एंटरप्राइज का क्या अर्थ है और कितने प्रकार है? Enterprise meaning

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप भी जानना चाहते है कि एंटरप्राइज किसे कहते हैं आखिर एक एंटरप्राइज (उद्यम) का निर्माण कैसे होता है. तो आज के इस लेख के जरिये बहुत आसान भाषा में हम विस्तारपूर्वक एंटरप्राइज क्या हैं पर चर्चा करेगें. जिससे आप समझ पाएगे कि एक एंटरप्राइज कैसे बनता हैं आइए जानते हैं एंटरप्राइज के विषय में –

आपने कभी ना कभी इंटरप्राइजेज या Enterprise शब्द जरूर सुना होगा खासकर तब जब आप बिजनेस की दुनिया में इंटरेस्ट रखते हैं। आपने देखा होगा कि एंटरप्राइज शब्द का काफी जगह उपयोग किया जाता हैं

In This Post

एंटरप्राइज का क्या अर्थ है

आज हम इस पोस्ट में हम enterprise क्या होता है इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। तो अगर आप इंटरप्राइज के बारे में सब कुछ बिल्कुल आसान भाषा में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा।

एंटरप्राइज (Enterprise)

  • जब कोई कंपनी अपने उत्पाद और सेवाओं को विस्तृत कर अधिक से अधिक लाभ कमाती हैं. तो वह एक एंटरप्राइज बन जाती है.
  • Enterprise एक ऐसी संस्था या कंपनी को कह सकते हैं जो आर्थिक रूप से स्वतंत्र (financially independent) होती हैं.

जब कोई कपंनी बिजनेस द्वारा अधिक से अधिक रेवेन्यू कमाती हैं. तो वह एक एंटरप्राइज कहा जाता हैं.

एंटरप्राइज क्या होता है

Enterprise एक ऐसी संस्था होती हैं. जिसका व्यापार कई अलग-अलग क्षेत्रों में होता हैं. एंटरप्राइज एक सरकारी व गैर सरकारी संस्था भी हो सकती हैं.
उदाहरण:

जब किसी मिठाई की दुकान अधिक से अधिक लाभ कमाने लगती हैं तो वह शहर में अपनी एक और दुकान उसी नाम से खोल सकती हैं. जिससे वह और अधिक विस्तृत क्षेत्र तक अपने उत्पादों को सैल कर रेवेन्यू कमा सकती हैं.

एंटरप्राइज एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन या को-ऑपरेटिव वेंचर्स भी हो सकता है.

  • सभी एंटरप्राइज कंपनी या संस्था में अलग अलग तरह के वर्गीकृत संरचना देखने को मिलती हैं.
  • सभी बडे़ उद्योग अपनी रणनीति और योजना के अनुसार अलग-अलग तरह से कार्य करते हैं.
  • किसी भी बडे़ व्यवसाय या उद्योग की सफलता उसके रेवेन्यू के आधार पर की जा सकती है.
  • अगर कोई कंपनी अपने लक्ष्य को पूरा जल्द से जल्द कर लेती हैं तो वह संस्था भविष्य में और अधिक लाभ कमाती है.
  • सभी व्यवसाय को सफल होने के लिए मार्केटिंग व एडवर्टाइजिंग जैसी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता हैं

इंटरप्राइजेज किन बातों का ध्यान रखता है

एक सफल इंटरप्राइजेज हर बदलते समय के साथ अपने योजना और अच्छी रणनीतियों द्वारा हमेशा मार्केट में अपनी पकड़ मजबूती से बनाएं रखता हैं इंटरप्राइजेज हमेशा ही कुछ नया करने के लिए नये नये तरह के प्रयोग भी करता रहता है.


इसी कारण इंटरप्राइजेज हमेशा सभी परिस्थितियों मे भी अपना वजूद बनाएं रखते हैं.

उदाहरण:एक छोटी सी टी स्टाल भी भविष्य में एक इंटरप्राइजेज बन सकती हैं. अगर उसका रेवेन्यू अधिक होता है तो वह शहर में अपनी टी स्टाल की अनेको शाखाएं फैला सकता है.


जिसमें अन्य कर्मचारी , ग्राहक और अन्य तरह की गतिविधि शामिल होती हैं.

एंटरप्राइज कितने तरह के होते है

एंटरप्राइज अनेक प्रकार के होते हैं.

  • एकल स्वामित्व (Sole Proprietorship)
  • पार्टनरशिप (Partnership)
  • लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी (Limited Liability Company )
  • कॉरपोरेशन (Corporation)
  • सहकारिता(Co-operative)
  • सोशल एंटरप्राइज (Social Interprise)
  • फ्रेंचाइजी (Franchise)
  • राज्य के स्वामित्व वाला उद्यम (State-Owned Enterprise)
  • मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन (Multinational Corporation)
  • छोटे और मध्यम उद्यम (Small and Medium Enterprise’s)

एकल स्वामित्व (Sole Proprietorship):

यह एक ऐसा व्यवसाय है. जिसको केवल एक ही व्यक्ति सभालता है.
उदाहरण: टी स्टाल का मालिक एकल स्वामित्व वाला व्यक्ति हैं.

पार्टनरशिप (Partnership):

जब एक से अधिक लोग अपना निवेश कर एक कारोबार चलाते है तो हम उसे पार्टनरशिप कह सकते हैं
उदाहरण: राम, श्याम, मोहन मिलकर एक रेस्ट्रोरेन्ट चलाते हैं.

लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी (LLC): इसमें किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति या प्रापर्टी के द्वारा बिजनेस किया जा सकता हैं.

कॉरपोरेशन (Corporation):

इसमें शेयर के जरिये कोई भी व्यक्ति 20% या अधिक शेयर में निवेश कर मालिक बन सकता हैं.

सहकारिता (Co-operative):

यह कयी लोगो के द्वारा संचालित संस्था होती हैं जिसमें आने वाला प्राफिट सभी सदस्यो के साथ बाटा जाता हैं.

सोशल एंटरप्राइज (Social Enterprise):

यह एक ऐसी संस्था होती है जो लाभ कमाने के साथ ही सामाजिक गतिविधियो को लोगो तक आसानी से पहुचाती है.

फ्रेंचाइजी (Franchise):

यह एक ऐसी बिजनेस हैं जिसमें किसी अन्य कंपनी के उत्पादों द्वारा लाभ कमाया जाता हैं.
उदाहरण: कल्याण ज्वेल्स की फ्रेचाइजी लेना.

राज्य के स्वामित्व वाला उद्यम (State-Owned Enterprise):

यह एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी होती है.
उदाहरण: बी एस एन एल

मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन (MNC):

यह अनेक देशों में अपनी सर्विसेज देने वाला व्यवसाय है.
। उदाहरण: नेस्ले काफी आदि.

छोटे और मध्यम उद्यम (SMEs):

इस तरह के व्यवसाय अपने क्षेत्र तक ही सीमित रहते हैं
उदाहरण: बेकरी, पिज्जा हाउस आदि.

बिजनेस एंटरप्राइज

यह एक ऐसी संस्था होती हैं जिसका लक्ष्य अपने उत्पाद (प्रोडक्ट) को ज्यादा से ज्यादा सैल कर रेवेन्यू कमाना .

जैसे कि टेक्नोलॉजी से जुडी़ कंपनिया जो हर समय के साथ कुछ एड़वांस करती हैं ताकि वे मार्केट मे आगे बढ़ने की इस दौड़ में कही पीछे न रह जाए.

बिजनेस एंटरप्राइज की सफलता को मापने के लिए मार्केट मे उसका नाम , मांग और रेवेन्यू द्वारा माप सकते हैं कि यह कंपनी अपने क्षेत्र में आगे बढ़ रही है या बाकियो से पीछे रह रही हैं.

FAQ’s

प्रश्न.एंटरप्राइज को हिंदी में क्या कहते है?

उत्तर:Enterprise अंग्रेजी भाषा का शब्द हैं Enterprise को हिन्दी में उद्यम कहा जाता हैं

प्रश्न. Enterprise और Business में क्या अंतर होता है?

उत्तर: एंटरप्राइज एक ऐसी संस्था होती हैं जो अपने बिजनेस के जरिये लाखो करोडों रूपये हमेशा कमाती है. जबकि बिजनेस कोई भी छोटा या बडा़ व्यक्ति कर सकता हैं.

प्रश्न. Enterprises में क्या-क्या शामिल है?

उत्तर: एंटरप्राइज के अंतर्गत ओनरशिप, मैनेजमेंट, प्रोडक्शन, मार्केटिंग, और सेल्स जैसे तत्व (components) आते हैं यह सभी तत्व एक व्यापार की सफलता के लिए बहुत ही आवश्यक हैं.

प्रश्न:.इंटरप्राइजेज कितने तरह के होते हैं?

उत्तर: इंटरप्राइजेज अनेक तरह के होते है
एकल स्वामित्व
भागीदारी
सीमित देयता कंपनी
निगम
सहकारी आदि.

प्रश्न: एंटरप्राइज़ को शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए होता है?

उत्तर: एक उद्यम को चलाने के लिए किसी को भी बेहतरीन बिजनेस आइडिया, कैपिटल, सही मार्केट रिसर्च, बेहतरीन बिजनेस प्लान, और बेहतरीन सपोर्ट करने वाले सिस्टम की जरूरत पड़ती है।

प्रश्न: इंटरप्राइजेज और ट्रेडर में क्या अंतर है?

उत्तर: इंटरप्राइजेज अपना बिजनेस चलाने के साथ ही अपने प्रोडक्ट से सम्बन्धित सेवाएं भी स्वयं उपलब्ध करवाते हैं. परन्तु ट्रेडर केवल प्रोडक्ट की खरीद फरोख्त ही करता है.

प्रश्न:.एंटरप्राइज की सफलता के लिए क्या आवश्यक है?

उत्तर: एंटरप्राइज की सफलता इस बात पर निर्भर करती हैं कि उसकी योजना में सभी जरूरी चीजों का ध्यान रखा गया हैं कि नही जैसे: अपने क्षेत्र से जुडा़ अविष्कार, मेहनत, मार्केट की जानकारी , और ग्राहको की संतुष्टि.

प्रश्न:.एंटरप्राइज़ में निवेश करने से क्या फ़ायदा होता है?

उत्तर:अगर कोई व्यक्ति एटरप्राइज में निवेश करता हैं तो उसका बिजनेस आगे बढ़ता है और उसे लाभ कमाने के नये अवसर उपलब्ध होते है.

प्रश्न.एंटरप्राइज को रजिस्टर करने का क्या प्रोसेस होता है?

उत्तर:एंटरप्राइज को रजिस्टर करने के लिए बिजनेस नेम रजिस्ट्रेशन, टैक्स रजिस्ट्रेशन, और लीगल डॉक्यूमेंटेशन जैसे कई स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं।

प्रश्न.एंटरप्राइज के लिए फंडिंग कैसे मिलती है?

उत्तर:एंटरप्राइज के लिए फंडिंग बैंक लोन, वेंचर कैपिटल, और क्राउडफंडिंग जैसे sources से मिलती है।

प्रश्न.Enterprises में ग्रोथ कैसे होती है?

उत्तर:एंटरप्राइज में ग्रोथ इनोवेशन, मार्केट रिसर्च, कस्टमर सैटिस्फैक्शन, और एफिशिएंट मैनेजमेंट जैस फैक्टर्स के आधार पर होती है।

प्रश्न.Enterprises को कैसे मैनेज किया जाता है?

उत्तर:किसी भी उद्यम या एंटरप्राइस के लिए efficient planning, delegation of responsibilities और effective communication जैसे skills के माध्यम से मैनेजमेंट होता है।

प्रश्न: एंटरप्राइज़ में अकाउंटिंग कैसे किया जाता है?

उत्तर: इसमें अकाउंटिंग ट्रांजैक्शन के रिकॉर्ड के जरिए किया जाता है जिसमे फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स बनाने के लिए कयी तरह के साफ्टवेयर का प्रयोग किया जा सकता है.

प्रश्न: एंटरप्राइज़ में मार्केटिंग किस तरह होती है?

उत्तर:एंटरप्राइज में मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा साधन उसके उत्पाद (प्रॉडक्ट) और सेवाएं ही होती हैं. इन सबकी पहुंच ज्यादा दूर तक बनाने के लिए कई तरह के शॉर्ट वीडियो व Advertising का प्रयोग किया जाता है.

प्रश्न: एंटरप्राइज के लिए कानूनी प्रक्रिया कैसे होती है?

उत्तर: Enterprises के लिए कानूनी कार्यवाही के लिए भी कानूनी सलाहकार व वकील के द्वारा कार्यरवाही की जा सकती हैं.

प्रश्न:.Enterprise की सफलता के लिए क्या आवश्यक हैं?

उत्तर:अगर आप भी एंटरप्राइज की सफलता के लिए कार्य करना चाहते है तो आपको मार्केट रिसर्च, एफ्फिसेंट प्लानिंग, कस्टमत सटिस्फैक्शन, और रिस्क मैनेजमेंट जैसी जानकारी अवश्य होनी चाहिए.

प्रश्न: एंटरप्राइज के भविष्य में क्या ट्रेंड देखने को मिलते हैं?

उत्तर: Enterprise के भविष्य में आप टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन, सस्टेनबिलिटी ,ग्लोबलाइजेशन जैसे ट्रेड़ देखने को मिल सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *