LIC की 5 साल में दौगुना करने वाली स्कीम/ LIC 5 year double money Plan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी अपने भविष्य के लिए कुछ सेविंग करना चाहते हैं और साथ ही आप उस पर ब्याज भी चाहते है. तो आपको आज हम एल आई सी की कुछ चुनिंदा बेहतरीन योजनाओ के बारे में बताऐंगे जो कि आपके भविष्य को आर्थिक रूप से और मजबूत बनाएगें आइए अब जानते है इस लेख द्वारा की एल आई सी की ऐसी कौन सी स्कीम है. जो आपको 5 वर्ष में आपका पैसा दौगुना करके लौटाती है.

In This Post

एल आई सी क्या है What is LIC?

यह एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है. जिसके साथ आज के समय में देश के असंख्य लोग जुडे़ हुए है. क्योकि इस कंपनी पर लोग बहुत भरोसा करते है. इसके द्वारा संचालित अनेक तरहो की बीमा पॉलिसी को लोग खरीदते है. और अपना भविष्य सुरक्षित करते हैं.

5 वर्ष में पैसा दौगुना करने वाली स्कीम

अगर आप भी एल आई सी की ऐसी स्कीम के विषय में जानना चाहते है. जिनसे पांच वर्ष में ही आपकी जमापूंजी दौगुनी हो जाएं. आइए जानते है फिर एल आई सी के बेहतरीन प्लांस के बारे में जिनसे सिर्फ 5 वर्षो के अल्प समय में आपका पैसा डबल या दौगुना हो जाएगा.

एलआईसी पेंशन प्लस योजना

इस योजना के जरिये कोई भी निवेशक 5 वर्षो में अपना पैसा डबल कर सकता है. इस पेंशन योजना के तहत निवेशक को न्यूनतम 10 वर्ष पश्चात पेंशन और अधिकतम 42 वर्ष के पश्चात पेंशन उपलब्ध करवायी जाएगी. इस योजना का लाभ 25 से 75 वर्ष के व्यक्ति ही ले सकते हैं.

ध्यान देने योग्य यह बात है कि इस योजना के तहत निवेश करने वाला निवेशक 5 वर्ष तक जमा राशि को वापस नही निकाल सकते हैं.
परन्तु 5 वर्ष उपरान्त जमा पूंजी को वापस निकाला जा सकता है.

इसे हम एक उदाहरण द्वारा समझते हैं.

माना 2023 में आपकी उम्र 30 वर्ष है और आप एलआईसी पेंशन प्लस प्लान में 100000 रुपये का निवेश करते हैं तो यह राशि 19.02% ब्याज दर से लगभग 200000 तक हो जाएगी. तो हम कह सकते है कि इस स्कीम के जरिये 5 वर्षो में पैसा डबल हो जाएगा.

एलआईसी पेंशन योजना विवरण

  • पॉलिसी की अवधि 10 से 42 वर्ष है.
  • इसमें निवेश की आयु सीमा 25 से 75 वर्ष है.
  • इसकी न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख से शुरू है.
  • इसमे अधिकतम कितनी भी बीमा राशि का निवेश किया जा सकता हैं
  • इसमें 5 वर्ष तक भुगतान करना होता है.

एलआईसी पेंशन के बारे में महत्वपूर्ण बाते-

  • एलआईसी म्यूचुअल फंड पेंशन स्कीम एक यूनिट लिंक पेंशन हैं. जिसे एल आई सी का म्यूचुअल फंड एडमिनिस्ट्रेटर करता है.
  • इस स्कीम की अवधि पूरी होने पर निवेशकों को उनका रिटर्न पेंशन के रूप में प्राप्त होता हैं.
  • इस स्कीम के तहत आप अपने निवेश का मालिक और तारीख दोनो मे बदलाव कर सकते है.
  • इस स्कीम में न्यूनतम निवेश राशि 20,000 रूपये है आप इसके प्रीमियम को एकमुशत भुगतान कर सकते है.
  • इस योजना की अलप समय अवधि 5 वर्ष है जबकि अधिकतम 20 वर्ष है जिसके बाद निवेशकों को पेंशन मिलनी स्टार्ट हो जाती है.

एलआईसी एमएफ लार्ज एंड मिड कैप फंड – ग्रोथ

यह एल आई सी की एक बेहतरीन स्कीम है. जो कि निवेश राशि को 5 वर्ष के भीतर दौगुनी कर देती है. यह एलएलसी का रिजर्व फंड है जो कि 96% इक्विटी लार्ज कैप और मिड कैपिटल निगम में मूल्यांकन करता हैं. क्योकि इसमें निवेश राशि को 96% में से 31% धनराशि को लार्ज कैप में, 31% धनराशि मिड कैप में, 22% धनराशि स्मॉल कैप में और बची हुई धनराशि को अन्य जगहों पर निवेश किया जाता है.

आइए एक उदाहरण के द्वारा समझते है.

अगर आप इसमें निवेश करते 10,000 रूपये तो आपको 5 वर्ष बाद लगभग 17,000 रूपये का भुगतान किया जाएगा.

एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज एंड मिड कैप फंड का विवरण

  • इसमे न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रूपये है.
  • इसमे निवेश करने का विकल्प एसआईपी और एकमुश्त राशि है.

जरूरी बातें–

  • एलआईसी लार्ज एंड मिड कैप फंड को एलआईसी म्यूचुअल फंड्स इन्वेस्टर्स करता है।
  • इस स्कीम के निवेश से लार्ज और मिड-कैप इक्विटी में निवेश करने वाले निवेशको के माध्यम से लार्ज टर्मिनल कैपिटल एप्रिसिएशन की पेशकश करवाता है।
  • इस स्कीम में निवेशको के निवेश का 35% से 65% आरआईएस लार्ज-सीपी निगम में निवेश है और बाकी 35% से 65% आरआईएस मिड-सिप निगम में निवेश किया जाता है।
  • इस स्कीम में प्रवेश हेतु कम से कम राशि 1,000 रुपये है.
  • आप इसमें निवेश एसआईपी के द्वारा भी कर सकते हैं।

एलआईसी एमएफ निफ्टी 100 ईपीएफ

LIC का सबसे अच्छा प्लान जो कि 5 साल में पैसा डबल करने का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यह एक म्यूच्यूअल फंड स्कीम है जिसमे यह आपके पैसे को निफ्टी 100 फंड में निवेश करता है. इस स्कीम के तहत आपके 99.8% रूपये को शेयर मार्केट में लगाया जाता हैं. जिसमे से 81% पैसे को लार्ज कैप में लगाया जा सकता है. 7% रूपये मिडकैप में और 0.8% स्माल कैप में निवेश किया जाता है.

ध्यान देने योग्य बातें–

  • यह एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, जो एलआईसी आईसी मेट्रिक्स फंड्स को होल्ड करता है.
  • इस स्कीम में आप प्रवेश के लिए कम से कम 1,000 रुपये राशि जमा कर सकते है.
    इस स्कीम में जमा राशि को आप किसी भी समय निकाल सकते है.
    इस स्कीम में लाभ आपको मार्केट में कमाई के आधार पर दिया जाता है.

FAQ

प्रश्न: पैसा दौगुना करने के लिए कौन सी एलआईसी क्रेडिट सबसे बढिया है?

उत्तर: एलआईसी एमएफ निफ्टी 100 ईटीएफ पैसा दौगुना करने के लिए सबसे बेहतरीन एलआईसी पॉलिसी है क्योंकि इस स्कीम के तहत आपके पैसे को लार्ज कैप इक्विटी शेयरों में निवेश किया जाता है जिससे यह हर 5 वर्ष में पैसा दोगुना कर देता है।

प्रश्न: एलआईसी में 5 साल में पैसा डबल कैसे होता है?

उत्तर: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एल आई सी कभी भी पैसा दौगुना होने की बात नही करती . बल्कि यह निवेशको को अपनी पॉलिसी के अनुसार 10% या 15% जैसा रिटर्न वापस करती हैं.

प्रश्न: LIC में 5 साल में कितनी धनराशि निवेश करने पर दोगुनी हो जाएगी?

उत्तर: एल आई सी की सभी स्कीम में अलग अलग धनराशि जमा होती है. हम आसान शब्दों में समझ सकते है कि सभी स्कीम की अपनी नियम व शर्ते है जिनके अनुसार न्यूनतम राशि 1000 से शुरू होकर अधिकतम कितनी भी हो सकती हैं.

प्रश्न: एलआईसीटी प्रमाण पत्र के 5वर्ष बाद मुझे कितना रूपये दिया जाएगा?

उत्तर: यह आपके द्वारा निवेश किए धन पर 3 या 5 वर्ष बाद निर्धारित रिटर्न देता है.

प्रश्न: एलआईसी के जरिये कितने वर्षो में पैसा दोगुना होता है?

उत्तर: अगर आपको एल आई सी की किसी पॉलिसी में 10% रिटर्न मिलता है तो आपकी धनराशि 10 साल में दोगुना हो जाएगी। वही आपकी किसी पॉलिसी पर 20% वार्षिक रिटर्न मिलता है तो 5 वर्ष में आपकी जमा धनराशि दोगुनी हो जाएगी. और अगर किसी पॉलिसी पर 30% रिटर्न मिलता है तो यह धनराशि मात्र 3 वर्ष में आपकी निवेश राशि को दौगुनी कर देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *