Share Market Hidden Charges And Tax In Hindi

Trading के सारे Hidden Charges & Tax की जानकारी हिन्दी मे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम Trading के अलग अलग charges ओर Tax की बात करेगे अगर आप Trading शुरू करना चाहते है तो आपको उनके charges ओर उनके उपर जो taxes लगते है उन के बारे मे जान लेना चाहिए, ताकि आपको profit सही से निकलने मे मदद मिले

तो आज हम जानेगे Intraday Trading, Delivery Trading पे कितने charges लगते है, अगर आप short term trading करेगे तब कितना Tax देना होगा, लॉन्ग टर्म मे कितना देना होगा?

Opening charges, account maintains charges की बात करेगे। ओर कोन से broker कितना charge करते है वो भी जानेगे।

पहले आपको ये जानना होगा की दो प्रकार के ब्रोकर होते है,

  1. Full Time Broker
  2. Discount Broker

Full time broker आपको सारी service provide करता है ओर आपको analysis करके बताता है की ये खरीदो, ये बेचो, आपके Budget के अनुसार आपको बताता है, full time broker मे Motilal Oswal, Angel Broking जेसे Broker देखने को मिल जाते है ।

दूसरे होते है Discount Broker जेसे Upstok, Groww, Zerodha ओर भी बहुत सारे है। आपको इन सबको Easily Hire अपने phone से account खुलवा कर सकते है। फोन पर कभी-भी भी-कही भी Trading कर सकते है। ओर इन सब के charges/brokerage भी full time broker से कम होते है। लेकिन इसमे ट्रेडिंग आपको अपने आप analysis करके करना होगा।

अगर आपको intraday ओर delivery trading के बारे मे नही पता तो हमारा ये Article Read करें

ये बात हमेशा याद रखे की charges Buy ओर Sell करते वक़्त यानि दोनों वक़्त लगता है ओर वो हर एक transition पे लगता है। भले ही आपने एक share क्यूना लिया हो वो same ही लगता ही अगर आपने एक बार मे एक order 10 share लिए तो मान लो 20 रूपय charge है तो 20 रूपय लगेगे ओर अगर वक़्त पे एक share लिया तो भी आपको 20 रूपय देने होगे। तो हर एक transition पर आपको charges pay करने होते है ओर वो sell ओर buy दोनों करते वक़्त लगते है ओर वो हर order पर देना होता है। चाहे वो ऑर्डर एक share का हो या 100 shares का हो।

तो अब हम बात करते है Hidden charges की, तो हमे बोला जाता है की zero brokerage अकाउंट खुलवाओ ओर ट्रेडिंग भी zero brokerage लेकिन उसके अल्वा भी हमे ओर charges देने होते है तो आज जानेगे की किस trading मे कितना charges लगता ओर कोनसे कोनसे लगते है?

Example: Mr. X ने 100 shares, 190Rs के दाम से लिए ओर 200 Rs के दाम पर बेच दिये तो 10*100 Rs 1000 मुनाफा हुआ लेकिन ओर भी charges है जिससे कितना शुद्ध मुनाफा होगा वो देखेगे।

पहले हम Intraday Trading के charges की बात करेगे यानि आज लिए ओर आज ही बेच दिये।

Intraday Trading Charges :

19000 Rs Buy and 20000 RS Sell= Total Turnover 39000 Rupees*

ParticularFull time broker:-  Discount Broker
Brokerage0.05%-0.3%  

39000*0.05%
 =19.5 Rs
0.01% or 10-20 Rs per trade
 
(19000+20000=39000*0.01%)
=3.90 rs
STT (security Transition Tax) By government ( on sell only)0.025%  

=5 Rs
0.025%  

(20000*0.025%)
=5 Rs
Exchange transition charges    NSC- 0.00325% BSC-0.003% (assume we trade on NSC)  

(39000*0.00325%=1.27 Rs
NSC- 0.00325% BSC -0.003% (assume we trade on NSC)  

(39000*0.00325%=1.27 Rs
GST ( Brokerage or Exchange Transition Charges)18%  

19.5+1.27= 3.74 Rs
18%  

3.90 Rs+ 1.27 Rs*18%= 0.93 Rs
SEBI Turnover Charges0.0001%
 
(39000*0.0001%=0.04 RS)
0.0001%

(39000*0.0001%=0.04 RS)
Stamp Duty (AS PAR RESIDENT STATUS) ( हर state का अलग अलग होता है।Delhi- 0.002%
Tamil ladu-0.006%
 
39000*0.0001%= 0.78 RS
Delhi- 0.002%
Temil ladu-0.006%
 
39000*0.0001%= 0.78 RS
Total 30.33 Rs11.92 RS
Intraday Trading Charges In Hindi

Delivery Trading Charges :

ParticularFull-time brokerDiscount Broker
Brokerage0.2%    

39000*0.2% = 78
0
STT (security Transition Tax) By government ( on sell only)0.1%

20000*0.1% = 20
 0.1%

20000*0.1% =20
Exchange transition charges    NSC- 0.00325% BSC -0.003% (assume we trade on NSC)    

(39000*0.00325%=1.27 Rs
NSC- 0.00325% BSC -0.003% (assume we trade on NSC)  

(39000*0.00325%=1.27 Rs
DP Charges (depository participate)10-30 Rs =15 10-30 Rs =15
GST ( Brokerage, DP charges or Exchange Transition Charges)18%

78+1.27+15=94.27*18%= 16.97
 18%

0+1.27+15=16.27*18%=3.05
SEBI Turnover Charges0.0001%  

(39000*0.0001%=0.04 RS)
  0.0001%  

(39000*0.0001%=0.04 RS)
Stamp Duty (AS PAR RESIDENT STATUS) ( हर state का अलग अलग होता है।दिल्ली-0.01%
तमिल लाडु-0.006%

  दिल्ली-0.01%
तमिल लाडु-0.006%
Total  
Delivery Trading Charges In Hindi

Other Charges

Call Trade Charges :

Rs 20 + GST/Order

अगर आप intraday करते है ओर आपने Trading time से पहले अपनी position square off नही की तो broker कर देता है ओर उसको कॉल & ट्रेड मान लेती है ओर वो charges लगाती है।

Account Opening Charges :

0-700 Rs लगता है जब account opening कराते हो तब बार बार नही लगता ओर equity, commodity, futures option जेसे अलग अलग option के लिए अलग लगता है।

Annual Maintains Charges (AMC) :

150-500+GST

Short Term Capital Gain Tax :

Short Term Capital Gain Tax यानि 1 साल के नीचे का कोई trading करके gain किया है वो होता है। उसको आपको 15% Tax देना होता है।

Long Term Capital Gain Tax-

Long Term Capital Gain Tax- यानि कोई investment आपने 1 साल से ज्यादा होल्ड करके रखा था उस पर कोई प्रॉफ़िट हुआ तो उसको लॉन्ग term capital gain कहते है। जिसकी लिमिट 1 लाख रूपय है यानि 1 लाख से ज्यादा का प्रॉफ़िट हुआ है तो उसके ऊपर के जो है उस पर 10% tax देना होता है।

तो आज हमने सारे charges की बात कर ली तो सारे बहुत सारे charges government लगाती है ओर वो discount ओर full time मे same होते है।

तो main जो variable charges होते है वो होते है Brokerage, DP Charges, AMC charges तो आप जब भी demat account open करो तो ये charges compare करना चाहये। DP charges मे कुछ हिस्सा Regulation का होता है ओर कुछ हिस्सा broker अपना लगते है तो वो बात भी याद रखनी चाहये।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *