Apple Vision Pro: Mixed reality headset-अब आंखों के इशारे चलेगा सब कुछ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपने मार्केट में बहुत सारे VR हेडसेड देखे होगे लेकिन Apple ने सोमवार को ऐसा हेडसेट लॉच किया है जो दुनिया में धमाका मचाने वाले है। WWDC23 : Apple ने लॉन्‍च किए Apple Vision Pro रिएलिटी हेडसेट, आंखों, आवाज से होंगे कंट्रोल, जानें प्राइस

Apple Vision Pro:-

Apple Vision Pro-यह ऐसा प्रोडक्‍ट है, जो वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में जोड़ता है। सिर में पहनने और आंखों में लगाने के बाद यह हेडसेट, यूजर के सामने एक स्‍क्रीन पेश करता है, जिसमें हर छोटा-बड़ा काम हो जाता है, साथ ही Entertainment से लेकर Gaming तक शानदार Experience मिलता है। Apple ने कहा है कि ‘vision pro’ को आंखों, हाथों और आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। 

Apple Event 2023

Apple के सालाना इवेंट में इस बार हर किसी को जिस प्रोडक्ट का सबसे ज्यादा इंतजार था, वह है Mixed reality headset. Apple ने अंतत: इस प्रोडक्ट से सोमवार देर रात पर्दा हटा दिया. कंपनी ने अने इस पहले मिक्‍स्‍ड रिएलिटी हेडसेट को WWDC 2023 के दौरान पेश किया. इसे ऐपल विजन प्रो (Apple Vision Pro) नाम दिया गया है.

Apple Vision Pro का डिजाइन

  • Apple का पहला Mixed reality headset जिसे उसने पर्सनल इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस कहा है, एक एल्युमीनियम फ्रेम पर Based है।
  • इसके फ्रंट में कर्व्‍ड ग्‍लास हैं।
  • इमेज कैप्‍चर करने के लिए एक फ‍िजिकल बटन दिया गया है।
  • अडजस्‍टमेंट के लिए डिजिटल क्राउन मौजूद है।
  • स्‍ट्रैप को लचीला बनाया गया है, ताकि यूजर्स आसानी से पहन सकें। साइड में ऑडियो पॉड्स लगाए गए हैं, जिनका काम शानदार ऑडियो सुनाना है।
  • विजन प्रो में ऐपल का M2 चिप लगाया गया है साथ में नई R1 चिप भी है।
  • इसका डिस्‍प्‍ले माइक्रो-ओएलईडी है। हेडसेट तैयार करने में जाइस ने भी सहयोग किया है।
  • ऐपल का दावा है कि 3D कंटेंट देखने के लिए यह अब तक की बेस्‍ट डिवाइस है। 

Apple Vision Pro Price India:-

‘Apple Vision Pro’ की कीमत 3499 डॉलर (लगभग 2 लाख 88 हजार 724 रुपये) बताई गई है। यह अगले साल यानी 2024 से उपलब्‍ध होगा। 

Apple Vision Pro भारत मे कब आने वाला है?

भारत मे आप Apple vision pro को अगले साल की शुरुआत मे खरीद सकते है यानि की 2024 के पहले 2-3 महीने मे Apple Vision pro मिल जाएगा।

Apple Vision Pro Features:

यह मुख्‍य रूप से एक मिक्‍स्‍ड रिएलिटी हेडसेट है, लेकिन डायल की मदद से यूजर ऑग्‍मेन्‍टेड और फुल वर्चुअल रिएलिटी के बीच स्विच कर सकता है। डिवाइस में कोई कंट्रोलर नहीं है। आंखों, हाथों और आवाज से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। मसलन- ऐप आइकन को देखकर उन्‍हें कंट्रोल किया जा सकता है। वाइस के जरिए भी कमांड दी जा सकती है।

  • यह हेडसेट ब्‍लूटूथ से तो कनेक्‍ट होता ही है। आईफोन और मैक के साथ भी पेयर हो जाता है। 
  • ऐपल के मुताबिक, ‘विजन प्रो’ में EyeSight नाम का एक सिस्‍टम दिया गया है। इसका इस्‍तेमाल तब होता है, जब आपके कमरे में कोई दाखिल होता है। ‘विजन प्रो’ का फ्रंट फेसिंग डिस्‍प्‍ले यूजर को यह देखने का मौका देता है कि सामने कौन है। यूजर को हेडसेट हटाने की जरूरत नहीं होती।  
  • ‘विजन प्रो’ की मदद से ना सिर्फ जरूरी कामकाज निपटाए जा सकते है, बल्कि यह फेसटाइम को भी नए लेवल पर लेकर जाता है।
  • मैकबुक से कनेक्‍ट होने पर यह आंखों के सामने एक बड़ी स्‍क्रीन पेश करता है, जिससे काम करना और भी आसान हो जाता है।
  • इस हेडसेट के जरिए यूजर ढेर सारा कंटेंट देख सकते हैं। यह आपके रूम के हिसाब से स्‍क्रीन को अडजस्‍ट कर लेता है। यूजर खुद भी स्‍क्रीन को छोटा-बड़ा कर सकते हैं।
  • डिज्‍नी का प्रीमियम कंटेंट पहले दिन से ‘विजन प्रो’ में शामिल होगा। 
  • इमसें वर्चुअल रूम में वीडियो कॉल करने की सुविधा होगी, जो ज्यादा इमर्सिव और नजदीकी का एहसास कराएगा।
  • ऐपल का कहना है कि नॉर्मल VR हेडसेट पहनने से लोग रियल वर्ल्ड से कट जाते हैं। लेकिन Apple Vison Pro के साथ ऐसा नहीं होगा।

Apple Vision Pro Specification

Apple Vision Pro में कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इस हेडसेट के लिए ऐपल की तरफ से खासतौर पर हार्डवेयर बनाया गया है। इसमें R1 सिलिकॉन चिप का इस्तेमाल किया गया है। इसमें नया साउंड सिस्टम दिया गया है। यह डिवाइस 2 घटों के बैटरी बैकअप के साथ आती है। इमसें आप्टिकल आईडी का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स की रेटीना को स्कैन करके डिवाइस को अनलॉक करेगी। इसमें visionOS ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

ये कंपनियां बना रहीं VR हेडसेट

ऐपल की तरह ही माइक्रोसॉफ्ट कंपनी Helo नाम से एक VR हेडसेट बना रही है। इसके अलावा मेटा कंपनी Quest नाम से हेडसेट बना रही है। वही गूगल भी गूगल ग्लास VR हेडसेट बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *