sahara refund portal

सहारा पोर्टल पर पांच लाख लोगों ने किया रजिस्टर, जानें कैसे वापस मिलेंगे फंसे हुए पैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sahara Refund Portal के जरिए अपनी जमा राशि को वापस पाने का तरीका बिल्कुल आसान है. इसके लिए न तो कोई फीस देनी होगी और न ही किसी एजेंट की मदद लेनी होगी आप घर बेठे online ही Apply करके पैसा वापस प सकते है।

तो आज हम जानेगे की कैसे आप सहारा सहारा समूह (Sahara India) के को-ऑपरेटिव में जमा राशि की वापिस ले सकते है? पिछले 6 दिन मे 5 लाख से अधिक लोगो ने अपना registration कराया है

सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में फंसे निवेशकों के पैसे वापस लौटाने के लिए 18 जुलाई को ‘CRCA-सहारा रिफंड पोर्टल‘ लॉन्च किया गया था.

सहारा इंडिया मे फंसे पैसे को निकले घर बेठे:

इससे पहले सरकार ने कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के भीतर पैसा लौटा दिया जाएगा. यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) को ट्रांसफर करने के निर्देश दिए गए थे

45 दिन में वापस होगा पैसा

Sahara Refund Portal के जरिए पैसों की वापसी बेहद आसान होगी और 45 दिनों में निवेशकों का फंसा हुआ पैसा उनके बैंक खाते में आ जाएगा. इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपको किसी एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि घर बैठ लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर मोबाइल फोन से ही आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

लेकिन कुछ शर्ते है की अगर आपने 22 मार्च, 2022 और 29 मार्च, 2023 के लिए पैसा जमा किया था या बकाया देय था तो ही आप क्‍लेम के लिए रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं. आधार से योग्‍य लोगों की पहचान की जाएगी. साथ ही दावा और अपलोड किए गए दस्‍तावेजों की जांच की जाएगी. अगर सबकुछ सही पाया जाता है तो 45 दिन के भीतर आपको रिफंड दिया जाएगा. साथ SMS के के जरिये जानकारी भी दी जाएगी. 

कौन से दस्‍तावेज होने चाहिए 

  • रिफंड का दावा करने के लिए
  • जमाकर्ता के पास सदस्यता संख्या
  • जमा खाता संख्या
  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • जमा प्रमाण पत्र या पासबुक 
  • पैन कार्ड  और आधार से जुड़ा हुआ अकाउंट होना चाहिए. 

आसान स्टेप में समझें पूरी प्रक्रिया:

सहारा पोर्टल से पैसे निकालने के लिए कैसे आवेदन करे?

  • निवेशक को https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा. 
  • होमपेज खुलने पर इन्वेस्टर ‘जमाकर्ता पंजीकरण’ ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक कर दें.
  • अब नए पेज पर अपना Aadhaar नंबर डालें और रजिर्स्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. 
  • इसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें और OTP प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक कर दें.  
  • ऐसा करने पर आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर दें. 
  • इस तरह आपकी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगा, उसके बाद फिर होमपेज पर आएं. 
  • Login करने के लिए आपको ‘जमाकर्ता लॉगिन’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. 
  • यहां आपको अपने आधार नंबर के आखिरी के चार अंक डालकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. 
  • फिर कैप्चा कोड भरकर ओटीपी प्राप्त करें विकल्प को चुनना होगा, अब मोबाइल पर आए OTP को भरें. 
  • नया पेज खुलने पर आप यहां दिए गए Rules को अच्छी तरह से पढ़ें और ‘मैं सहमत हूं’ पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने Bank का नाम और जन्मतिथि (DOB) दिखेगी, फिर यहां से डिपॉजिट सर्टिफिकेट फॉर्म पर जाएं. 
  • अब क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरना होगा, जिसमें को-ऑपरेटिव सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि दर्ज करें. 
  • आपके द्वारा दर्ज की गई सारी जानकारियां वेरिफाइड होने के बाद पोर्टल पर क्लेम लेटर डाउनलोड कर लें. 
  • इस पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और साइन करें, फिर इसे स्कैन करके अपलोड कर दें. 
  • अपलोड होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त हो जाएगा. 
  • कन्फर्मेंशन मैसेज आने के बाद 45 दिनों में आपके खाते में रिफंड की रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी.

ऐसे आप घर बेठे सहारा रिफ़ंड के लिए अप्लाई कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *