MSSC- महिलाए को मिलेगा अब ज्यादा फ़ायदा 2023 के बजेट मे महिलाए के लिए निकाली नयी स्कीम
बजेट 2023 मे निर्मला सीता रमण ने महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट योजना बनाई जिसमे महिला निवेश करके FD से ज्यादा 7.5% का व्याज प सकती है वो भी बिना किसी रिस्क के। और सिर्फ 2 साल के लिए ही निवेश करना होगा।
तो अब जानते है की MSSC- Mahila Samman Savings Certificate स्कीम क्या है कोन कोन इसमे निवेश कर सकता है और क्या क्या रूल है।
In This Post
- 1 Mahila Samman Savings Certificate– MSSC
- 2 महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट पे कितना Interest मिलेगा?
- 3 महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट मे कितने समय तक निवेश करना होगा?
- 4 महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट मे कोन कोन निवेश कर सकता है?
- 5 महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट कितना पैसे वापिस मिलेगा?
- 6 महिला सन्मान सविंग सर्टिफिके मे कैसे निवेश करे?
Mahila Samman Savings Certificate– MSSC
महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट एक ऐसी योजना है जो की सिर्फ महिलाओ के लिए है जिसमे FD से ज्यादा का रिटर्न मिलता है। और lock in time भी सिर्फ 2 साल का है और कभी भी आप थोड़े पैसे भी निकाल सकते है।
महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट पे कितना Interest मिलेगा?
महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट योजना मे 7.5% का इंटरेस्ट मिलेगा जो की काफी अच्छा है और कम टाइम के और कम रिस्क के साथ अच्छा साबित हो सकता है।
महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट मे कितने समय तक निवेश करना होगा?
महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट मे 2 साल तक निवेश करना होगा। अभी तक कोई मिनिमम समय नही आय की आपको कम के कम कितना टाइम के लिए करना होगा लेकिन ज्यादा से ज्यादा आपको 2 साल तक ही निवेश कर सकते है।
महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट मे कोन कोन निवेश कर सकता है?
महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट मे महिला और लड़की बच्ची (Girl Child) निवेश कर सकते है। यानि की आप अपनी बच्ची के लिए भी निवेश कर सकते है।
- हरियाणा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: एक लाख परिवारों को मिलेगा सोलर एनर्जी का लाभ
- 1 सितंबर से बड़े बदलाव: Google, TRAI और आधार के नए नियमों से होंगे ये बड़े असर!
- जुलाई में भारतीयों ने क्रेडिट कार्ड से उड़ाए करोड़ों! जानिए कौन सा बैंक बना नंबर 1
- अब 5 लोग एक ही UPI अकाउंट से कर सकेंगे पेमेंट! जानिए सरकार का नया UPI सर्किल फीचर
- Emergency Fund कितना होना चाहिए?
अभी तक क्लियर सारे रूल आए नही है की आपको इसमे Tax benefit कैसे कितना मिलेगा लेकिन शायद से आपको 80C मे इसका फ़ायदा मिल सकता है।
महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट कितना पैसे वापिस मिलेगा?
महिला सन्मान सविंग सर्टिफिकेट मे 2 लाख 2 साल के लिए निवेश करना होगा जिसमे आपको पहले साल 15000 का Interest मिलेगा और दूसरे साल 16125 का व्यज़ मिलेगा
यानि की 2 लाख के निवेश मे 2,31,125 रूपय वापिस मिलने वाले है।
महिला सन्मान सविंग सर्टिफिके मे कैसे निवेश करे?
महिला सन्मान सविंग सर्टिफिके योजना मे निवेश करने के लिए आप किसी भी नजदीकी बैंक मे फोरम भर के निवेश कर सकते है जिसमे आपको Certificate भी मिलगे।