एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होगा तो बाकी अकाउंट बंद होगे RBI ने बताया जाने पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होगा तो बाकी अकाउंट बंद होगे RBI ने बताया जाने पूरी जानकारी अगर आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट है तो आपके लिए ये जानना बहुत ही जरूरी है कि एक से अधिक बैंक अकाउंट रखने से Monetary नुकसान हो सकता है, जिस पर लोगों का अक्सर ध्यान नहीं जाता है. यदि कमाने वाला व्यक्ति एक salaried Person है, तो कई बचत खातों की तुलना में एक ही बचत बैंक खाता होना बेहतर है.

In This Post

ज्यादा Charges:-

एक बैंक खाते को बनाए रखना आसान है और जब आप अपना आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं, तो आपका काम आसान हो जाता है क्योंकि आपके ज़्यादातर बैंकिंग transaction एक ही बैंक खाते में उपलब्ध होते हैं. लेकिन सुविधा के अलावा, यदि आपके पास एक बचत बैंक खाता है तो कुछ Monetary लाभ भी हैं क्योंकि आप डेबिट कार्ड AMC, SMS service charge, minimum balance पर बैंक charges का कम Payment करेंगे.

 
RBI के नियम के अनुसार, सिंगल बैंक खाता होना बेहतर होता है क्योंकि Minimum balance बनाए रखना और डेबिट कार्ड AMC, SMS service charge जैसे बैंक सेवा charges का payment करने से बचना आसान हो जाता है. यदि कोई व्यक्ति Salaried person है, तो सिंगल बचत खाता होने से कमाई करने वाले व्यक्ति को आयकर रिटर्न फ़ाइल करते समय आसानी होती है.

एक से ज्यादा खाते होने से आपके बैंक खाते को Minimum balance के साथ maintain करने में समस्या हो सकती है. ऐसे मामले में, एक चूक से जुर्माना लग सकता है जो सीधे आपकी CIBIL रेटिंग से संबंधित है.

Minimum Balance का नुकसान:-

बैंक बचत खाता होने के लिए Minimum balance भी बनाए रखने की आवश्यकता होती है. यदि आपके पास कई बैंक हैं तो आपके बचत बैंक खाते में बड़ी राशि फंसने की संभावना है. इन दिनों, निजी बैंक 20,000 रुपए Minimum balance मांग रहे हैं और यदि आपके पास तीन अलग-अलग बैंकों में ऐसे तीन बैंक खाते हैं, तो आपके 40,000 रुपये दो ज्यादा बैंक बचत खातों के Minimum balance को बनाए रखने में फंस जाएंगे और निवेश नहीं कर पाएंगे.

 इस 40,000 रुपए का उपयोग निवेश के उद्देश्य के लिए किया जा सकता है और उस पर 8 प्रतिशत की वापसी प्राप्त की जा सकती है क्योंकि डेट फंड अल्पावधि निवेश में कम से कम 8% आकर्षित करते हैं. लेकिन, बैंक सेविंग्स डिपॉजिट में किसी को लगभग 4-5% मिलेगा, जो डेट फंड में निवेश के जरिए कमाई का लगभग आधा है.

बैंक सेविंग अकाउंट में 10,000 रुपए तक के ब्याज पर टैक्स छूट है और अगर ज्यादा मिलता है तो टीडीएस कटता है. इसलिए, जब तक आपको अपने बैंक बचत खाते में 10,000 रुपये का ब्याज नहीं मिल रहा है, तब तक आपका बैंक टीडीएस नहीं काटेगा, ऐसा हो सकता है कि आपके बैंक ने आपके सिंगल बैंक खाते की तरह टीडीएस नहीं काटा हो.

एक वित्तीय वर्ष में 10,000 रुपये का ब्याज नहीं मिलता है, लेकिन आपके सभी बचत खाते में संपूर्ण ब्याज जोड़ने के बाद, यह 10,000 रुपए को पार कर सकता है, जिससे आप टीडीएस कटौती के लिए responsible होंगे. ऐसे में आपको आईटीआर फाइलिंग के दौरान आयकर विभाग को इसकी जानकारी देनी होगी.

आखिर मे अगर आप किसी भी खाते को active नही रहते है जैसे की कोई transaction नही करते तो भी आपका खाता बंद हो जाता है और पुराना balance भी जाने की संभावना रहती है और साथ मे आपको समय समय पर KYC करना पड़ता है और ज्यादा ध्यान देना पड़ता है जिसमे ज्यादा टाइम जाता है।

ऐसे तो कोई नियम नही है की आप ज्यादा account नही रख सकते लेकिन कुछ कुछ नुकसान है जिसको आपको ध्यान मे रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *