आज कल विदेश के लोग ज्यादा ही इंडियन शेयर मार्केट मे पैसा लगा रहे है जिससे इंडिया के शेयर मार्केट मे भी तेजी दिखने को मिल रही है। अगस्त के महीने मे विदेश के लोगो ने 44481 करोड़ के शेयर लिए है जो हमारे मार्केट मे Interest दिखा रही है।
विदेशी निवेशको ने किया ताबड़तोड़ India मे invest:-
जैसे की आपने देखा की विदेश के जो निवेशक है उन्होने ने सिर्फ अगस्त के महीने मे ही 44481 करोड़ रूपाय का इनवेस्टमेंट किया है और इसमे Debt fund भी आगाए लेकिन वो share के मुक़ाबले कम है।
6 महीने से कम हो रहा था Investment:-
पहले 6 महीने मे विदेशी निवेशको ने बहुत सारे share बेचके निकले थे लेकिन अब जुलाई से फिर से खरीदना स्टार्ट किया है।
साल 2022 की शुरुआत से ही बिकवाल बने हुए थे. जनवरी से जून के दौरान विदेशी निवेशकों ने इंडियन मार्केट में 2,17,358 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी. सबसे ज्यादा 50,203 करोड़ रुपये की बिकवाली सिर्फ जून में हुई. इस साल अब तक विदेशी निवेशकों की कुल बिकवाली घटकर 1,67,888 करोड़ रुपये रह गई है. जुलाई में विदेशी निवेशकों ने 4,989 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी. वहीं 1 से 19 अगस्त के बीच विदेशी निवेशकों ने डेट मार्केट में करीब 1,674 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
अगस्त महीने मे जो तेजी आई उससे सेंसेक्स 60 हज़ार के पर गया है और मार्केट मे फिर से तेजी दिख रही है और ये NSDL के आकड़ों से पता चला है।