डिविडेंड क्या होता है और कब मिलता है?
What Is Dividend In Hindi: डिविडेंड के बारे मे आपने जरूर सुना होगा और बहुत सारे बड़े बड़े निवेशक को अपनी बहुत सारी इंकम डिविडेंड से मिलती है और आपने सुना ही होगा की इस कंपनी ने इतना डिविडेंड दिया।
तो ये डिविडेंड आखिर है क्या? तो आज मे इस बारे मे जानकारी देने वाली हु की Dividend क्या है? कब मिलता है? और साल मे कितनी बार मिलता है?
In This Post
- 1 डिविडेंड क्या है? | What Is Dividend?
- 2 क्या सारे share मे Dividend मिलता है?
- 3 Dividend कैसे मिलता है?
- 4 Dividend साल मे कितनी बार मिलता है?
- 5 Dividend Yield क्या होता है?
- 6 Dividend क्यू दिया जाता है?
- 7 Dividend की जरूरी Date
- 8 Record date क्या है?
- 9 Ex Record date क्या है?
- 10 Dividend बाहर आने से क्या होता है?
डिविडेंड क्या है? | What Is Dividend?
- डिविडेंड यानि की लाभांश
कोई कंपनी अगर profit करती है तो वो profit का कुछ हिस्सा share holder मे को देती है तो वो डिविडेंड है।
Dividend share holders को ही मिलता है यानि अगर आपने उस कंपनी के share लिए है तो ही आपको Dividend मिलता है जो की free मे मिलता है क्यूकी आपने अपना भरोसा अरके कंपनी को अपने पैसे देके इन्वेस्ट किया है।
Read This: इन shares मे Invest करने से मिलेगा ज्यादा Dividend
नही, सारी कंपनी डिविडेंड नही देती है कुछ कंपनी अपना Net profit का कुछ हिस्सा share holders मे बात देती है और कुछ कंपनी व्ही profit कंपनी की growth मे लगते है जिससे value बड़े।
Dividend कैसे मिलता है?
डिविडेंड Per share मिलता है यानि की कंपनी Per share Dividend Declare करती है। जैसे की Wipro ने 25 INR का dividend declare किया तो आपके पास 10 share है तो 250 का Dividend मिलेगा।
Dividend साल मे कितनी बार मिलता है?
Dividend साल मे 4 बार मिलता है और कुछ कंपनी साल मे 1 बार ही Dividend देती है आपके खाते मे अपने आप dividend आ जाता है जो बैंक अकाउंट लिंक है उसमे।
Dividend Yield क्या होता है?
डिविडेंड यील्ड का मतलब होता है कि शेयर प्राइस पर कंपनी कितने प्रतिशत (%) का डिविडेंड देती है.
- Dividend Yield = Annual Dividend Per share/ current share price*100
Dividend Yield Dividend को सारे share से divide करके जो share की price चल रझा है उससे divide करके मिलता है। यानि अगर price मे जो भी बदलाव आता है उससे ये ratio मे भी बदलाव आता है। भाव कम होने पर ये रैशियो बढ़ता है।
अगर कोई कंपनी dividend नही देती तो इसका मतलब ऐसा नही है की वो प्रॉफ़िट नही करती या ग्रोथ अच्छी नही है या कंपनी
Dividend यानि कंपनी जो भी सालभर मे प्रॉफ़िट कमाती है उसका कुछ हिस्सा वो share holder को देती है। Dividend देना जरूरी नही है लेकिन अगर कोई कंपनी Dividend देती है तो वो एक अच्छी चीज़ मानी जाती है।
कंपनी जो लोग ने भरोसा करके पैसे लगे है उनको कुछ हिस्सा बाट देती है। ओर वो लोगो को ज्यादा attract भी करती है।
Dividend क्यू दिया जाता है?
Dividend वाले share लोगो को ज्यादा attract करते है और Regular कमाई भी होती है जिससे share के price से भी फाइदा हो और Dividend तो मिलता ही है साल मे कुछ हिस्सा तो उससे फाइदा होता है।
Dividend लोगो का भरोसा जीतने के लिए दिया जाता है जिससे लोग निवेश सके और साथ मे जुड़े रहे। जो कंपनी Profit देती है वो ही कंपनी dividend देती है तो ये एक अच्छी कंपनी का निशान भी है।
Dividend की जरूरी Date
Dividend ऐसे ही कभी भी नही दिया जाता है। कंपनी पहले Dividend घोषित करती है की हम इतना Dividend देने वाले है और इस तारीख को देगे।
तो Record date आती है और EX record date होती है। जो बहुत ज्यादा important होती है।
Record date क्या है?
Record date यानि वो दिन जब Dividend/ bonus दिया जाएगा। उस दिन आपके पास अगर share है तो ही Dividend मिलेगा यानि की Record date वाले दिन आपके पास share होना चाहिए।
Ex Record date क्या है?
Ex record date यानि की Record date के आगे का दिन यानि पहले का दिन। Ex record date के दिन आपके पास share होगे तो ही record date के दिन dividend मिलेगा। तो अगर आपको Dividend चाहिए तो EX record date से पहले ही share होने चाहिए या ले लेने है।
Dividend बाहर आने से क्या होता है?
जब कोई कंपनी डिविडेंड declare करती है तो share के price मे उछाल आता है तो ज्यादा price पे trend करता है लेकिन dividend मिलने के बाद काफी डाउन हो जाते है share के price क्यूकी लोग dividend लेके share बेच भी देते है ये फाइदा लेते है।
ऐसा जरूरी नही है की जो कंपनी dividend देती है वो ही profit करती है बहुत सारे कंपनी profit अपने Business grow मे भी लगते है जिससे उसके share price बढ़ता है क्यूकी वो अच्छा पेर्फ़ोर्म करती है तो ये सोचना भी आवश्यक नही है की बाकी कंपनी बेकार है।
आप dividend वाले share मे निवेश करके अच्छा खासा regular income बना सकते है जिससे आपको ज्यादा कुछ न करना पड़े।