कम उम्र में चाहिए घर, गाड़ी, तगड़ा बैंक बैलेंस – म्यूचुअल फंड है सहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कौन नहीं चाहेगा की उसके पास अच्छा घर, बढ़िया गाडी और इतना बैंक बैलस हो की अपनी जरुरतों के साथ-साथ अपनी शौक को भी पूरा कर सके, आज महगाई के इस दौर में कई लोग ऐसे हैं जो जीवन भर कमाने के बाद अपना घर तक नहीं बना पाते सारा खर्चा परिवार की पालन पोषण और LIFE STYLE पर खर्च कर देते हैं.

जबकि सहीं मायने में हर व्यक्ति अपना फाइनेंशियल लक्ष्य प्राप्त कर सकता है, अगर वह शुरुवात से ही फाइनेश के प्रति जरुरी जानकारी प्राप्त करें और इसे प्लान करें।

जिसके बारे मे हमने आगे financial planing पे article भी लिखे है जिससे आप अपने financial goal पूरा कर सकते है।

सपनों के घर, गाड़ी के लिए क्या करें?

इसके लिए आपको अपने जॉब के शुरुआत से ही पैसे बचाने की आवश्यकता होगी, ज्यादातर लोग जॉब लगने के बाद इन्जॉयमेंट को अधिक महत्व देते हैं, पैसे बचाने और निवेश करने की प्रकिया को वे लम्बे समय के लिए टाल देते हैं, जबकि यही सहीं समय है अपने आदत में तब्दील करने का

अब ऐसा भी नहीं है की पैसे बचाने के चक्कर में आप अपना वर्तमान खर्च और life styleप्रभावित कर लें, यह बिल्कुल सहीं समय है निवेश और खर्च दोनों के प्रति संतुलन बनाना सिखने का, वर्तमान में आपके लिए सभी चीजें महत्वपूर्ण है. इसलिए सभी को ध्यान देते हुए बचत करें

सपनों के घर, गाड़ी के लिए क्या करें?

इसके लिए आपको अपने जॉब के शुरुआत से ही पैसे बचाने की आवश्यकता होगी, ज्यादातर लोग जॉब लगने के बाद इन्जॉयमेंट को अधिक महत्व देते हैं, पैसे बचाने और निवेश करने की प्रकिया को वे लम्बे समय के लिए टाल देते हैं, जबकि यही सहीं समय है अपने आदत में तब्दील करने का

अब ऐसा भी नहीं है की पैसे बचाने के चक्कर में आप अपना वर्तमान खर्च और जीवन शैली प्रभावित कर लें, यह बिल्कुल सहीं समय है निवेश और खर्च दोनों के प्रति संतुलन बनाना सिखने का, वर्तमान में आपके लिए सभी चीजें महत्वपूर्ण है. इसलिए सभी को ध्यान देते हुए बचत करें

कितना और कहाँ निवेश करें?

वित्तीय सलाह के अनुसार अपनी कमाई का 20% हिस्सा निवेश के लिए चुनना चाहिए, मान लेते हैं की आपकी उम्र 25 वर्ष है और आप 30,000 रुपये की मासिक सैलरी वाली जॉब करते हैं तो आपको फाइनेंशियल रुल के हिसाब से 6000 रुपये निवेश करना चाहिए

यह निवेश आप किसी अच्छे म्यूचुअल फंड स्कीम में करें – यहाँ पर आपका सवाल होगा Mutual Fund ही क्यों? वैसे तो निवेश के कई सारे विकल्प देश में मौजूद है परन्तु अधिकांश योजनाओं में उतना बेहतर रिटर्न नहीं है जैसे Fixed Deposit, या RD, कुछ के लिए अधिक पैसों की जरुरत है जैसे – Real estate, कुछ बहुत अधिक जोखिम भरे हैं जैसे – Stock market, इन सब की तुलना में बढ़िया रिटर्न, कम जोखिम, मनचाहे निवेश धनराशि के लिए म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट है.

SIP के जरिये कर सकते हैं थोड़े थोड़े पैसे का निवेश

Mutual Fund में SIP (Systematic investment plan) ऐसा तरीका है जो आपको हर महीने छोटी-छोटी धनराशि में निवेश का मौका देता है. यह आपके बैंक खाते से हर महीने काट लिए जाते हैं जिस तिथि का आपने चुनाव किया हो उस तिथि में.

आपकी एसआईपी (SIP) कितना पैसा बनाएगी

यह डिपेंड करता है की आप किस तरह के म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, कितने समय के लिए करते हैं और कितने का करते है, म्यूचुअल फंड स्कीमों का सालाना रिटर्न 10% 12% 15% भी रहता है और 25%, 30% व 40% भी. यह रिटर्न आपके जोखिम क्षमता और निवेश अवधि पर निर्भर करता है.

हालाँकि आपको अधिक जोखिम लेने की आवश्यकता नहीं है आप किसी ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम का चुनाव करें जो आपको आराम से हर साल 15% Return आराम से दे सके. इसके लिए किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें.

20 साल बाद मैच्योरिटी होगा 90 लाख

अगर आप अपने 30 हजार की सैलरी में हर महीने 6 हजार रुपये एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं तो 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 20 साल में 90,95,730 रुपया बना लेंगें, यहाँ आपका कुल Investment 14,40,000 रुपया होगा और 76,55,730 रुपया उस Investment पर मिला रिटर्न

Disclaimer : यह आर्टिकल रिसर्च और जानकारियों के आधार पर बनाया गया है, हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइज नहीं दी जाती अगर आप निवेश करना चाहते हैं तब सबसे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *