How To Start Own Startup In Hindi

खुद का Startup कैसे शुरू करे? | How To Start Own Startup In Hindi?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तो!! आज हम जानेगे कैसे आप अपना Start up शुरू कर सकते है, बहुत सारे लोग Business और Start-up एक ही समझते है लेकिन दोनों अलग अलग है

तो जानेगे की Business और start up मे क्या अंतर होता है? तो आज हम Full Details ले के आए है start-up के लिए की कैसे आप start up grow कर सकते है?

हर कोई इंसान चाहता है की हम कोई भी चीज़ स्टार्ट करे तो उसमे Success मिले तो आज हम वो चीजे (Tips) बताएगे

जिससे आप अपने idea से अपना खुद का start up खोल के अच्छी market मे position बना सकते है! Start up के लिए आपको इन चीजे पर ज्यादा ध्यान दे के आप successful बड़े पैमाने पे Start up डाल सके! अगर आप भी अपना start-up खोल रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत Useful है।

Business और Start-up मे क्या अंतर होता है? (Difference Between Business & Startup In Hindi)

बहुत सारे लोग को लगता है Business खोलना और Start-Up start करना ये दोनों एक ही चीजे है। लेकिन इसमे बहुत सारे अंतर है

  • Uniqueness

Business बना बनाया Model है जो लोग पहले से ही कर रहे है, जेसे गाड़ी बना के बेचना ये Business है, किराने की दुकान खोलना, कपड़े की दुकान खोलना।

लेकिन Start-up मे Uniqueness होती है यानि की जो मार्केट मे पहले से हे ही नही ऐसा कुछ करना

Startup मे एक नया idea, Innovation, Invention और Exclusivity होती है। जो बाकियों से अलग होती है, जिससे आप market मे Monopoly बना सकते है।

  • Scalability

Scalability एक Type की Growth होती है। Business मे scalability कम होती है यानि की एक Business Grow करने मे वक़्त लगता है जेसे एक दुकान 10 साल मे सेट होती है फिर सोचते है दूसरा ऐसा ही दुकान मार्केट मे किसी और जगह लगाना तो Business को Expend करने मे वक़्त लगता है।

Start up मे Scalability ज्यादा होती है यानि वो जल्दी Grow करता है क्यूकी वो Technology Base होता है यानि कोई Application या Website जेसा कुछ तो इसमे एक साथ Grow किया जाता है पूरे world को Target करके बनाया जाता है।

जिससे उसकी Growth अच्छी होती है, जैसे अभी ही एक Start up करके Web-Series थी जिसमे ऐसे Application बनाए थी, जो लोग देख नही सकते थे वो लोग अपने फोन से वो चीज़ के सामने रखते ही पूछने से ही बता देता था की ये इतने पैसे है इतने नोट इतने के है, या लड़का है या लड़की है या ये चीज़ है सारा कुछ बता देता था तो अब ये चीज़ सारी दुनिया Use कर सकती है, बहुत जल्दी grow हुआ था

  • Low Assets

Start up मे कम Asset की जरूरत होती है वह दूसरी और Business मे ज्यादा investment लगता है जेसे की दुकान लेना, Product का Stocks रखना, काम करने वाले इंसान रखना, Furniture बनाना Setup करना बहुत Heavy होता है।

Start up मे कम investment मे कम Asset मे तैयार होता है। जेसे की OYO सबसे बड़ा Hotel Chain है लेकिन एक भी Hotel का मालिक नही है अपनी कोई Hotel नही है,

साथ मे Uber और OLA ऐसे Application है जिससे आप Cab Book कर सके उसका भी अपना कोई Cab नही है लेकिन वो सबसे बना सब जगह चलता है उसमे users होते है जिससे पूरा सिस्टम चलता है।

दूसरा एक अच्छा example है जिस्क अभी IPO आया था CarTradeTech जहा Vehicle का Purchase और Sell होता है ऐसा platform है लेकिन उसका कोई Showroom या production नही है।

Start up ऐसा मोडेल है जो सारे business मे चलता है जहा वो Business के Product को ज्यादा बिकाता है या चलता है और खुद बीच मे Commission से कमाता है ये एक idea है लेकिन स्टार्ट उप बहुत सारे प्रकार के होते है

कैसे अपने Start up को Successful बनाए? | How To Make Your Start UP Successful In Hindi?

  • सही Market ढूँढे (Find Right Market)

कोई भी Startup को सफल बनाए के लिए सही मार्केट होना जरूरी है अगर आपकी प्रॉडक्ट अच्छी, Audience है, Timing भी अच्छी है, लेकिन मार्केट सही नही यानि डिमांड नही है तो आपकी Product कोई काम की नही है।

तो आपको सही Market ढुढ़ना होगा जहा की Audience आपकी Product की Requirement है, और use कर सके

इसको एक Example से समझते है-

जैसे Groww App फे फाउंडर ने पहले एक स्टार्टअप शुरू किया था जिसका नाम था EDUFLEX. ये एक ऑनलाइन कोचिंग Institute था और इन्होने सब कुछ अच्छे से किया अच्छे Teachers लाये, Simple चीज़े की जिससे हर कोई इसको उपयोग कर सके लेकिन इनका ये आईडिया Fail हुआ क्युकी उस समय हमारे यहाँ इंटरनेट बहुत महंगा था

इसलिए इनका ये आईडिया Successful नहीं रहा लेकिन अब ऐसे ही कुछ स्टार्टअप है जिनका Turn Over Millions में हैं

  • Start Business First

आपको अगर थोड़ा बहुत भी business करना ना आता हो तो आपको सबसे पहल business करना चाहिए। हम आपको यहा पर ये नही कह रहे की अपनी दुकान लो, समान, लो और बेचो।

Business करना यही पहले थोड़े से स्टार्ट करो उससे कमाओ, market देखो की केसे Work करता है थोड़ा सीखो फिर बढ़ाओ और स्टार्ट उप Start करो।

Example- Amazon ने पहले से ही इतना बड़ा business स्टार्ट नही किया था वो पहले Book स्टोर था फिर उन्होने पता लगाया की E-commerce अच्छे से चल रहा है, profit हो रहा है फिर धीरे धीरे उन्होने एक एक Product करके सारी चीजे बेचना स्टार्ट किया।

उनका भी कोई अपना product नही है वो भी एक दूसरे को connect करके पूरी चैन बनाई जिससे खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों use कर सकते है।

इसलिए आपको कैपिटल बहुत चाहिए अगर आपके एक साइड से पैसे आ रहे है तो तो वो दूसरे market को ट्रेक कर सकते है।

जेसे आपने एक App बनाई ब्रोकर की जिससे लोग आपके App से Share खरीद सकते बेच सकते तो आप एक दम से International share का App नही बना सकते पहले आप India के करेगे फिर उन users को international share मे trading के option add करके वह ले जा सकते है।

वही user आपके International, Mutual Fund, Small Case Bonds, Commodity ये सारे Option Use करके Target बना सकते है।

  • Zero और Less Investment

बहुत सारे लोग यहा वहा से बहुत सारा पैसे इकठा करके स्टार्ट उप मे लगा देते है जेसे फिर सारा पैसा डूब जाता है क्यूकी सही तरीके से Invest नही होता है और 1-2 साल मे ही सारा बंद हो जाता है

इसलिए प्रयास करे की कम से कम या zero investment मे आप start कर सके। अगर आप कम पैसे मे या zero मे business करना स्टार्ट करते है तो आप बहुत सारी चीजे सीखते है की कैसे कम पैसे मे business grow कर सकते है, कैसे कम पैसे मे product की marketing करके ज्यादा सेल किया जाता है

बहुत सारी बाते सीखते है और जब आप टाइम दे कर ये सब सीखते है तो आप बहुत अच्छे से सीखते है जिसको लंबे समय तक apply कर सकते है। ये बहुत अच्छी होती है इससे आप सही तरीके से आगे आते है जिससे आप ज्यादा समय तक market मे रह सकते है।

  • Designing सीखना

अगर आप नया-नया स्टार्ट कर रहे है तो आपको Designing करना आना चाहिए। Product Design, Web Design, App Design, Poster Designing ये सब बहुत Basic सी चीजे है।

ये चीजे आपको हर वक़्त काम आएगी क्यूकी आपको ये सब आगे करना ही है तो आप स्टार्टिंग मे ही ये चीजे करना स्टार्ट कर दे।

आज कल Designing करना बहुत Easy हो गया है, आप Canva use कर सकते है जिससे आप अच्छे से आसानी से अच्छे से सारी designing कर सकते है।

आप Social Media मे अच्छे से Post Share करके लोगो को Attract कर सकते है।

  • Digital Marketing

Digital marketing एक बहुत बड़ा और अच्छा तरीका है अपने Product को लोगो के सामने Introduce करना Use ज्यादा से ज्यादा users बढ़ाना।

आज कल बहुत सारे लोग ऑनलाइन चले गए तो आपको भी टाइम के साथ चलना होगा और digital marketing करके आप अपनी product को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ला सकते है।

Digital marketing से आप सीख सकते है कैसे आप अपनी product/ service, website, application को Facebook, YouTube, Instagram ये सारे platform मे कैसे video बना कर लोगो को खिच सकते है,

लोगो को समझ सकते है, उनके feedback जन सकते है साथ ही उनकी problem solve कर सकते है। digital marketing एक बड़ा टॉपिक है जिसमे बहुत सारी बाते आती है तो आपको वो सीखना होगा।

  • Delegate your work

Delegate your work का मतलब है की अपने कामो को दूसरों को सोपना अब सारा कम तो आप नही कर सकते अगर आप सारा कम खुद करोगे तो सारा कुछ आपसे होगा नही और आप परेशान हो जाएगे साथ ही गुस्से वाले हो जाएगे चिड़ चिड़े हो जाएगे जिससे आपको ये सब पसंद नही आएगा और आप जल्द ही सब बंद कर देगे।

तो आपको ये चीज़ भी सिखनी है की लोगो के साथ कैसे Work करना है, Team कैसे बनानी है, कैसे किसी से अच्छे से Work निकलवाना है।

तो आपको starting से लोगो को रखना स्टार्ट कर देना है और सही इंसान को सही काम देना सीख जाएगे आप और लोगो को उनके nature से परखना स्टार्ट करेगे जिससे आपको बहुत सारे लोगो को समाजना आएगा आप ज्यादा लोगो से काम करना सीखेगे और अच्छे से सारे लोगो से बात कर सकते है।

चाहे वो आपके customer ही क्यू ना हो! इससे आप किसी एक Field का Master मिलेगा और सारे Masters मिल कर बहुत अच्छा कर सकते है। क्यूकी कोई एक इंसान सब मे अच्छा नही होता लेकिन कोई एक इंसान किसी एक चीज़ मे Expert जरूर होता है।

जितना ज्यादा लोगो के साथ आप रहेगे वीसे आप इन्सानो की Psychology समझ सकते है और आप सारे Type के लोगो को Handle करना उनके हिसाब से Behave करना सीखेगे जो बहुत Important है

तो कुछ ये बाते थी जो आपको स्टार्टअप स्टार्ट करते समय याद रखनी है ये बहुत ही अच्छी बाते है जो आपके Startup को Successful बनाने के लिए उपयोगी हैं

आशा करता हु आप सभी को हमारा ये Post पसंद आया होगा अगर आपका कोई सुझाब हैं Startup से जुड़ा हुआ तो उसको आप कमेंट Section में ज़रूर शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *