LIC के शेयरों में 5% का उछाल, इस कारण हो रही जमकर खरीदारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी life insurance company LIC के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। जून तिमाही में नए प्रीमियम में गिरावट के बावजूद इसके शेयरों में तेजी का रुझान दिख रहा है। जानिए फिर इसके शेयरों में तेजी क्यों है और अब आगे क्या रुझान है। ब्रोकरेज ने यह टारगेट प्राइस फिक्स किया है

LIC के लिए जून तिमाही मिली-जुली रही। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1299 फीसदी बढ़कर 9543 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Intra day मे LIC 5% का उछाल हुआ और और NSE मे 3.16% बढ़ के 662 के दाम पे पहुचा और Intra day पे 679 पे पहुचा।

LIC के लिए जून तिमाही मिली-जुली रही। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 1299 फीसदी बढ़कर 9543 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

हालकी premium मे 8.3% की गिरावट आई और 6810 करोड़ रूपए पहले साल हुआ

पिछले quarter मे 3216301 पॉलिसी बेची और पिछले साल इस quarter के दौरान 3681764 पॉलिसी बेची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *