car, commercial use vehicle, bus मे leading है।
Maruti Suzuki एक affordable price वाली car यानि four wheeler मे अच्छा खासा अपना market cover करती है और hero motors two wheeler मे अच्छा खासा market है और proven कंपनी है।
तो ये सारी बड़ी कंपनी जो पहलेसे market मे है जो electric की और भी ध्यान ज्यादा दे ही है।
Latest Updates!!!!
- Emerald Tyre Manufacturers: क्या ये शेयर आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए?
- आज अडानी के शेयर में इतनी ज्यादा गिरावट क्यों आ रही है जानिए कारण?
- Arkade Developers IPO Allotment Status Link Live
- Western Carriers (India) IPO Allotment Status Link Live
- Northern Arc Capital IPO Allotment Status Link Live
Electric vehicle की डिमांड बढ़ेगी तो उसके charging station के भी Requirement बढ़ेगी तो EV charging station कंपनी के भी share आप ले सकते है।
EV charging Station मे कुछ कंपनी है जो share market मे लिस्ट है वो इस प्रकार है।
- Tata power
- Power Grid
- NTPC
- Indian Oil Company Ltd.
Tata power, power grid, NTPC तो पहले से ही Electric और power के Filed मे ही है लेकिन Indian oil company ने अभी ये फेसला लिया है की अपने सारे पंप मे charging लगाएगी जिससे future मे जब वो अपने पेट्रोल के कम होगा तो उसको electric से बिज़नस start रहे।
Tata power अपने charging station की franchise दे रही है उसमे हमने एक पोस्ट बनाया है और ये business भी आप start कर सकते है।
इस सब से ये clear होता है की Tata group ने कोई filed नही छोड़ा और सारे filed मे अपना पेर जमाके रखा है Electric के लिए भी सारे Sector कवर कर लिए है। तो Tata के एक product दूसरे से connect है वो सारा अपना समान use करते है। जिससे सारी कंपनी एक साथ grow करेगी।
Telegram Channel | Join Now |
I Hope आपको पोस्ट पसंद आई होगी