Adani ने दिया बड़ा बयान अभी भी अपने Business को बड़ा रहे है तेजी से और share धारक को मिलेगा तगड़ा मुनाफा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बुधवार को Adani ने दिया बड़ा बयान आल ही मे हो रही Adani share मे उथल पुथल से न हो परेशान। Adani Share धारक को कोई Loss नही होगा क्यूकी उनके पास कर्ज चुकाने के लिए Cash पड़े है।

Adani का बड़ा बयान कर्ज चुकाने के लिए है नक़दी:

Adani कंपनी पे जो हिंगबर्ग की रिपोर्ट से भरी मात्र मे गिरावट देखने को मिल रही है और अदानी ग्रुप ने इस पर कहा की ये एक गलत रिपोर्ट है और Adani Group ने ये बताया की उनके खाते एकदम सही है

अडानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) जुगशिंदर सिंह ने तिमाही की नतीजों का एलान करने के बाद कहा कि ग्रुप अपने इंटरनल कंट्रोल (Internal Controls), कंप्लायंस (Compliance) और कंपनी ऑपरेशन (Company Operations) को लेकर आश्वस्त है. 

और साथ मे जोड़ा सारे कर्ज चुकाने के लिए उनके पास पर्याप्त Balance है जिससे Adani Group ने कहा की वो आगे भी अपना Business बड़ाने वाली है और तेजी से आगे बड्ने वाले है।

जिससे शेयर धारक को दिलासा दिलाया है की उनको Loss नही होगा और आगे अच्छा मुनाफा मिलने वाला है।

अडानी ग्रुप पर सितंबर, 2022 की तिमाही के अंत में 2.26 लाख करोड़ रुपये का कुल कर्ज था जबकि उसके पास 31,646 करोड़ रुपये की नकदी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *