Hybrid Fund क्या होता है? कितने प्रकार के Hybrid Fund होते है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mutual Fund के बारे मे काफी लोग जाते है लेकिन Mutual Fund मे भी काफी तरीके के फ़ंड आते है जैसे की Equity fund, Debt fund और Hybrid fund। और उसमे अलग अलग प्रकार के जोखम होते है। काफी लोग Share market का Risk नही लेना चाहते है इसलिए वो Mutual fund मे निवेश करते और काफी लोग इस वजह से भी करते है क्यूकी उन्हे मार्केट की सही जानकारी नही है।

लेकिन क्या आपको पता है की mutual fund मे भी अलग अलग return और risk वाले fund आते है जैसे की ज्यादा return और ज्यादा रिस्क के लिए Equity Fund, FD से अच्छा रिटर्न और Low रिस्क के लिए Debt fund और संतुलित रिस्क और संतुलित रिटर्न के लिए Hybrid Fund।

तो आज हम Hybrid Fund के बारे मे बताने वाले है जिससे आपको कम रिस्क मे ज्यादा return मिलता है। तो आज मे आपको Hybrid Fund के बारे मे बताने वाली हु जिसमे Hybrid Fund क्या होता है Hybrid Fund के प्रकार कोनसे है? भारत के Top Hybrid Fund कोनसे है।

Hybrid Fund क्या है? (What is Hybrid Fund?)

Hybrid Fund यानि की ऐसे फ़ंड जिसमे Equity और Debt fund का मिश्रण होता है। जोकि अलग अलग Asset मे निवेश करते है जिसमे कुछ High Risk और low risk वाले investment मे निवेश करते है। हर एक फ़ंड का अपना अपना Ratio होता है!

Hybrid Fund मे सब Debt,Gold और Equity मे निवेश किया जाता है इसलिए मार्केट की Volatility का ज्यादा असर रिटर्न पे नही पड़ता है यानि की मार्केट up होगा तो इक्विटि ज्यादा रिटर्न देगा और debt Instrument कम तो Average return से संतुलित हो जाता है।

Hybrid Fund जो लोग ज्यादा रिस्क नही लेना चाहते है उनके लिए उपयोगी है जैसे की ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति जो ज्यादा रिस्क नही ले सकते है वो Hybrid या debt fund मे निवेश कर सकते है।

Hybrid का मतलब ही होता है संतुलित रिस्क और रिटर्न दोनों का सही मिश्रण होता है। अलग अलग कंपनी अलग अलग फ़ंड निकालती है। नीचे कुछ hybrid Fund के प्रकार है जिससे आपको सही फ़ंड मे निवेश करने मे मदद करेगा।

Hybrid Fund के प्रकार कोनसे है?( Types Of Hybrid Fund)

Aggressive Hybrid Funds:-

Aggressive Hybrid Fund मे Equity मे 60 से 80 प्रतिशत और 20-30 प्रतिशत Debt fund मे निवेश किया जाता है इसमे Return ज्यादा मिलता है क्यूकी Equity मे ज्यादा निवेश किया जाता है।

Conservative Hybrid Funds

Conservative Hybrid Funds मे 10-25% Equity मे निवेश किया जाता है और बाकी का सारा Debt fund मे निवेश किया जाता है तो इसमे भी Return average मिलेगा और रिस्क कम होगा।

Dynamic Hybrid Fund:-

Dynamic Fund मे 100% Equity या Debt मे निवेश किया जाता है। और ये चीज़ fund चलाने वाले के हाथ मे है। की वो कहा निवेश करते है। Equity या Debt मे वो आप फ़ंड की डीटेल मे देख सकते है।

Multi Asset Allocation  Fund:-

65% Equity मे, 20-30% Debt और 10-15% Gold मे निवेश जाएगा जो एक सही return और Risk को संतुलित करता है। जिसमे आपको अलग अलग Asset मे निवेश किया जाता है।

Arbitrage Fund:-

Arbitrage Fund मे 65% Equity मे निवेश किया जाता हौ और बाकी का Debt मे निवेश किया जाता है। Law risk और अच्छा Return मिलता है जिससे मार्केट उप होगा तो काफी अच्छा रिटर्न मिलता है।

Equity Saving Fund:-

Equity Saving Fund मे 65% Equity और 10% Debt मे और बाकी का Derivatives मे निवेश किया जाता है। और ईएसए भी हो सकता है की 100% Equity मे भी हो सकता है।

Hybrid Fund मे कितना रिटर्न मिलता है?

अगर आप 5-7 साल तक Hybrid Fund मे निवेश करते है तो 20-30% का रिटर्न मिलने की संभावना है। Hybrid मे अलग अलग रिस्क और रिटर्न वाले मे निवेश किया जाता है की मार्केट के उतार चढ़ाव मे भी अच्छा रिटर्न देता है।

Top Hybrid fund in India:-

Fund Name3-year Return (%)*
Quant Absolute Fund Direct-Growth30.88%
Kotak Multi Asset Allocator FoF – Dynamic Direct-Growth20.92%
ICICI Prudential Thematic Advantage Fund (FOF)Direct- Growth25.26%
ICICI Prudential Equity & Debt Fund Direct-Growth21.04%

ये कुछ फ़ंड है जो अच्छा रिटर्न दे रहे है तो आप इसमे निवेश के लिए देख सकते है। FD मे 6-7% रिटर्न मिलता है लेकिन इसमे average 15% से ज्यादा का रिटर्न मिलने की संभावना है और रिस्क तो कम है ही और FD से दुगना रिटर्न मिलता है।

ऊमीद है आपको Article फसाद आया होगा अगर आपको कोई भी Query हो तो आप Comment मे पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *