Share Market मे CMP क्या होता है? | CMP Full Form
share market मे share खरीदते वक़्त आपने CMP देख के ही share लिए होगे या तो CMP मे ही share लिए होगे या CMP से कम मे share लिए होगे।
अगर आपको नही पता की CMP क्या होता है तो आज हम, CMP के बारे मे बता देते है।
In This Post
CMP क्या होता है? | What is CMP in Hindi?
CMP का Full Form Current Market Price है। CMP का Full Form से आपको अंदाजा आ गया होगा की Share market मे CMP यानि किसी भी Share का Current market price क्या चल रहा है वो बताता है।
CMP FULL FORM In Stock Market | Current Market Price |
जब भी आप share लेते है तब जो price चल रहा है वो CMP है। CMP Present Price बताता है किसी भी Stock की यानि की न ही वो पहले की price बताता है न ही Future की Price बतत्ता है अभी हल ही मे जो भाव चल रहा है वो CMP है।
किसी भी share का Current Price और आगे के price से आप अंदाजा लगा सकते है की आगे Stock कैसे move करने वाला है। तो CMP एक बहुत ही Impotent है किसी भी share की price को Analysis करने के लिए।
Example:
यहा नीचे आप फोटो मे देख सकते है की उपर जो बड़े अक्षरो मे price लिखा हुआ है- 453.25 रूपय वो है Tata Motars का CMP। और दूसरे लोग अलग अलग Quantity के लिए Bid and Ask order लगा रहे है आप भी अगर कम price मे खरीदना या ज्यादा price मे बेचना चाहते है तो आप भी Limit Order लगा सकते है।
- अब 5 लोग एक ही UPI अकाउंट से कर सकेंगे पेमेंट! जानिए सरकार का नया UPI सर्किल फीचर
- Emergency Fund कितना होना चाहिए?
- Dividend वाले stock का 1 लाख रूपय का Portfolio कैसे बनाए?
- Types of Mutual Funds in India
- इस Share में पिछले दो दिन में दिया है 25% से ज़्यादा Return निवेशक ख़ुश
जरूरी नही है की market price जो चल रहा है उस price पे ही आप share ले अगर आपको कम मे लेना है तो अपना order लगा दो जीतने मे लेना है उतनी price पे अगर उसकी market price आपसे मेच होगी तो आपको share मिल जाएगे।
CMP का यही फ़ायदा होता की हम market की price को track कर सके और सही कीमत का अंदाजा लगा सके।
CMP से आप अपने Portfolio मे कितना profit हुआ कितना loss हुआ वो भी पता लग सकते है और सही समय पे आप change कर सकते है।
CMP को हम market price भी कह सकते है। तो आज आपने CMP के बारे मे जाना Hope आपको post पसंद आई होगी ऐसी ही post के updats के लिए हमारे साथ Social Media मे जुड़े धन्यवाद!
CMP यानि की currant market price। किसी भी स्टॉक का मार्केट मे अभी क्या price चल रहा है उसको CMP कहते है।
CMP का Full form?
CMP का full form currant market price है।
CMP कैसे पता करे?
किसी भी share का CMP जानने के लिए आप Google पे उस share का name और share price लिख के पता कर सकते है।
जैसे की Tata motor share price today।