ZEEL-Sony Merger- मर्जर डील पर आई बड़ी खबर: रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ZEEL-Sony Merger News Update: खबर के बाद शेयर Zee Entertainment Enterprises Ltd के शेयर में तेजी आई है. शेयर 3% उछल गया है.

SONY मर्जर डील पर ZEEL यानि Zee Entertainment Enterprises LIMITED की सफाई के बाद अब जापान की एजेंसी निक्केई (Nikkei) की ओर से बड़ी खबर आई है. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, SONY ग्रुप ने एजेंसी को बताया की मर्जर पर ZEE के साथ बातचीत जारी है. ZEE-SONY मर्जर पर बातचीत की डेडलाइन 20 जनवरी है. इससे पहले ZEEL ने कहा था कि डील वापस लेने की खबर बेबुनियाद है. कंपनी SONY मर्जर डील को लेकर प्रतिबद्ध है. प्रस्तावित ZEE-SONY मर्जर को पूरा करने पर काम जारी है.

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने भारत में 1995 में अपना पहला टीवी चैनल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन लॉन्च किया था. लेकिन कंपनी अपने बिजनेस को बहुत ज्यादा भारत में नहीं बढ़ा पाई हैं. क्योंकि घरेलू प्लेयर्य से बड़ा कॉम्पीटिशन मिल रहा है.

अगर डील हुई तो क्या होगा- 

ZEEL पर लंबे समय से एस्सेल ग्रुप का कंट्रोल था, लेकिन फाउंडर प्रमोटर्स पर कर्ज का बोझ बढ़ता रहा. ऐसे में गिरवी शेयर्स को ओपन मार्केट में कर्ज देने वाली कंपनियों ने बेच दिया. ऐसे में प्रमोटर्स का हिस्सा 4% है.

ZEEL ने अपना पहला चैनल जी टीवी 2 अक्टूबर 1992 को लॉन्च किया था. ऐसे में इस मर्जर से दोनों कंपनियों को बड़ा और डायवर्स ऑडियंस बेस मिलने वाला है. लिहाजा कंपनियों को सीधा फायदा होगा.

Sony-Zee विलय का लक्ष्य ग्लोबल पावरहाउस नेटफ्लिक्स और अमेजन.कॉम इंक के साथ-साथ रिलायंस जैसे स्थानीय दिग्गजों को टक्कर देने के लिए 10 अरब डॉलर की मीडिया कंपनी खड़ी करनी थी.

इस डील को लेकर Zee ने पहले 21 दिसंबर की समय सीमा को एक महीने तक बढ़ाने का अनुरोध किया था.

अगर डील नहीं हुई तो क्या होगा- एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर डील टूटती है जी इंटरटेनमेंट पर डिफॉल्ट्स का खतरा मंडराने लगेगा.  यह ऐसे समय में हो रहा है जब जियो वॉल्ट डिज्नी की भारतीय यूनिट के साथ विलय पर बातचीत चल रही है.

साल 2021 में ZEEL ने जापान के सोनी कॉर्प की सहायक कंपनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ मर्जर की घोषणा की थी, लेकिन ZEEL के मामलों में फंस जाने के बाद ये मर्जर नहीं हो पाया है. इस मर्जर से बनने वाली कंपनी की वैल्यू 10 बिलियन डॉलर (करीब 83 हजार करोड़ रुपए) बैठती है. 24% से ज्यादा व्यूअरशिप के साथ जी+सोनी देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क बन जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *