आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे शेयर मार्केट में प्रयोग होने वाले शब्द और उनके अर्थ के बारे में बताने जा रही हूँ जो ज़्यादातर Investment की शुरुआत मे सुनने को मिलते है
Intra-day Trading क्या होती हैं? (What Is Intraday Trading In Hindi?)Intra-day यानि जिस दिन हम स्टॉक खरीदते है उस दिन ही बेचते है और आप जब share खरीदेगे तब आपको वो option देख ने को मिलेगा।
अगर आप Intra-day select करते है और मार्केट बंद होने से पहले share नही बेचते तो अपने आप जो price चल रहा है उस पर बिक जाता है और एक्सट्रा charge लगता है।
एक दिन से ज्यादा Hold करके रखते है तो वो Delivery Treading होती है। आज खरीदा ओर आज के बाद कभी भी बेचो वो Delivery Trading होती है।इसमे share दूसरे दिन Demat account मे share आते है।
BSE ओर NSE मे बहुत सारी कंपनी listed है तो आप सारी कंपनी के डाटा तो देख नही सकते की मार्केट मे क्या चल रहा है तो sensex ओर nifty एक प्रकार के Index (सूचकांक) है।
Sensex वो Sensitive Index का Short Form है। जो BSE की जो Top 20 कंपनी का index बताता है।Nifty यानि national की 50 कंपनी का इंडेक्स जो NSE की टॉप 50 का इंडेक्स है।