Mutual Fund से अब पाए Regular Income- Systematic Withdrawal Plan
SIP के बारे मे तो हर इंसान ने सुना होगा लेकिन क्या आप SWP के बारे मे जानते है? अगर आपको भी ये सवाल है की म्यूचुअल फ़ंड से Regular income कैसे पाए यानि की Investment से Regular Income कैसे मिल सक सकता है तो आज मे इस बारे मे ही बताने वाली हु की अपने निवेश से आपको हर महीने,तीन महीने, छ महीने या तो सालाना जेसे आपको पैसे चाहिए वो कैसे मिलते रहगे।
म्यूचुअल फ़ंड मे जैसे एक SIP होता है ऐसे ही SWP होता है जोकि SIP से बिलकुल अलग है। जिससे आपको Regular Income मिल सकती है।
In This Post
SWP क्या है? (what is SWP in hindi?)
SWP का Full Form Systematic Withdrawal Plan है। जैसे SIP होता है वीसे ही Systematic Withdrawal Plan (SWP) होता है बस इतना फ़र्क है की SIP मे Invest किया जाता है और SWP पे Withdrawal किया जाता है।
अगर आपको Regular income चाहिए तो आप अपने हिसाब से SWP करा सकते है जिससे जितना आपको जब जब पैसे चाहिएगा तब आपके Mutual Fund से आपके बैंक account मे पैसे आ जाएगे।
आप अपने हिसाब से SWP करा सकते है की आपको कब कितना और किस बैंक मे पैसा चाहिए। जिससे उस दिन आपके बैंक मे पैसे automatic आ जाएगे। SWP Mutual fund मे होता है जहा आप SWP अपने mutual Fund मे करा सकते है।
SWP कैसे काम करता है? (How SWP works in hindi)
SWP मे जैसे हमारा बैंक acount से mutual fund मे SIP connect होता है वैसे ही SWP मे भी हमारा बैंक account और Mutual Fund connect होता है। जैसे SIP मे हम अपने mutual fund मे कोई Fix amount Fix date को Bank से Mutual fund मे Transfer हो ऐसे करते है ऐसे ही Mutual fund से बैंक मे पैसे Transfer होता है।
यानि की Fix Date को Fix amount हमारे बैंक account मे जमा होते है Mutual fund से निकल कर यानि की Mutual fund से Withdraw किया ऐसा माना जाता है लेकिन ये automatic है।
SWP मे एनएवी के हिसाब से चलता है यानि की जिस दिन जो भाव चल रहा होगा उस कीमत पे आपके Unit sale हो जाएगे और उसके पैसे आपके account मे आ जाएगे। यानि की अगर market up होगा तो ज्यादा पैसे मे कम यूनिट sale होगे और market down होगा तो कम पैसे मे ज्यादा यूनिट sale होगे।
जैसे की अगर आपने 5000 हर महीने का SWP कराया है तो उस दिन NAV 50 चल रहा है तो आपके 100 यूनिट बिक जाएगे। और अगर NAV 60 चल रहा है तो 83 यूनिट बिक जाएगे।
- हरियाणा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: एक लाख परिवारों को मिलेगा सोलर एनर्जी का लाभ
- 1 सितंबर से बड़े बदलाव: Google, TRAI और आधार के नए नियमों से होंगे ये बड़े असर!
- जुलाई में भारतीयों ने क्रेडिट कार्ड से उड़ाए करोड़ों! जानिए कौन सा बैंक बना नंबर 1
- अब 5 लोग एक ही UPI अकाउंट से कर सकेंगे पेमेंट! जानिए सरकार का नया UPI सर्किल फीचर
- Emergency Fund कितना होना चाहिए?
तो इस चीज़ का आपको नुकसान भी है और फाइदा भी है लेकिन overall आपका Breck-even हो जाएगा। क्यूकी जब market down होगा और आपको तो 5000 मिल जाएगा लेकिन profit हम ऐसा जा सकता है या तो Loss भी हो सकता है।
SWP के लिए क्या जरूरी है।
SWP के लिए आपको पहले से तय करना होगा की आपको कब,कितना और किस बैंक मे पैसे चाहिए।
आप कभी भी अपने MF से SWP करा सकते है जो SWP plan होते है उसमे। तो इससे आपको Regular income आती रहेगी जिससे आपके पास regular खर्चे के लिए इंकम आती रहेगी।
SWP ज़्यादातर retirement के लिए कम आ सकता है जब आपके पास कोई Fix income नही है और आपके खर्चे मे काम आएगा।
SWP पे देना होगा Tax:-
SWP यानि की दूसरी भाषा मे आपके mutual fund बेचे ऐसा माना जाता है जोकि सही भी है। तो जैसे की आपको पता है की MF या share बेचने पे Capital gain tax लगता है।
तो SWP पे भी आपको STCG और LTCG देना होगा। अगर आपके Equity Fund थे तो 12 महीने पहले बेचे है तो 20% टैक्स लगेगा। और 12 महीने बाद बेचा है तो 15% tax जोकि 1 लाख के उपर gain हुआ तो देना होगा।
अगर आप Debt Fund से gain हुआ है तो 3 साल से कम मे बेचा है तो STCG और 3 साल बाद बेचा है तो LTCG tax लगेगा।
STCG यानि की Short term capital gain और LTCG यानि की लॉन्ग Term capital gain.
SWP Full Form क्या है?
SWP का full form Systematic Withdrawal Plan है।
SWP क्या है?
SWP मे जैसे हमारा बैंक acount से mutual fund मे SIP connect होता है वैसे ही SWP मे भी हमारा बैंक account और Mutual Fund connect होता है। जैसे SIP मे हम अपने mutual fund मे कोई Fix amount Fix date को Bank से Mutual fund मे Transfer हो ऐसे करते है ऐसे ही Mutual fund से बैंक मे पैसे Transfer होता है।
SWP के लिए क्या जरूरी है।
SWP के लिए आपको पहले से तय करना होगा की आपको कब,कितना और किस बैंक मे पैसे चाहिए।
आप कभी भी अपने MF से SWP करा सकते है जो SWP plan होते है उसमे। तो इससे आपको Regular income आती रहेगी जिससे आपके पास regular खर्चे के लिए इंकम आती रहेगी।