paytm share latest news hindi

PayTm Share Price: PayTm Share का क्या करे आखिर?  ख़रीदे या दूर रहे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PayTm Share Latest News: देश की सबसे बड़ी Digital Payment Company PayTm ने अभी तक सबको निराश ही किया हैं

Share निवेशकों को परेशानी हो रही है कि PayTm का Share अभी ले या न ले तो आज इस आर्टिकल में जाएंगे कुछ PayTm के Share के बारे में

Paytm का शेयर रोजाना डेली गिर रहा है आये दिन अपने 52 Week Low बना रहा हैं 17 मार्च को Paytm का Share प्राइस 594 रूपये हो चूका था और इसका 52 Week Low भी 572 के आस पास बना हैं

ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने पेटीएम के शेयर का प्राइस टारगेट 35 फीसदी घटाकर 450 रुपये कर दिया है।

जब PayTm Share का Ipo आया था तब इसका इस शेयर का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था और यह अब तक निवेशकों को प्रति शेयर 1500 रुपये से अधिक का घाटा दे चुका है।

दोपहर बाद तीन बजे यह 5.77% गिरावट के साथ 597.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

Macquarie Securities India के सुरेश गणपति ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयर की अंडरपरफॉर्म रेटिंग जारी रखते हुए इसका टारगेट प्राइस घटाकर 450 रुपये कर दिया है।

गणपति ने एक नोट में कहा कि PayTm की Valuation Global FinTech कंपनियों की Valuation के अनुरूप है। Brokerage Firm ने कहा कि उसने PayTm की Earning या Revenue अनुमानों में कोई बदलाव नहीं किया है।

हाल में रिजर्व बैंक (RBI) ने PayTm Payments Bank के नए ग्राहकों पर जोड़ने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद Macquarie ने पेटीएम के शेयर का टारगेट प्राइस 900 रुपये से घटाकर 700 रुपये कर दिया था।

उसका कहना है कि रेग्युलेटरी साइड में पेटीएम को और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। गणपति ने निवेशकों को फिलहाल पेटीएम के शेयरों से दूर रहने की सलाह दी है।

कंपनी के शेयरों में करीब 70 फीसदी गिरावट आ चुकी है। बुधवार को यह 572.25 रुपये तक गिर गया था जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है।

(Source: EconomicTimes India)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *