Bonus Share : ₹2500 करोड़ की कंपनी 1 share के बदले दे रही है 2 share मुफ्त!
एक स्मॉलकैप कंपनी ने निवेशकों के लिए खास एलान किया है. खास बात है कि इस स्टॉक ने पिछले 1 महीने में करीब 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने बोर्ड बैठक में बुधवार को अहम फैसला लिया है, जिसके बाद निवेशकों को फायदा मिलने वाला है. आगे हम आपको इसकी पूरी डिटेल दे रहा हैं.
Rama Steel Tubes Bonus share
करीब ₹2500 करोड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस कंपनी का नाम Rama Steel Tubes है, जिसने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का एलान किया है. बुधवार को यह स्टॉक करीब 5% की तेजी के साथ ₹47.61 प्रति शेयर के भाव पर कामकाज करते नजर आया.
Rama Steel Tubes ने बताया कि वो 2:1 रेश्यो में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करेगी. इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरहोल्डर्स के पास इस कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें हर एक शेयर के बदले 2 एक्स्ट्रा शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने फिलहाल, रिकॉर्ड डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
कंपनी ने बताया शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी करने के लिए कुल ₹103.61 करोड़ के बोनस शेयर जारी की जाएगी. फिलहाल कंपनी के पास ₹1 के फेस वैल्यू वाला कुल पेड-अप इक्विटी कैपिटल 50,99,52,025 है. बोनस शेयर के बाद यह बढ़कर 152,98,56,075 शेयर होंगे.