Paytm IPO Detail, Review, Lot Size Full Detail in Hindi.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों!! कुछ ही दिनो मे बहुत ही famous कंपनी के IPO आने वाले है। तो हमे सही से जो opportunity है उसका use करके सही IPO मे apply करना है। तो आज हम one 97 communication यानि Paytm के IPO opening Date, closing Date, lot size, lot price, review और भी बहुत सी जानकारी देगे। ये IPO india का सबसे बड़ा IPO है।

About PAYTM Company (PayTm कंपनी के बारे मे)

One 97 communication की स्थापना (Founded on Year) साल 2000 मे हुई थी। one 97 communication एक leading Digital Ecosystem कंपनी है। जो Businessman और ग्राहको दोनों को useful है। 2021 मे One 97 communication के  333 million client और 21 million register Businessman रहे

2009 मे One 97 communication ने एक large digital transaction का platform launch किया जो Pay-Tm के name से जाना जाता है। जो India का सबसे बड़ा cashless transaction का platform है। जो

cashless transactions stores पे, top-up mobile phones, online money transfers, pay bills, access digital banking services, purchase tickets, play games online, buy insurance, make investments ओर उससे ज्यादा service provide करती है।

Kantar BrandZ India 2020 Report की जानकारी से one 97 communication को India सबसे बड़ा valuable brand जो US$6.3 billion का बताया गया है।

Competitive Strengths Of PayTM Company

one 97 communication India की leading Digital payment service कंपनी है।

ये कंपनी strong ब्रांड साथ मे US$6.3 billion value की है।

ये एक बड़ा customer 333 million client और 21 million register Businessman का base होने वाली कंपनी है।

Paytm एक बड़ा mobile digital transaction का platform है जो बहुत सारे area को कवर करता है जेसे नेट बैंकिंग, बिल पेमेंट, टिकिट खरीदना, insurance लेना, recharge करना ओर भी बहुत कुछ।

Company Promoters Of PayTm Company

  • Founder Of PayTm – विजय शेखर शर्मा

Company Financials

ParticularsFor the financial year ended (Rs in million)
 31-Mar-2131-Mar-2031-Mar-19
Total Assets91,513103,03187,668
Total Revenue31,86835,40735,797
Profit After Tax(17,010)(29,424)(42,309)

तो main जो प्रॉफ़िट की बात करे तो वो लगातार loss मे चल रही है और लॉस कम कर एही है लगातार। बाकी 2019 से 2020 मे asset बड़ाया है ओर revenue कुछ कम हुआ है। ओर 2020 से 2021 के बीच asset कम किए है ओर revenue मे भी फर्क पड़ा है। जो नेगटिव पॉइंट माना जाता है। अब देखते है कहा है इसका revenue आ रहा है?

Image मे आप देख सकते है customer से revenue कम हुआ है लगातार ओर business use मे लगातार बड़ा है ओर बाकी e-commerce से revenue कम हो रहा है  ओर cloud से बड़ रहा है।

Promoter Holding

विजय शेखर शर्मा जो main founder है वो ipo से पहले 9.77% की होल्डिंग रखते है और ipo के बाद 8.90% की होल्डिंग रहेगी। ओर अल्लीबाबा कंपनी की होल्डिंग 30.07% ओर दूसरी उसकी कंपनी ने 7% के आसपास होल्डिंग की है सबसे ज्यादा 37% है। ओर आईपीओ के बाद ये 30% रहेगा।

Industries Analysis

ये एक growing प्लैटफ़ार्म है india मे आगे चल कर online transaction net users phone users ओर बढ्ने वाले है तो future अच्छा है इसका।

Demonization के बाद paytm बहुत बदने वाला था growth क्यूकी cashless transition पे ज्यादा force किया जा रहा था लेकिन उस वक़्त UPI आया ओर सारा मार्केट बदल गया ओर समबे फास्ट transition के लिए ओर साथ मे नो चार्ज के लिए मशहूर बन गया ओर upi मे ज्यादा ध्यान न देने पर paytm UPI का 3 number का प्लैटफ़ार्म है। Google pay ओर phone pay उसमे आगे है।

Fastag ओर QR scene की technology आई जिसकी वजह से लोग दुकान पर आसानी से पेमेंट कर सकते है इसलिए इसकी वजह से इसमे growth हो सकती है।

Weakness Of PayTM

ये कंपनी बहुत सारी जगह focus कर रही। इसलिए कोई एक business पे focus नही कर रही जिसकी वजह से किसी एक मे भी प्रॉफ़िट नही हुआ।

आज तक कंपनी ने बहुत Loss किया है जो एक Negative Point है

जिस फ़ील्ड मे एक्सपेर्ट नही है वो भी बड़ा कर रही है जिसकी वजह से कोई एक पे focus नही हो प रहा है

Senior Level के जो भी इंसान है वो निकाल रहे है जबकि IPO की ख़बर आने के बाद भी।

अब हम ipo के बारे मे जानेगे

Paytm IPO Details In Hindi

IPO Opening DateNov 8, 2021
IPO Closing DateNov 10, 2021
Issue TypeBook Built Issue IPO
Face ValueRs 1 per equity share
IPO PriceRs 2080 to Rs 2150 per equity share
Market Lot6 Shares
Min Order Quantity6 Shares
Listing AtBSE, NSE
Issue Size[.] Eq Shares of Rs 1
(aggregating up to ₹18,300.00 Cr)
Fresh Issue[.] Eq Shares of Rs 1
(aggregating up to Rs 8,300.00 Cr)
Offer for Sale[.] Eq Shares of Rs 1
(aggregating up to Rs 10,000.00 Cr)
Paytm IPO Details In Hindi

Paytm IPO importent Dates

IPO Open DateNov 8, 2021
IPO Close DateNov 10, 2021
Basis of Allotment DateNov 15, 2021
Initiation of RefundsNov 16, 2021
Credit of Shares to Demat AccountNov 17, 2021
IPO Listing DateNov 18, 2021
Paytm IPO importent Dates

Paytm IPO lot Details

ApplicationLotsSharesAmount (Cut-off)
Minimum16₹12,900
Maximum1590₹193,500
Paytm IPO lot Details

Objective Of PayTM IPO

Customer को अच्छी service टेक्नालजी provide करने के लिए fund चाहिए, नए business लेने ओर बनाने के लिए ओर general corporate purpose के लिए fund raise कर रही है।

Paytm एक बहुत बड़ी ब्रांड है जो ज्यादा user रखती है ओर future भी इसका अच्छा है ओर आगे ये international मे भी जा सकती है।

तो ये था सारी डिटेल्स अगर आपको आईपीओ मे अप्लाई करना है तो आज ही फ्री मे upstock मे अकाउंट बनाए अपनी इन्वेस्टिंग स्टार्ट करे आज ही।

FAQ

PayTm IPO के लिए Apply करना चाहिए या नहीं?

Paytm एक बहुत ही अच्छी कंपनी है लेकिन हाल फ़िलहाल ये Loss में चल रही है अब फैसला आपको लेना है कि PayTm IPO के लिए Apply करे या नहीं करे

PayTm Company के Founder कौन हैं?

PayTm Company के Founder विजय शेखर शर्मा हैं!!

PayTm IPO कब open होगा?

Nov 8, 2021

PayTm IPO कब close होगा?

Nov 10, 2021

PayTm IPO की lot size क्या है?

paytm IPO की lot size 6 शेयर की है जो Rs12900 का है।

PayTm IPO शेयर allotment कब होगा?

Nov 15, 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *