बिना Pan Card की जानकारी से PF withdrawal पे 30% की जगह अब 20% TDS Deduct होगा- New Budget 2023 PF Rule

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप के पैसे PF account मे है और अगर आप TDS के दायरे मे आते है और Pan डीटेल नही दी तो अब 30% की जगह20% TDS Deduct होगा।

PF New Rate in Budget 2023:

हाल ही मे बजेट 2023 आया और PF से जब हम 50000 से ज्यादा का पैसे 5 साल के पहले निकलते है तो 10% TDS Deduct होता है और अगर Pan Detail नही दी तो 30% TDS cut होता था लेकिन अब बिना Pan से पैसे निकालने पे 20% का TDS Deduct होगा।

जब आप जॉब करते है और आपका PF कट होता है और PF account से कोई ठोस कारण जो Income tax मनाए है उसके बिना 50000 से जायद का निकालते हो तो TDS लागू होता है

TDS section 192 A मे इसके बारे मे जानकारी दी गयी है तो ये एक अच्छा बदलाव है। अगर आप अपना TDS नही कटवाना चाहते तो 5 साल पहले PF से पैसे मत Withdrawal कीजिये और करते है तो 50 हज़ार से कम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *