SMART तरीके से करे अपनी Financial Planning. Personal Finance
आज के टाइम पे Goal पूरे करने के लिए पहले से ही Planning करनी पड़ती है और बहुत सारे लोग दिमाग मे ही प्लान करते है की मौजे इतने साल मे ऐसा बनना है या ये चाहिए वो clear planning नही करते है इसलिए आज मे आपको SMART तरीका बता ने वाली हु। जिससे आप सही से planning कर सकते है।
In This Post
Financial Planning कैसे करे? (How to do Financial Planing?)
हम सब ये सोचते है की मुजे ये लेना है इतना investment करना है Future मे एसी लाइफ चाहिए सब कुछ सोचते है लेकिन इन सब को पाने के लिए शी planning नही करते है।
इसलिए अगर आपको अपने goal पूरे करने करने है तो SMART तरीके से प्लानिंग करनी होगी।
SMART तरीके से कैसे करे Financial Planning?
SMART तरीके से Planning यानि की आपको जो चाहिए वो clear होना चाहिए की आपको क्या चाहिए कितने टाइम मे चाहिए और उसके लिए कितना पैसा चाहिए ये सब डीटेल मे पता होनन चाहिए।
- S-Specific
- M-Measurable
- A-Achievable
- R-Realistic
- T-Time Bound
Specific :-
Smart Planning मे Specific पहला स्टेप है की आपको आपको कोनसा Goal हासिल करना है और कब तक करना है। जैसे की आपको 2 साल मे car लेनी है तो इसमे ये चीज़ क्लियर होनी चाहिए की कब तक लेनी है और कोनसी लेनी है जैसे की Mahindra की कार लेनी है जो की 15 लाख की आएगी वो आपको 2 साल मे लेनी है।
आपका ये गोल नही होना चाहिए की आपको कार लेनी है। इसलिए आप पहले इन चीज़ों की लिस्ट बनाए की आपको क्या चाहिए कितने टाइम मे चाहिए और वो कितने का आएगा।
जैसे की आप शादी की planning कर सकते है, Retirement, बच्चो की planning सब चीज़ की प्लालिंग कर सकते है।
- Arkade Developers IPO Allotment Status Link Live
- Western Carriers (India) IPO Allotment Status Link Live
- Northern Arc Capital IPO Allotment Status Link Live
- हरियाणा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: एक लाख परिवारों को मिलेगा सोलर एनर्जी का लाभ
- 1 सितंबर से बड़े बदलाव: Google, TRAI और आधार के नए नियमों से होंगे ये बड़े असर!
Measurable:-
आपका गोल Measurable होना चाहिए। यानि की आप उसको Measure कर सको। जैसे की आपको अपने सारे Debt चुका देने है ये गोल नही होनन चाहिए।
आपका goal 1 साल या मे 15 लाख रुपए का Debt चुका देगे ऐसा गोल होना चाहिए यानि की 15 लाख Measurable है।
ऐसे ही आप के सारे गोल को Measurable बनाना है की शादी के लिए कितना पैसा चाहिए और कब चाहिए।
Achievable:-
आपके गोल Achievable होने चाहिए यानि की आप उसको Achieve कर सको। यानि की आपका गोल ऐसा होना चाहिए की आप हर महीने 5000 के हिसाब से 60000 की बचत करोगे। यानि की आपको clear पता है और आप उससे Achieve कर सकते है
यानि की आपको ऐसा गोल नही बनाना की आपको पैसा सेव करना है बल्कि ऐसा बनाना है की इतना पैसा इतने टाइम मे सेव करना है।
आप ऐसे ही सारे गोल मे Achieve हो सके एसे clear goal बनाओ।
Realistic:-
आपके Goal Realistic होने चाहिए यानि की Real ऐसा नही की आप रातो रात करोड़पति बन जाओगे ऐसा गोल रखोगे। तो ये Realistic Goal नही है। तो आपको ऐसा गोल रखना है की आप रोज पैसे बचके ऐसे ऐसे इन्वेस्ट करके 2-3 साल मे करोड़पति बन जाऊंगा।
Time Bound:-
सारे गोल की एक टाइम लिमिट भी सेट करनी होगी जिससे आपको पता रहे की आपके पास कितना टाइम है और कब तक आपको कोनसा गोल पूरा करना है।
जैसे की बच्चो की पढ़ाई के लिए पैसे बचाने है ये गोल सही नही है इसलिए आपको ऐसा गोल बनाना है की आपको आने वालों 10 सालो मे 2000000 लाख पढ़ाई के लिए बनाने है।
तो आपके सारे गोल ऐसे होने चाहिए जो आप पूरा कर सको वो आपको क्लियर पता हो और सब की टाइम लिमिट है इसलिए इस तरीके से आप प्लानिंग करके आगे Investment की planing कर सकते है जिससे रिस्क और टाइम के हिसाब से आपको अपना पैसे कहा निवेश करना है सब आगे प्लानिंग कर सकते है।
आपकी प्लानिंग आपकी उम्र के हिसाब से होगी जिससे आप कितना रिस्क ले सकते हो सारा planing उस हिसाब से कर सकते है.